Advertisement

पाकिस्तान में 900 पार हुए कोरोना वायरस के केस, पैसेंजर ट्रेन पर रोक

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 900 के पार चले गए हैं. यहां अबतक 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पाकिस्तान दुनिया के टॉप 50 देशों में शामिल हो गया है जहां कोरोना का कहर है.

पाकिस्तान में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले (फोटो: PTI) पाकिस्तान में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

  • पाकिस्तान में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी
  • अबतक 900 से अधिक पॉजिटिव केस जर्ज
  • पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेनों पर रोक
दुनिया में ऐसे कम ही देश हैं जो कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचे हैं. भारत की तरह ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार दोपहर तक पाकिस्तान में कोरोना के 900 से अधिक पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं. भारत की तरह ही वहां पर भी अब रेल सर्विस को बंद कर दिया गया है.

मंगलवार को पाकिस्तान सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, रेल सर्विस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पड़ोसी मुल्क ने 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेन पर रोक लगा दी है.

Advertisement

पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. यहां कोरोना के 903 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 6 की मौत हो गई है. इनमें से सबसे अधिक मामले सिंध प्रांत से हैं, यहां पर 394 केस सामने आए हैं. इसके अलावा पंजाब, इस्लामाबाद और बलूचिस्तान में भी केस सामने आए हैं.

इमरान ने किया इनकार तो राज्यों ने लागू किया लॉकडाउन

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते दिनों देश को संबोधित करते हुए कहा था कि वह पूरे मुल्क को लॉकडाउन नहीं कर सकते हैं. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में 25 फीसदी के करीब आबादी गरीबी रेखा से नीचे है, ऐसे में अगर लॉकडाउन होता है तो लोगों को खाना खाने में दिक्कते आएंगी.

कोरोना: इमरान खान बोले- पाकिस्तान में लॉकडाउन नहीं कर सकता, खुद ही घर में रहें

Advertisement

लेकिन जब प्रांतों में मामले बढ़े तो प्रांतीय सरकारों ने अपने स्तर पर लॉकडाउन को लागू किया. अभी तक सिंध और पंजाब सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है, जिसके कारण इमरान सरकार के साथ उनकी ठनी हुई है. इस दौरान लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement