Advertisement

दिल्ली: बाजारों में भीड़ बढ़ी, तो सड़क पर उतरे मेयर, कहा- कहीं होली का रंग बेरंग न हो जाए

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश रविवार को पुरानी दिल्ली के सदर बाजार पहुंचे. वहां लोगों की भीड़ देख उन्होंने लोगों से घर पर ही रहकर होली मनाने की अपील की.

पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • मेयर जय प्रकाश ने की लोगों से अपील
  • बोले- मास्क पहनें, वैक्सीन भी लगवाएं

दिल्ली में कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. उसके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. अभी भी बाजारों में पहले की तरह ही भीड़ नजर आ रही है. रविवार को पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में जब लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश खुद सड़क पर उतर आए. सदर बाजार पहुंचकर मेयर जय प्रकाश ने लोगों से सावधान रहने की अपील की. साथ ही वैक्सीन लगवाने की अपील भी की.

Advertisement

उन्होंने बाजार में आई भीड़ से कहा 'सावधान...सावधान...सावधान! कोरोना पांव पसार रहा है, इसलिए मास्क जरूर लगाएं और वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाएं.'

उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा, "होली का रंग बेरंग न हो जाए, इसलिए घर में रहकर ही होली का त्योहार मनाए. साथ ही वैक्सीन भी लगवाएं ताकि समाज कोरोना से सुरक्षित हो सके. लोगों को ये जानना जरूरी है कि जिस स्पीड से कोरोना की रफ़्तार बढ़ रही है, अगर रफ़्तार नहीं रुकी तो खुला शहर बंद हो सकता है.

पिछले साल इन दिनों में लोग घर में क़ैद थे और आज वैक्सीन आ गई है तो लोग लापरवाही न करें."

स्वास्थ्य मंत्री बोले- घर पर ही मनाएं होली

वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने होली के त्योहार को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा, "देश और दिल्ली में पिछले 15 दिनों में कोरोना वायरस बढ़ते हुए नजर आ रहा है. ऐसे में लोगों से अपील है कि वो अगर भीड़ वाले इलाके में जाएं तो मास्क जरूर पहनें. सभी दिल्ली वालों को होली की शुभकामनाएं, लेकिन साथ ही साथ उनसे अपील भी है कि होली का त्योहार परिवार वालों के साथ घर के अंदर ही मनाएं."

Advertisement

सत्येंद्र जैन ने कहा, "अगर हम कोरोना के नियमों का पालन करेंगे, तो जल्दी से कोरोना से छुटकारा मिल सकता है. अगले साल धूमधाम से होली मना पाएंगे लोगों को फोन या मैसेज करके कहें कि वो घर पर ही होली मनाएं."

दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भीड़ दिखी

रविवार को दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भी घर लौट रहे लोगों की भीड़ नज़र आई. राज्य सरकार की तरफ से अलग-अलग राज्यों से दिल्ली के रेलवे स्टेशन पहुंच रहे लोगों की रैंडम टेस्टिंग भी की जा रही है. 'आजतक' की टीम ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का जायजा भी लिया.

दिल्ली में एक्टिव केस साढ़े 6 हजार के पार

राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम तक 1558 नए केस सामने आए और 10 मरीजों की मौत हुई. इस दौरान 24 घंटे में 91703 कोरोना टेस्ट हुए. राजधानी में एक्टि‍व केसों की संख्या 6625 हो गई है. पूरी दिल्ली में शनिवार को 1506 कंटेनमेंट जोन हैं. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. दिसंबर के बाद यह पहला मौका है, जब दिल्ली में 24 घंटे में 1500 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. होली के पहले इन आंकड़ों ने दिल्ली की चिंता बढ़ा दी है. 

राजधानी में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के डेढ़ हजार से अधिक केस दर्ज हुए. इससे पहले 16 दिसंबर 2020 को एक दिन में 1547 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से होनी वाली मौतों का कुल आंकड़ा 10,987 पहुंच गया है. फिलहाल दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की संख्या 6 हजार 51 पहुंच चुकी है. 29 दिसंबर 2020 के बाद ये सबसे बड़ी संख्या है. उस दौरान दिल्ली में सक्रिय केसों की संख्या 6,122 थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement