Advertisement

कोरोना के कहर से भी नहीं टलेगा राष्ट्रपति चुनाव, ट्रंप बोले- 3 नवंबर अच्छी तारीख

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को नहीं टाला जाएगा. कोरोना वायरस के संकट के बीच इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि चुनाव की तारीख में कोई बदलाव हो सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: PTI) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान
  • 3 नवंबर को ही होगा राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप
कोरोना वायरस से इतर अगर 2020 में दुनिया की किसी बात पर निगाहें हैं तो वह अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव हैं. अमेरिका पर कोरोना का कहर इतना तेज है कि लोगों को चिंता है कि क्या इस बार होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को आगे बढ़ाया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चुनाव उसी तारीख को होंगे और उनका इन्हें आगे बढ़ाने का कोई भी विचार नहीं है.

व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब राष्ट्रपति चुनाव टालने को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी नहीं सोचा कि चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी. चुनाव 3 नवंबर को ही होंगे.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं चुनाव को क्यों आगे बढ़ाउंगा, 3 नवंबर को ही चुनाव होगा. वो अच्छी तारीख है.

कैसे चुना जाता है अमेरिका का राष्ट्रपति? जानें भारत से कितनी अलग है चुनावी प्रक्रिया

गौरतलब है कि दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है, लेकिन अमेरिका में हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं. यहां करीब 10 लाख इस वायरस की चपेट में हैं, जबकि 56 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब होने वाला राष्ट्रपति चुनाव इस बात का रेफरेंडम होगा कि डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के संकट को किस तरह संभाला. अगर लोग उनके एक्शन से खुश होंगे, तो बड़ी संख्या में उन्हें वोट मिल सकते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा कोरोना संकट के बीच भी लॉकडाउन का ऐलान ना करना और लगातार आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के फैसले की अमेरिका में लगातार आलोचना होती रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप का फिर से उम्मीदवार बनना तय है, तो वहीं डेमोक्रेट्स की ओर से जो बिडेन का रास्ता तय होता दिख रहा है. बीते कुछ समय में अमेरिका में चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement