Advertisement

राहत की खबरः मुंबई में लगातार तीसरे दिन घटे कोरोना के नए मरीज, रिकवरी रेट भी बढ़ा

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही हैं, वहीं इससे सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में एक मुंबई से राहत की खबर आई है. मुंबई में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मरीजों में कमी आई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है.

मुंबई सबसे संक्रमित शहरों में है. (फाइल फोटो-PTI) मुंबई सबसे संक्रमित शहरों में है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST
  • 24 घंटे में मुंबई में 5,542 मामले, 64 मौतें हुईं
  • तीन दिन से नए मामले घटे, मौतें भी कम हुईं

देश में बढ़ती कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच मुंबई से राहत की खबर आई है. मुंबई के लिए रविवार लगातार तीसरा दिन रहा, जब नए कोरोना संक्रमितों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले कम रही, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही. इसका नतीजा ये रहा कि मुंबई में रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हो गई है. ये राहत की खबर इसलिए भी है, क्योंकि कोरोना की सबसे बुरी मार मुंबई ने ही झेली है और जब देश कोरोना की दूसरी लहर झेल रहा है, ऐसे वक्त में ये आंकड़े थोड़ी राहत देते हैं.

Advertisement

रविवार शाम को जारी बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,542 नए मरीज मिले. इस दौरान 64 मरीजों की मौत भी हुई. 8,478 मरीज ठीक होकर घर लौटे. जबकि, इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को यहां 5,888 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी. उस दिन 8,549 मरीज ठीक हुए थे और 71 ने दम तोड़ा था. वहीं, शुक्रवार (23 अप्रैल) को मुंबई में 7,221 नए मामले सामने आए थे और 9,541 मरीज ठीक हुए थे. उस दिन 72 मरीजों की जान गई थी.

ये आंकड़े बताते हैं कि शुक्रवार से ही मुंबई में रोज मिलने वाले नए कोरोना मरीज कम हो रहे हैं, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. एक राहत की बात ये भी है कि मौतों की संख्या भी कम हो रही है. हालांकि, इतनी मौतें भी नहीं होनी चाहिए थी.

Advertisement

मुंबई ये ये आंकड़े भी राहते देते हैं कि यहां पिछले तीन से रिकवरी रेट बढ़ रहा है. शुक्रवार को मुंबई का रिकवरी रेट 84% था, जो रविवार को बढ़कर 86% हो गया है. वहीं, डबलिंग रेट भी बढ़ा है. शनिवार को मुंबई में केस डबल होने का रेट 54 दिन था, जो रविवार को बढ़कर 58 दिन हो गया.

मुंबई में सोमवार को सभी वैक्सीनेशन सेंटर खुलेंगे
रविवार को बीएमसी ने बताया कि उसे कोविशील्ड के 1.5 लाख डोज मिले हैं और सोमवार को शहर के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाई जाएगी. इसी महीने वैक्सीन की कमी के चलते शहर के 120 में से 75 सेंटर बंद हो गए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement