महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय से 'मेरा परिवार मेरी जिम्मेदार' अभियान को लेकर कहा गया कि इस अभियान के तहत कोरोना मरीजों का पता लगाने और इलाज के लिए डोर-टू-डोर सर्वे पर जोर दिया गया है. इससे ट्रांसमिशन के चेन को तोड़ने के लिए लोगों में सुरक्षा उपायों पर जागरुकता बढ़ाने के साथ नागरिकों को शिक्षित किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 61 नए माले सामने आए, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13,110 हो गई. इनमें से एक्टिव मरीज 3,771 हैं, जबकि 9,172 मरीज ठीक हो चुके हैं. हिमाचल में कोरोना से अब तक 141 मौतें हो चुकी हैं.
कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और भीड़ से बचने के लिए सेंट्रल रेलवे ने 24 सितंबर से पहले से मौजदू 355 सेवाओं में अतिरिक्त 68 सेवाओं को जोड़ा है. इस तरह अब कुल 423 स्पेशल सबअर्बन (विशेष उपनगरीय) सेवाएं चालू हैं. साथ ही रेलवे ने यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है, जिसके अंतर्गत यात्रियों को एंट्री/एग्जिट (प्रवेश/निकास) और यात्रा के समय मास्क पहनना जरूरी है. वहीं, स्पेशल सबअर्बन सेवाएं राज्य सरकार द्वारा पहचान किए गए आवश्यक स्टाफ के लिए हैं.
मिजोरम में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1759 हो गया. इनमें से अब तक 1095 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 664 है.
भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86,508 नए मामले सामने आए, जबकि 1129 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. देश में अब कोरोना के कुल मामले 5,732,519 हो गए हैं, वहीं अब तक 91149 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 9,66,382 है, जबकि 46,74,988 लोग रिकवर हो चुके हैं.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, 23 सितंबर को कोरोना जांच के लिए 6,74,36,031 सैंपल लिए गए. इनमें से 11,56,569 सैंपल की जांच हुई.
पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस के 543 मामले सामने आए, जबकि 439 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, वहीं इस बीमारी से 8 और लोगों की मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ ही कोरोना वायरस के 24,227 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, वहीं एक्टिव मरीज 4853 हैं, जबकि 18,893 लोग ठीक हो चुके हैं. पुडुचेरी में कोरोना से अब तक 481 लोगों की मौत हो चुकी है.
मणिपुर में बुधवार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए और 221 मरीज रिकवर हुए, वहीं 2 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 9376 नए मामले हो गए हैं और 7108 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अभी एक्टिव मरीज 2206 हैं और अब तक 62 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 75.81% है.
राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,946 नए मामले सामने आए. राज्य में बुधवार को 1,553 लोग रिकवर हुए, जबकि 15 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना के 1,20,739 मामले हो गए हैं. इनमें से एक्टिव मरीज 18,992 है और 98,986 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 1,382 लोगों की मौत हो चुकी है.
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 7,228 मरीजों की पहचान हुई और 8,291 मरीज रिकवर हुए, जबकि 45 नए संक्रमितों की कोरोना से मौतो हो गई. राज्य में अब तक कोरोना के 6,46,530 मामले की पहचान हो चुकी है और 5,70,667 मरीज रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल आंध्र प्रदेश में एक्टिव मरीज 70,357 हैं और 5,506 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का बुधवार को कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. वे 11 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी. वे 65 साल के थे. दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 5,376 नए मामले सामने आए, जबकि 2,591 मरीज रिकवर हुए. वहीं, राज्य में कोरोना से 20 और लोगों की मौत हो गई. फिलहाल केरल में कोरोना एक्टिव मरीज 42,786 हैं और अब तक 592 लोगों की मौत हो चुकी है.