Advertisement

Molnupiravir corona medicine: 35 रुपये का एक कैप्सूल-5 दिन का कोर्स, कोरोना ठीक करने वाली दवा के बारे में जानें

कोरोना ठीक करने वाली दवा Molnupiravir अब भारत में आ गई है. हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर ने इस दवा को कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल करने की मंजूरी दी थी. ये दवा अगले हफ्ते से बाजार में मिलने लगेगी.

Molnupiravir को अमेरिकी कंपनी ने बनाया है. (फाइल फोटो-AP) Molnupiravir को अमेरिकी कंपनी ने बनाया है. (फाइल फोटो-AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • भारत की 13 कंपनियां बना रहीं Molnupiravir
  • कोरोना संक्रमित को 24 घंटे में 8 कैप्सूल लेने होंगे

कोरोना वायरस के खिलाफ एक नई दवा भारत में आ गई है. कुछ दिन पहले ही ड्रग्स कंट्रोलर ने एंटी वायरल दवा Molnupiravir के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी थी. इस दवा का इस्तेमाल कोरोना के इलाज में किया जाएगा. इस दवा को भारत की 13 कंपनियां बना रहीं हैं.

Molnupiravir कोरोना के इलाज में काफी कारगर साबित हुई है. ये दवा कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने और मौत होने का खतरा काफी कम कर देगी. इस दवा की एक डोज 200mg की होगी. इसका कोर्स 5 दिन का होगा. 

Advertisement

क्या कीमत होगी इस दवा की?

- इस दवा को भारत स्ट्राइड्स फार्मा, डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, सिप्ला, हीटेरो और ऑप्टीमस जैसी 13 कंपनियां बना रहीं हैं. ये सभी कंपनियां इन्हें अपने ब्रांड नेम से लॉन्च कर रहीं हैं.

- हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज ने इस दवा को 'Molflu' नाम से बाजार में उतारा है. इसके एक कैप्सूल की कीमत 35 रुपये रखी गई है. संक्रमित मरीज को 24 घंटे के अंदर इसकी 8 गोलियां लेनी होंगी. यानी, 5 दिन में 40 गोलियां. इस दवा के 40 कैप्सूल की कीमत 1,400 रुपये होगी. 

ये भी पढ़ें-- Covovax-Corbevax: कोरोना की उन दो वैक्सीन के बारे में जानें, जिन्हें भारत में मिली मंजूरी

क्या ये दवा कोई भी ले सकता है?

- नहीं. बिना डॉक्टरी सलाह के इस दवा को लेना खतरनाक हो सकता है. इसके अलावा अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है या आप गर्भवती हैं तो भी इस दवा को न लें. 

Advertisement

- ये दवा कोरोना के उन मरीजों को दी जाएगी जिनमें गंभीर लक्षण होंगे. हल्के लक्षण वाले या जिनमें कोई लक्षण नहीं है, उन्हें ये दवा न लेने की सलाह दी गई है.

कहां से खरीद सकते हैं ये दवा?

- ये दवा देशभर की फार्मेसी की दुकान पर मिलेगी. डॉ. रेड्डीज के अलावा और दूसरी कंपनियों की भी Molnupiravir दवा आ रही है. ये सभी दवा बाजार में मिलेंगी, जिन्हें डॉक्टरी सलाह पर लिया जा सकता है.

- डॉ. रेड्डीज ने एक बयान जारी कर बताया कि Molflu दवा अगले हफ्ते से देशभर की फार्मेसी की दुकानों पर बिकने लगेगी. हालांकि, ये दवा को अभी उन राज्यों में बेचा जाएगा जहां कोरोना के ज्यादा मामले हैं.

किसने बनाई है ये दवा?

- ये दवा अमेरिकी फार्मा कंपनी Merck's ने बनाई है. अमेरिका के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने हाल ही में इस दवा को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी. अब इस दवा को भारत में भी अनुमति मिल गई है और इसे भारत में भी बनाया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement