Advertisement

कानपुर: जज को हुआ कोरोना तो निजी अस्पताल लेकर गए CMO, दोनों लिफ्ट में फंसे, केस दर्ज

कानपुर के जिला जज को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए जगह नहीं मिली. कानपुर के एक निजी अस्पताल में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव जिला जज इलाज के पहुंचे पर उन्हें इलाज नहीं मिला. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने नारायणा अस्पताल के खिलाफ पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

कानपुर के सीएमओ ने नारायणा हॉस्पिटल पर FIR दर्ज कराई कानपुर के सीएमओ ने नारायणा हॉस्पिटल पर FIR दर्ज कराई
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • कोरोना पॉजिटिव जिला जज को नहीं मिला इलाज
  • निजी अस्पताल के खिलाफ सीएमओ ने दर्ज कराई FIR

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. क्या आम, क्या खास, लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. कानपुर में एक जिला जज को एक निजी अस्पताल में इलाज नहीं मिल पाया. वे नारायणा अस्पताल में बुधवार को इलाज कराने पहुंचे थे.

Advertisement

निजी अस्पताल में नहीं मिला जिला जज को इलाज 

इस पूरे मामले को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने नारायणा अस्पताल के खिलाफ पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि सीएमओ बुधवार सुबह 11 बजे जिला जज को पनकी थाना क्षेत्र में स्थित नारायणा अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए थे. इस दौरान सीएमओ और जिला जज दोनों ही अस्पताल की लिफ्ट में फंस गए. काफी देर तक लिफ्ट में फंसने के बाद किसी तरह बाहर निकले तो अस्पताल प्रशासन की तरफ से उनके पास कोई मिलने तक नहीं आया और न ही अस्पताल प्रशासन की तरफ से उनकी कोई सहायता की गई.

सीएमओ ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर 

इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल में सेवाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया और लापरवाही को बरतने पर नारायणा हॉस्पिटल के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने का आदेश दिया. मौके पर मौजूद कई लोगों ने सीएमओ को बताया कि यहां की स्थिति बेहद खराब है मरीजों को देखने डॉक्टर तक नहीं आते. यहां पर नर्स और कंपाउंडर के भरोसे ही इलाज चल रहा है. 

Advertisement

पुलिस  मामले की जांच में जुटी

कानपुर जनपद के डीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी ने बताया कि जिला जज कोरोना पीड़ित हैं, सीएमओ कानपुर नगर उन्हें नारायणा अस्पताल में भर्ती कराने के लिए साथ लेकर आए थे. अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देखकर दोनों अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की. सीएमओ की तरफ से थाना पनकी पर तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर अभियुक्त को पंजीकृत किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इस मामले में एक डॉक्टर से पूछताछ की है. इधर जिला जज को शहर के चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement