Advertisement

Corona death in India: नए केस में गिरावट लेकर डरा रहा मौत का आंकड़ा, 10 दिन में साढ़े 6 हजार से ज्यादा मौतें

Corona death toll in India: देश में कोरोना की रफ्तार भले ही अब कम होने लगी हो लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी डरा रहा है. पिछले 10 दिन में ही कोरोना से 6,654 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से मौतों का आंकड़ा अभी भी थम नहीं रहा है. (फाइल फोटो-AP) कोरोना से मौतों का आंकड़ा अभी भी थम नहीं रहा है. (फाइल फोटो-AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • 24 घंटे में कोरोना से 959 की मौत
  • 24 घंटे में 7% बढ़ा मौत का आंकड़ा

Coronavirus in India: देश में कोरोना के मामलों के साथ संक्रमण दर तेजी से घट रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी डरा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 959 मरीजों की मौत हुई है. इससे एक दिन पहले 893 मरीजों की मौत हुई थी. यानी, 24 घंटे में ही मौतों का आंकड़ा 7.3% बढ़ गया है. 

10 दिन में 6,654 मरीजों की मौत

Advertisement

- स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 10 दिन में कोरोना से 6 हजार 654 मरीजों की मौत हो चुकी है. हर दिन औसतन 650 मरीजों की मौत हुई है. 

- हालांकि, अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि ये मौतें उस समय की हैं जब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे. इसलिए माना जा सकता है कि मौतों के ग्राफ में गिरावट आने में कुछ समय और लग सकता है.

ये भी पढ़ें-- Corona new variant: क्या NeoCoV है खतरनाक कोरोना वैरिएंट? जानिए क्या कहती है स्टडी

इन 10 राज्यों में थम नहीं रहा मौतों का आंकड़ा

- देश के 10 राज्य ऐसे हैं जहां मौतों का आंकड़ा थम नहीं रहा. इन राज्यों में एक हफ्ते में करीब 4 हजार मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा 1,850 मौत केरल में हुई है. वहीं, महाराष्ट्र में 457 लोगों की जान कोरोना से गई है. 

Advertisement

- आंकड़े बताते हैं कि एक हफ्ते में केरल और महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में सबसे ज्यादा 360 मौतें हुई हैं. तमिलनाडु में 326, पश्चिम बंगाल में 245, पंजाब में 236 और दिल्ली में 207 मरीजों की मौत हुई है. 

क्यों बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा?

- हाल ही में दिल्ली के मैक्स अस्पताल में एक स्टडी हुई थी. इसमें सामने आया था कि तीसरी लहर में 60% मौतें उन मरीजों की हो रही है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी या एक ही डोज लिया था. 

- इसके अलावा मौतें उन लोगों की हो रही है जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक, 13 से 25 जनवरी के बीच जितनी मौतें हुईं, उनमें से 64% को वैक्सीन नहीं लगी थी. इसी बीच 438 मरीजों की मौत हुई थी. इनमें से 318 ऐसे थे जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement