बीते 24 घंटे में 418 मौतें हुई. अब तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या 4,73,105 जिसमें 1,86,514 सक्रिय मामले, 2,71,697 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 14,894 मौतें शामिल.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक गुरुवार दोपहर तक दुनियाभर में कोरोना के कुल 9,431,973 पुष्ट मामले थे जिनमें मरने वालों की तादाद 482,805 तथा इलाज के बाद ठीक होने वाले 4,746,836 थे.