Advertisement

कोविड के मामले में 27 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े, 8 में घटे... जानिए क्या कह रहा एक हफ्ते का ट्रेंड

Coronavirus in India: देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. एक हफ्ते में नए मामलों में 6 फीसदी और मौतों में 32 फीसदी का इजाफा हो गया है. देश में क्या है कोरोना का ट्रेंड? समझें...

देश में 161 दिन बाद संक्रमण दर 6 फीसदी के पार चली गई है. (फाइल फोटो-PTI) देश में 161 दिन बाद संक्रमण दर 6 फीसदी के पार चली गई है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • दिल्ली-महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बढ़ रहे केस
  • ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स बढ़ा रहे संक्रमण

Coronavirus in India: देश में कोरोना का संक्रमण हफ्ते-दर-हफ्ते बढ़ता ही जा रही है. बीते 7 हफ्ते से कोरोना के मामले और मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस हफ्ते सवा लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 300 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 935 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 51 मरीजों की कोविड से मौत भी हुई है. डराने वाली बात ये है कि 161 दिन बाद संक्रमण दर 6% के पार चली गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, अगर पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा रहता है, तो माना जाता है कि संक्रमण बेकाबू है. 

Advertisement

कई दिनों से नए मरीजों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा है, जिससे एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अभी देश में 1.44 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. 24 घंटे में 815 एक्टिव केस बढ़ गए हैं.

तेजी से बढ़ रहे वीकली केस

- देश में कोरोना की रफ्तार किस तेजी से बढ़ रही है? इसे वीकली केस के आंकड़ों से समझा जा सकता है. देश में वीकली केस में 6 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है. वहीं, मौतों की संख्या में 32 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

- आंकड़ों के मुताबिक, 11 से 17 जुलाई के बीच 1.28 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 306 मरीजों की मौत हुई है. जबकि, इससे पहले के हफ्ते यानी 4 से 11 जुलाई के बीच 1.20 लाख मामले सामने आए थे और 231 मरीजों की मौत हुई थी.

Advertisement
  केस मौतें
30 मई से 5 जून 25,586 90
6 जून से 12 जून 48,766 70
13 जून से 19 जून 79,372 102
20 जून से 26 जून 97,573 147
27 जून से 3 जुलाई 1,11,518 203
4 जुलाई से 10 जुलाई 1,20,765 231
11 जुलाई से 17 जुलाई 1,28,205 306

27 राज्यों में बढ़ रहे केस, 8 में घटे

- देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं. वहीं, 8 राज्य ऐसे भी हैं, जहां मामलों में कमी आ रही है.

- स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में 2659, केरल में 2604, तमिलनाडु में 2316, महाराष्ट्र में 2186 और कर्नाटक में 944 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में 498 और उत्तर प्रदेश में 359 केस मिले हैं. 

क्यों बढ़ रहा है संक्रमण?

- कोरोना का संक्रमण बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स को जिम्मेदार माना जा रहा है. देश में अभी ओमिक्रॉन के BA.2, BA.2.38, BA.4 और BA.5 के कारण संक्रमण बढ़ रहा है. 

- इनमें BA.4 और BA.5 काफी ज्यादा संक्रामक है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी भी इसके मामले बेहद कम सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 80 से 85% मामले BA.2 और BA.2.38 के हैं.

Advertisement

- राजधानी दिल्ली में अभी तक BA.4 और BA.5 के बेहद कम मामले सामने आए हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों को अभी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये सब-वैरिएंट्स ज्यादा गंभीर नहीं हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement