Advertisement

कोरोना पर लगाम! केवल 111 जिलों में रोजाना 100 से अधिक मामले, रिकवरी दर हुई 96.9 %- स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि हम देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देख रहे हैं.अब देश में केवल 111 जिले ही ऐसे हैं जहां रोजाना नए केस की संख्या 100 से अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि देश में कोरोना रिकवरी दर 96.9 प्रतिशत है.

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. (फाइल फोटो) देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • रोजाना औसतन 18 लाख टेस्टिंग
  • केवल 111 जिलों में रोजाना 100 से अधिक मामले
  • देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 5.5 लाख

देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. ताजा आंकड़े देखकर लगता है कि कोरोना अब काबू में आ रहा है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि हम देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देख रहे हैं.अब देश में केवल 111 जिले ही ऐसे हैं जहां रोजाना नए केस की संख्या 100 से अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि देश में कोरोना रिकवरी दर 96.9 प्रतिशत है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में मौजूदा समय में 5.5 लाख सक्रिय मामले हैं. देश में रोजाना औसतन 18 लाख टेस्टिंग की जा रही है. आज (29 जून,2021) दोपहर तक देश में 33 करोड़ से ज्यादा लोगो को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. जून के महीने में प्रतिदिन औसतन 40 लाख डोज दी गई है. ग्रामीण इलाकों में भी वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ी है. देश में अबतक 14.99 करोड़ महिलाओं को 17.48 करोड़ पुरुषों को वैक्सीन की डोज दी गई है.

अमेरिका से आगे निकला भारत

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि भारत वैक्सीनेशन के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका ने 32 करोड़ डोज देने में 193 दिन का समय लिया था जबकि भारत ने यह 163 दिनों में ही हासिल कर लिया. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अबतक देश में 27.27 करोड़ लोगों वोक्सीन की पहली डोज मिली है वहीं 5.48 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी मिल चुकी है.

Advertisement

भारत में अब चार कोरोना वैक्सीन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीके पॉल ने कहा कि भारत में मॉडर्ना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है. सिप्ला को इसके आयात के अधिकार होंगे. अब भारत में चार वैक्सीन हैं. कोवैक्सीन, कोविशील्ड, स्पूतनिक और मॉडर्ना.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement