Advertisement

इमरान खान के मंत्री का बयान- जुलाई तक पाकिस्तान में होंगे 12 लाख कोरोना केस

पाकिस्तान में अब कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो रही है. रोज 6 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं और एक रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई अंत तक यहां 12 लाख से अधिक केस होंगे.

पाकिस्तान में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार पाकिस्तान में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

  • पाकिस्तान में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार
  • जुलाई में 12 लाख तक पहुंच सकते हैं केस

पश्चिम देशों में कहर बरपाने के बाद अब कोरोना वायरस का घातक असर एशियाई देशों में दिख रहा है. भारत में लगातार मामले बढ़ रहे हैं और साथ ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी इसकी चपेट में आ रहा है. लगातार बढ़ते मामलों के बीच इमरान खान की सरकार में मंत्री असद उमर ने बयान दिया है कि जुलाई के अंत तक पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 12 लाख मामले हो सकते हैं. जबकि इसी महीने ये केस बढ़कर तीन लाख तक पहुंच सकते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि अभी पाकिस्तान में करीब एक लाख 40 हजार कोरोना वायरस के केस हैं, जो अगले कुछ दिनों में डेढ़ लाख का आंकड़ा पार कर लेंगे. प्लानिंग मंत्री असद उमर ने बताया कि मुल्क में काफी रफ्तार से ये मामले बढ़ते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में हम लोगों से अपील करेंगे कि नियमों का पालन करें और मास्क जरूर पहनें.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मंत्री के मुताबिक, सरकार ने आदेश जारी करके मास्क पहनने को जरूरी कर दिया है. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी हो सकती है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अब सरकार की कोशिश है कि जिन जगहों पर हॉटस्पॉट बन रहा है, वहां पर स्मार्ट लॉकडाउन लगाया जाए. ताकि अधिक लोगों को परेशानी ना आ पाए. पाकिस्तान में अभी रोज 30 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं, जुलाई के अंत तक पाकिस्तान में एक लाख टेस्ट रोज किए जाएंगे.

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ दिन से पाकिस्तान में 6 हजार से अधिक मामले रोज आ रहे हैं, जो डराने वाले हैं. अभी तक पाकिस्तान में करीब 2600 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है, जबकि 50 हजार से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं. पाकिस्तान में पंजाब और सिंध के इलाके कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement