Advertisement

महाराष्ट्र: किरीट सौमेया ने सौंपी 26 कोरोना मरीजों की लिस्ट, अस्पताल में लापरवाही का आरोप

महाराष्ट्र देश के उन राज्य में शामिल है, जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस हैं. महाराष्ट्र में कुल केस की संख्या 10 हजार के पार कर पहुंच चुकी है, जिसमें से आधे से अधिक तो मुंबई से हैं.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है कोरोना वायरस का संक्रमण (फोटो: PTI) महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है कोरोना वायरस का संक्रमण (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

  • किरीट सौमेया का सरकार पर आरोप
  • अस्पताल में मरीजों के साथ लापरवाही
कोरोना वायरस महामारी का संकट लगातार देश में बढ़ता जा रहा है. इस बीच महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सौमेया ने राज्य सरकार और मुंबई प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. किरीट सौमेया का दावा है कि मुंबई के नानावती अस्पताल में 26 कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीज हैं, उनके साथ सही बर्ताव और इलाज नहीं किया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

ऐसे में किरीट सौमेया ने बीएमसी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि इनके बारे में सही जानकारी दें. इनका टेस्ट कब हुआ है, क्या ये अभी भी काम कर रहे हैं. इससे जुड़े किरीट सौमेया ने कई सवाल पूछे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के नेता का दावा है कि एक व्हिसल ब्लोअर ने उन्हें ये जानकारी दी है, इसलिए वह राज्य सरकार से सफाई चाहते हैं.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश का ऐसा राज्य है, जहां पर कोरोना वायरस का सबसे अधिक कहर देखने को मिल रहा है. सिर्फ महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 10 हजार के पार चली गई है, जबकि यहां कुल मौत भी 459 हो गई हैं. जो कि किसी भी राज्य में सबसे अधिक हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

मुंबई में ही कई स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिसके कारण लगातार राज्य सरकार और बीएमसी की ओर से सख्ती बरती जा रही है. अगर मुंबई की बात करें तो सिर्फ मुंबई शहर में ही 7000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 200 से अधिक मौत हो चुकी हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी के दौरान अगर कोई व्यक्ति कोरोना संदिग्ध होता है, या उसका टेस्ट होता है तो उसे क्वारनटीन कर दिया जाता है. इस दौरान किसी तरह के संपर्क की इजाजत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement