Advertisement

Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 86,508 नए केस, 1129 मौतें

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 सितंबर 2020, 12:10 AM IST

Coronavirus Latest Updates: भारत में कोरोना वायरस के अब तक 57 लाख से ज्यादा मामलों की पहचान हो चुकी है. इस संक्रमण से 91 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई. दुनिया भर में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में हैं. इसके बावजूद भारत के लिए राहत की बात ये है कि यहां कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा लोग रिकवर हो रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया. ये पहले केंद्रीय मंत्री हैं जिनकी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई. वे 11 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट से दी थी. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.

हाइलाइट्स

  • भारत में अब तक कोरोना के 5,732,518 मामले
  • 23 सितंबर को 86,508 लोग हुए कोरोना संक्रमित
  • कोरोना से अब तक 46,74,987 मरीज हुए रिकवर
  • कोविड-19 से अब तक 91149 लोगों ने गंवाई जान
1:56 PM (4 वर्ष पहले)

'मेरा परिवार मेरी जिम्मेदार' अभियान 

Posted by :- Malaika Imam

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय से 'मेरा परिवार मेरी जिम्मेदार' अभियान को लेकर कहा गया कि इस अभियान के तहत कोरोना मरीजों का पता लगाने और इलाज के लिए डोर-टू-डोर सर्वे पर जोर दिया गया है. इससे ट्रांसमिशन के चेन को तोड़ने के लिए लोगों में सुरक्षा उपायों पर जागरुकता बढ़ाने के साथ नागरिकों को शिक्षित किया जाएगा. 

1:47 PM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल: कोरोना के 3,771 एक्टिव केस

Posted by :- Malaika Imam

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 61 नए माले सामने आए, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13,110 हो गई. इनमें से एक्टिव मरीज 3,771 हैं, जबकि 9,172 मरीज ठीक हो चुके हैं. हिमाचल में कोरोना से अब तक 141 मौतें हो चुकी हैं.

 

12:23 PM (4 वर्ष पहले)

 रेलवे की 423 स्पेशल सबअर्बन सेवाएं चालू 

Posted by :- Malaika Imam

कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और भीड़ से बचने के लिए सेंट्रल रेलवे ने 24 सितंबर से पहले से मौजदू 355 सेवाओं में अतिरिक्त 68 सेवाओं को जोड़ा है. इस तरह अब कुल 423 स्पेशल सबअर्बन (विशेष उपनगरीय) सेवाएं चालू हैं. साथ ही रेलवे ने यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है, जिसके अंतर्गत यात्रियों को एंट्री/एग्जिट (प्रवेश/निकास) और यात्रा के समय मास्क पहनना जरूरी है. वहीं, स्पेशल सबअर्बन सेवाएं राज्य सरकार द्वारा पहचान किए गए आवश्यक स्टाफ के लिए हैं.

10:00 AM (4 वर्ष पहले)

पिछले पांच दिनों से संक्रमितों से ज्यादा रिकवर

Posted by :- Malaika Imam
Advertisement
9:54 AM (4 वर्ष पहले)

मिजोरम में 46 नए मामले

Posted by :- Malaika Imam

मिजोरम में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1759 हो गया. इनमें से अब तक 1095 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 664 है.
 

9:41 AM (4 वर्ष पहले)

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 86,508 नए मामले

Posted by :- Malaika Imam

भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86,508 नए मामले सामने आए, जबकि 1129 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. देश में अब कोरोना के कुल मामले 5,732,519 हो गए हैं, वहीं अब तक 91149 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 9,66,382 है, जबकि 46,74,988 लोग रिकवर हो चुके हैं. 

 

9:30 AM (4 वर्ष पहले)

23 सितंबर को 11,56,569 सैंपल की जांच: ICMR

Posted by :- Malaika Imam

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, 23 सितंबर को कोरोना जांच के लिए 6,74,36,031 सैंपल लिए गए. इनमें से 11,56,569 सैंपल की जांच हुई.

 

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

पुडुचेरी: कोरोना से अब तक 481 मौतें

Posted by :- Malaika Imam

पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस के 543 मामले सामने आए, जबकि 439 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, वहीं इस बीमारी से 8 और लोगों की मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ ही कोरोना वायरस के 24,227 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, वहीं एक्टिव मरीज 4853 हैं, जबकि 18,893 लोग ठीक हो चुके हैं. पुडुचेरी में कोरोना से अब तक 481 लोगों की मौत हो चुकी है.

9:22 AM (4 वर्ष पहले)

मणिपुर में 2206 एक्टिव मरीज

Posted by :- Malaika Imam

मणिपुर में बुधवार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए और 221 मरीज रिकवर हुए, वहीं 2 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 9376 नए मामले हो गए हैं और 7108 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अभी एक्टिव मरीज 2206 हैं और अब तक 62 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 75.81% है.

Advertisement
9:20 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान: 1,20,739 संक्रमित, 1,382 मौतें

Posted by :- Malaika Imam

राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,946 नए मामले सामने आए. राज्य में बुधवार को 1,553 लोग रिकवर हुए, जबकि 15 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना के 1,20,739 मामले हो गए हैं. इनमें से एक्टिव मरीज 18,992 है और 98,986 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 1,382 लोगों की मौत हो चुकी है.

9:19 AM (4 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7,228 नए मामले 

Posted by :- Malaika Imam

आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 7,228 मरीजों की पहचान हुई और 8,291 मरीज रिकवर हुए, जबकि 45 नए संक्रमितों की कोरोना से मौतो हो गई. राज्य में अब तक कोरोना के 6,46,530 मामले की पहचान हो चुकी है और 5,70,667 मरीज रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल आंध्र प्रदेश में एक्टिव मरीज 70,357 हैं और 5,506 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
 

9:17 AM (4 वर्ष पहले)

रेल राज्य मंत्री का कोरोना से निधन

Posted by :- Malaika Imam

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का बुधवार को कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. वे 11 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी. वे 65 साल के थे. दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. 

9:12 AM (4 वर्ष पहले)

केरल में 5,376 नए केस 

Posted by :- Malaika Imam

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 5,376 नए मामले सामने आए, जबकि 2,591 मरीज रिकवर हुए. वहीं, राज्य में कोरोना से 20 और लोगों की मौत हो गई. फिलहाल केरल में कोरोना एक्टिव मरीज 42,786 हैं और अब तक 592 लोगों की मौत हो चुकी है.