
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण ब्यूरोक्रेसी में पहुंच गया है. यहां के 12 से ज्यादा आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सीएम योगी के ऑफिस में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है. उनके प्रमुख सचिव की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इतनी बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद सीएम योगी होम आइसोलेशन में चले गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
ये अधिकारी कोरोना की चपेट में
यूपी सरकार के एक दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारी कोरोना की चपेट में आए हैं. वित्त सचिव संजय कुमार और विशेष सचिव समेत वित्त विभाग के करीब 20 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनके अलावा राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी, कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीना, नगर विकास के एसीएस डॉ. रजनीश दुबे, सीएम ऑफिस के प्रमुख सचिव एसपी गोयल, श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा, उच्च शिक्षा विभाग की एसीएस आराधना शुक्ला, खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रमुख सचिव वीणा कुमारी, सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग और विशेष सचिव प्रशांत शर्मा, मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर अमृत त्रिपाठी और हमीरपुर समेत तीन जिलों के डीएम कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
सीएम ऑफिस तक पहुंचा कोरोना
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. उनके प्रमुख सचिव पीएस गोयल कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उनके अलावा सीएम के सचिव अमित सिंह और ओएसडी अभिषेक कौशिक को भी संक्रमण हुआ है. इनके अलावा सीएम के सरकारी आवास के स्टाफ के भी दो लोग कोरोना के शिकार हुए हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. ये अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, इसलिए मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं"
यूपी में 18 हजार से ज्यादा नए मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को बीते 24 घंटे में यहां 18,021 कोरोना संक्रमित मिले हैं और 85 लोगों की मौत हुई है. जबकि सिर्फ 3,374 लोग ही ठीक हुए हैं. यूपी में अब तक कोरोना के 7,23,582 मामले सामने आ चुके हैं और 9,309 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में फिलहाल 95,980 मरीजों का इलाज चल रहा है.