Advertisement

कोरोना संकट: चीन में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, तेजी से बढ़ी ऑनलाइन बिक्री

चीन में कोरोना वायरस का संकट रुकने के बाद अब सामान्य जीवन पटरी पर लौट रहा है. लोगों की ओर से ऑनलाइन सामान की खरीदने में तेजी आई है.

चीन में तेजी से बढ़ने लगा कारोबार चीन में तेजी से बढ़ने लगा कारोबार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • चीन में सामान्य होने लगे हालात
  • ऑनलाइन सामान खरीद रहे हैं लोग
  • कोरोना की वजह से पड़ा था काम पर फर्क

कोविड-19 महामारी के दौरान संपर्क-रहित ऑनलाइन अर्थतंत्र का विकास चीन में जोरों पर रहा, जिसमें ऑनलाइन लाइव मार्केटिंग को बड़ी लोकप्रियता मिली है. इंटरनेट सेलिब्रिटी, फिल्म सितारे, किसान, उद्यमी, यहां तक कि कुछ गरीबी उन्मूलन क्षेत्रों में सरकारी अधिकारी ऑनलाइन बिक्री में सक्रिय रहे. 

जिनमें फैशन एंकर और युवा उद्यमी ली च्याछी बहुत मशहूर हैं. देश में कामकाज की बहाली के बाद दो महीनों में उन्होंने 3.3 करोड़ चीजों की ऑनलाइन बिक्री की. ली च्याछी ने कहा कि खास दिवस और एक हफ्ते एक दिन की छुट्टी के अलावा, वे रोज तीन से चार घंटे तक ऑनलाइन लाइव मार्केटिंग करते हैं. 

5 फरवरी को कामकाज की बहाली के बाद से लेकर 6 अप्रैल तक दो महीनों में उन्होंने 3.3 करोड़ से अधिक उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री की.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गत वर्ष ली च्याछी और उनकी टीम ने 800 से अधिक ब्रांड वाली कंपनियों की सेवा की और कुल 6.6 करोड़ वस्तुओं की बिक्री की. उन्होंने कहा कि गत वर्ष की तुलना में अभी ऑनलाइन बिक्री में बड़ी तेजी आई है.

इंटरनेट पर ली च्याछी 'बड़े लिपस्टिक भाई' के उपनाम से मशहूर हैं. वे खुद लिपस्टिक खरीदते हैं. उनके घर में 5 हजार लिपस्टिक्स और कंपनी में करीब 4 हजार लिपस्टिक्स उपलब्ध हैं. उनके पास लिपस्टिक की बहुत जानकारी है, हर एक शैली वाली लिपस्टिक का परिचय देने में सक्षम हैं.

ली च्याछी ने दो सहायकों के साथ काम शुरू किया. इसके बाद तीन साल में उनकी टीम में 160 से अधिक सदस्य शामिल हुए. उनके विचार में ऑनलाइन लाइव मार्केटिंग में सफलता की प्राप्ति के लिए पेशेवर जानकारी जरूरी है. उन्होंने वस्त्र, और मेकअप आदि क्षेत्रों में पेशेवर अध्ययन किया. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement