Advertisement

न्यूजीलैंड में 102 दिन बाद कोरोना के चार नए केस, ऑकलैंड में लॉकडाउन

प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने मंगलवार को कहा कि अधिकारियों को ऑकलैंड के एक घर में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं. संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चला है. देश में 102 दिन बाृद लोकल ट्रांसमिशन का यह पहला मामला है.

कोरोना टेस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर) कोरोना टेस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

  • 102 दिन बाद लोकल ट्रांसमिशन का पहला मामला
  • ऑकलैंड में तीन दिन के लिए लगाया गया लॉकडाउन

न्यूजीलैंड में 102 दिन बाद कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने मंगलवार को कहा कि अधिकारियों को ऑकलैंड के एक घर में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं. संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चला है. देश में 102 दिन बाद लोकल ट्रांसमिशन का यह पहला मामला है.

Advertisement

प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड को बुधवार आधी रात से शुक्रवार की रात तक तीसरे चरण के अलर्ट स्तर पर रखा जाएगा, जिसका मतलब है कि लोगों को घर पर रहने के लिए कहा जाएगा, जबकि बार और कई अन्य व्यवसाय बंद रहेंगे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि ये तीन दिन हमें स्थिति का आकलन और जानकारी एकत्र करने के लिए समय देगा. हम कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कोशिश करेंगे, जिससे पता चला कि आखिर कोरोना ट्रांसमिशन का यह मामला कैसे सामने आया. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि यह जानकारी प्राप्त करना बहुत मुश्किल होगा.

पीएम जैंसिंडा अर्डर्न ने कहा कि हम सभी को फिर से इस स्थिति में खुद को पाने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन हमने इसके लिए तैयारी भी की थी और एक टीम के रूप में हम पहले भी यह काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि ऑकलैंड में यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. जो लोग वहां रहते हैं और घर जा रहे हैं, उन पर प्रतिबंध नहीं होगा.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पीएम जैंसिंडा अर्डर्न ने कहा कि देश के बाकी हिस्सों को शुक्रवार से दूसरे चरण के स्तर पर रखा जाएगा, जिसका मतलब है कि सामूहिक समारोहों में 100 लोगों की उपस्थिति को सीमित किया जाएगा और लोगों को सामाजिक रूप से एक दूसरे से दूरी बनाने की आवश्यकता होगी.

स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने कहा कि 50 वर्षीय एक व्यक्ति के अंदर कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे. इसके बाद उसका टेस्ट किया गया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके अलावा उसके साथ रह रहे 6 अन्य लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें तीन लोग संक्रमित मिले हैं.

शिक्षा में नुकसान की भरपाई किसी वैक्सीन से नहीं हो सकतीः मनीष सिसोदिया

एशले ब्लूमफील्ड ने कहा कि महत्वपूर्ण बात है कि व्यक्ति के पास विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है. मंगलवार तक न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के 22 एक्टिव मामले थे. यह सभी यात्री थे, जो हाल ही में विदेश से लौटे थे और इन लोगों को बॉर्डर पर क्वारनटीन कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement