Advertisement

पाकिस्तान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के करीब, 24 घंटे में 613 नए मामले

पाकिस्तान में अब तक कोरोना के 2,72,128 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. फिलहाल 12,116 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 743 रोगियों की हालत नाजुक है.

सिंध में कोरोना के अधिक मामले सिंध में कोरोना के अधिक मामले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • PoK में 2,212 नए मामले
  • बलूचिस्तान में 12,370 कोरोना केस
  • सिंध में कोरोना के 1,26,743 मामले

पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में 613 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 2,90,445 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इस दौरान 11 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 6,201 हो गई है.

मंत्रालय ने कहा कि अब तक 2,72,128 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. फिलहाल 12,116 मरीजों का इलाज जारी है जबकि 743 रोगियों की हालत नाजुक है. सिंध में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 1,26,743 मामले सामने आए हैं.

Advertisement

इसके बाद पंजाब में 95,742, खैबर-पख्तूनख्वा में 35,401, इस्लामाबाद में 15,412, बलूचिस्तान में 12,370, गिलगित-बाल्तिस्तान में 2,565 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,212 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने कहा कि अब तक 2,340,072 लोगों की कोविड-19 जांच की गई है. बीते 24 घंटे में 22,859 लोगों की जांच की गई.

इधर भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 60,091 मरीज ठीक होने के बाद इस घातक वायरस को मात देने वालों की संख्या बुधवार को 20 लाख के पार पहुंच गई. इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 73.64 प्रतिशत हो गई और मृत्यु दर गिरकर 1.91 प्रतिशत हो गई.

कोरोना संकट से देश में गईं 1.9 करोड़ लोगों की नौकरियां, जुलाई में ही 50 लाख बेरोजगार 
 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक 20,37,870 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 6,76,514 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल है, जो कुल मामलों का 24.45 प्रतिशत है. उसने कहा कि मरीजों के ठीक होने की दर बेहतर होने और मृत्यु दर में गिरावट दर्शाती है भारत की रणनीति ने काम किया है.

Advertisement

 

केरल में 103 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, 20 दिन बाद लौटे घर 
 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 64,531 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 27,67,273 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,092 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 52,889 हो गई. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement