Advertisement

कोरोनाः दिल्ली के कालकाजी मंदिर के कपाट आज से 22 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद

कोरोना संक्रमण की रफ्तार को बढ़ते देख दिल्ली के कालकाजी मंदिर के कपाट आज से श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएंगे. इससे पहले ई-पास के जरिए श्रद्धालु यहां आ सकते थे.

दिल्ली का कालकाजी मंदिर (फाइल फोटो) दिल्ली का कालकाजी मंदिर (फाइल फोटो)
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • 22 अप्रैल तक कालकाजी मंदिर बंद रहेगा
  • पहले दर्शन के लिए ई-पास की थी व्यवस्था

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसलिए सोमवार को दिल्ली के कालकाजी मंदिर प्रशासन ने मंदिर के कपाट बंद रखने का फैसला लिया है. प्रशासन ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए श्रीकालकाजी मंदिर के कपाट आज से 22 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएंगे.

अभी नवरात्रि भी चल रही है, इस वजह से मंदिर में भी भीड़ भी रहती है. इसलिए पहले कोरोना महामारी की वजह से ही मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए ई-पास की व्यवस्था की थी. लेकिन अब मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. 

Advertisement

इससे पहले दिल्ली के झंडेवालान मंदिर को भी कोरोना संक्रमण की वजह से अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. झंडेवालान मंदिर के कपाट खुले हैं, लेकिन श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी है. पहले की तरह यहां रोज शाम को आरती भी हो रही है.

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बहुत तेज हो गई है. रफ्तार इतनी तेज है कि पहले पीक की तुलना में अब तीन गुना ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. पहले पीक में 8 हजार तक मामले पहुंचे थे, लेकिन अब हर दिन 25 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस पर चिंता भी जाहिर कर चुके हैं.

दिल्ली में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,462 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 29.74% हो गया है. यानी, हर 100 टेस्ट में से 30 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. रविवार को 161 मौतें भी रिकॉर्ड हुईं. राजधानी में अब तक 8,53,460 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 12,121 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल 74,941 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement