Advertisement

Corona in Parliament: संसद के 28% कर्मचारी पॉजिटिव, लोकसभा-राज्यसभा में नए नियम, जानें सभी अपडेट

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी महीने के आखिरी में बजट सत्र शुरू होना है, लेकिन उससे पहले ही संसद के 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा में कर्मचारियों को नए आदेश जारी किए गए हैं.

लोकसभा के 200 और राज्यसभा के 69 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं. (फाइल फोटो-PTI) लोकसभा के 200 और राज्यसभा के 69 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • नियमित टेस्ट में पॉजिटिव मिले कर्मचारी
  • कर्मचारी-अधिकारी होम आइसोलेशन में

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना का संक्रमण अब संसद तक पहुंच गया है. संसद के 400 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सूत्रों ने बताया कि 4 से 8 जनवरी के बीच रेगुलर टेस्ट के दौरान ये कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. ये चिंता इसलिए और भी बढ़ जाती है क्योंकि कुछ ही दिनों में बजट सत्र भी शुरू होना है. 

Advertisement

संसद में कितने कर्मचारी?

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, संसद के दोनों सदनों में 1 हजार 409 कर्मचारी काम करते हैं. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा सचिवालय के 200, राज्यसभा सचिवालय के 69 और संबद्ध सेवाओं के 133 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. यानी 28% स्टाफ पॉजिटिव है. इसके बाद सचिवालय के सभी कर्मचारियों को एक मैसेज भी भेजा गया है, जिसमें उनसे गाइडलाइन के हिसाब से सावधानी बरतने को कहा गया है.

कौन-कौन हुआ संक्रमित?

- संसद परिसर में कौन-कौन कोरोना संक्रमित हुआ है, उसकी लिस्ट नहीं आई है. अभी तक बस संख्या सामने आई है. 400 से ज्यादा लोगों के पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों के संपर्क में आने वाले कर्मचारी आइसोलेशन में चले गए हैं. कई अधिकारी भी आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ें-- Covid in Delhi: इमरजेंसी में कहां जाएंगे मरीज? दिल्ली के बड़े अस्पतालों में अभी से फुल होने लगे वेंटिलेटर्स

Advertisement

अब आगे क्या होगा?

- राज्यसभाः बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यसभा सचिवालय ने अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या सीमित कर दी है. जारी निर्देशों के मुताबिक, अंडर सेक्रेटरी स्तर से नीचे के करीब 50% कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा गया है. ये कुल स्टाफ का 65% है. राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय करने को कहा है. गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों को ऑफिस आने को मना किया गया है. भीड़भाड़ से बचने के लिए ऑफिस खोलने और बंद करने का समय भी तय कर दिया गया है.

- लोकसभाः यहां भी एक नया निर्देश जारी किया गया है. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, अंडर सेक्रेटरी स्तर से नीचे के 50 फीसदी कर्मचारी रोटेशन में ऑफिस आएंगे. ऐसे कर्मचारियों के ऑफिस आने का फैसला डायरेक्टर लेंगे. इसके अलावा सुबह 10 बजे से साढ़े 10 बजे तक ऑफिस आया जाएगा. इसी तरह जाने का भी एक समय तय कर दिया गया है. 

दिल्ली में रविवार को 17 मौतें, 22751 नए केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. रविवार को दिल्ली में 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई. ये आंकड़ा 13 जून 2021 के बाद सबसे ज्यादा है. रविवार को कोरोना के 22 हजार 751 नए मामले सामने आए. संक्रमण दर भी बढ़कर 24 फीसदी के करीब पहुंच गई. दिल्ली में अभी 60 हजार 733 एक्टिव केसेस हैं. इनमें से 35 हजार 714 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement