Advertisement

कोरोना: तमिलनाडु में 24 घंटे में 5,709 नए केस, 121 की गई जान

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 अगस्त 2020, 9:20 PM IST

देश में कोरोना के मामले 27 लाख के पार पहुंच चुके हैं. इस महामारी से अब तक 51,797 लोगों की मौत हुई है, जबकि 19,77,780 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55,079 नए मामले सामने आए और 876 मौतें हुईं. भारत में 6 राज्य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में एक भी व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई है.

7:15 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर में 434 नए कोरोना के मामले आए 

Posted by :- Tirupati Srivastava

आज जम्मू-कश्मीर में 434 नए कोरोना के मामले सामने आए; जम्मू संभाग से 88 और कश्मीर संभाग से 346 मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की कुल संख्या 29,326 हो गई है.
 

 

7:11 PM (4 वर्ष पहले)

केरल में आज 1,758 नए केस आए

Posted by :- Tirupati Srivastava

केरल में आज 1,758 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 16,274 हो गई है, जबकि 31,394 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.
 

 

7:08 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडुः 24 घंटे में 5,709 नए केस आए

Posted by :- Tirupati Srivastava

बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में 5,709 नए कोरोना के केस आए और 121 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,49,654 हो गई है, जिनमें 6,007 मौतें और 53,860 सक्रिय मामले शामिल हैं

5:31 PM (4 वर्ष पहले)

क्या है औसत टेस्ट प्रति सप्ताह? 

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि जुलाई महीने के पहले हफ्ते लगभग 2,30,000 औसत टेस्ट देशभर में होते थे. अब ये संख्या बढ़कर 8,08,000 औसत टेस्ट प्रति सप्ताह हो गई है.

Advertisement
4:25 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में 4336 नए मामले सामने आए 

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4336 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 50242 है. अब तक 1,09,607 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 2,585 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है.

3:43 PM (4 वर्ष पहले)

 वेंटिलेटर के लिए दिए गए 2000 करोड़ः रविशंकर प्रसाद 

Posted by :- Tirupati Srivastava

पीएम केयर्स फंड पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में पीएम केयर्स  फंड से अब 3,100 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जिसमें 2000 करोड़ सिर्फ वेंटिलेटर के लिए दिए गए हैं और 50,000 वेंटिलेटर पीएम केयर्स फंड द्वारा दिए गए पैसे से उपलब्ध कराए गए हैं. 

3:35 PM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल में कोरोना संक्रमित की संख्या चार हजार के पार

Posted by :- Tirupati Srivastava

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केस अब 4,208 हैं, जिसमें 1,314 सक्रिय मामले, 2,835 रिकवर और 17 मौतें शामिल हैं.

3:31 PM (4 वर्ष पहले)

Corona के बिहार में एक दिन में 3200 से ज्यादा मामले!

Posted by :- abhishek bhattacharya

बिहार में 17 अगस्त को कोविड-19 के 3,257 नए मामले सामने आए. इस तरह राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 32,626 हो गई है. राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से यह जानकारी दी गई है. 

 

2:46 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

नगालैंड में 24 घंटे में 577 टेस्ट किए गए, जिनमें से 65 नए मामले सामने आए हैं. 

Advertisement
2:00 PM (4 वर्ष पहले)

24 घंटे में करीब 9 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट

Posted by :- Tirupati Srivastava

भारत ने एक दिन में किए गए कोरोना टेस्ट में एक और रिकॉर्ड बनाया है. एक दिन में करीब 9 लाख (8,99,864) टेस्ट किए गए, ये एक दिन में किए गए सर्वाधिक टेस्ट हैं. इसके बाद अब भारत में कोरोना टेस्ट की कुल संख्या 3,09,41,264 हो गई है.

1:27 PM (4 वर्ष पहले)

प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ने पर रेलवे की सफाई

Posted by :- Mohit Grover

प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ने पर रेलवे की ओर से सफाई दी गई है कि कोरोना संकट के कारण लोग ज्यादा इकट्ठा ना हो, इसलिए ऐसा किया गया है. 

12:23 PM (4 वर्ष पहले)

केरलः नौकाओं को एम्बुलेंस में बदला

Posted by :- Tirupati Srivastava

केरल जल परिवहन विभाग ने अलाप्पुझा में नौकाओं को एम्बुलेंस में बदल दिया है. सतर्कता विंग के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा

, "इस सेवा ने कई कोरोना रोगियों की मदद अस्पतालों तक पहुंचने में की है."

11:34 AM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,239 नए मामले

Posted by :- Tirupati Srivastava

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,239 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 9 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 64,533 हुई, जिसमें 20,339 सक्रिय मामले, 43,779 रिकवर मामले और 362 मौतें शामिल हैं.

10:50 AM (4 वर्ष पहले)

24 घंटे में  8.97 लाख टेस्ट किए गए

Posted by :- Tirupati Srivastava

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए सर्वाधिक 8.97 लाख टेस्ट किए गए. इतनी ज्यादा टेस्टिंग के बाद भी पॉजिटिविटी रेट 8.81% है, जबकि साप्ताहिक राष्ट्रीय औसत 8.84% है. 

Advertisement
10:48 AM (4 वर्ष पहले)

इस हफ्ते आ सकती है सीरो सर्वे की रिपोर्ट

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सीरो सर्वे की रिपोर्ट इस हफ्ते आने की उम्मीद है. पिछली बार हुए सीरो सर्वे में दिल्ली के 22 प्रतिशत से ज़्यादा लोग पॉजिटिव मिले थे. 

10:46 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 लाख के पार

Posted by :- Tirupati Srivastava

देश में कोरोना के मामले 27 लाख के पार पहुंच चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55,079 नए मामले सामने आए और 876 मौतें हुईं. भारत में 6 राज्य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में एक भी व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई है. हालांकि इस महामारी से अब तक  51,797 लोगों की मौत हुई है. जबकि 19,77,780 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.