कोरोना संक्रमित हुए बीजेपी के मंत्री संतोष गोयल की आज जान चली गई. उनकी मौत की खबर से भाजपाइयों में निराशा छाई हुई है. भाजपा नेता आदेश गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. महामारी के दौरान उनके द्वारा जनता के लिए किए गए सेवा कार्य सभी कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करते रहेंगे.
झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण और गंभीर मरीजों के इलाज को लेकर सोरेन सरकार ने तैयारी कर ली है. सीएम हेमंत सोरेन ने जानकारी दी है कि राज्य में इरजेंसी यूज के लिए लगभग 50 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की डोज बांग्लादेश की फार्मा कंपनियों से खरीदने की तैयारी की जा रही है.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एक बार फिर सरकार ने कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया है. अब तीन मई सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसके साथ ही 19 अप्रैल सुबह 5 से 3 मई की सुबह 5 बजे तक संपूर्ण प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जाएगा. पखवाड़े के दौरान सभी कार्यस्थल, बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. यात्रा टिकट दिखाने पर रेल, बस, मेट्रो, हवाई जहाज आदि में यात्रा की सुविधा मिल सकेगी, लेकिन यात्रा से पूर्व 72 घंटे में करवाया गया आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट दिखाना होगा.
झारखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. रोज आने वाले नए केस के आंकड़े अब डराने लगे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 28010 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, वहीं 50 लोगों की मौत हो गई.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एक बार फिर सरकार ने कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया है. अब तीन मई सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसके साथ ही 19 अप्रैल सुबह 5 से 3 मई की सुबह 5 बजे तक संपूर्ण प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जाएगा. पखवाड़े के दौरान सभी कार्यस्थल, बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. यात्रा टिकट दिखाने पर रेल, बस, मेट्रो, हवाई जहाज आदि में यात्रा की सुविधा मिल सकेगी, लेकिन यात्रा से पूर्व 72 घंटे में करवाया गया आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट दिखाना होगा.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. हजारों की तादाद में लोग संक्रमित हो रहे हैं. अकेले राजधानी लखनऊ में आज साढ़े पांच हजार से अधिकर मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यालय में होने वाली किसी भी तरह की गतिविधियों और क्रियाकलापों पर पूर्णता रोक लगा दी है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. लोग अपनी जान गवां रहे हैं. इसी को देखते हुए यूपी की आम आदमी पार्टी ने ये फैसला किया है.
कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश में हालात बदत्तर होते जा रहे हैं. यहां पर पिछले 24 घंटे में 12,248 नए केस सामने आए हैं, वहीं 66 लोगों की जान चली गई. इंंदौर में 1692, भोपाल में 1679, जबलपुर में 787, ग्वालियर में 1024 और उज्जैन में 236 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में एक्टिव केसों की संख्याबढ़कर 68,576 हो गई है. वहीं छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 12,345 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रविवार को राज्य मेंस कोरोना से 170 लोगों की मौत हुई है. वहीं राजधानी रायपुर में 2,524 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों पर भी कोरोना ने अटैक करना शुरू कर दिया है. कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि सहित पुलिस के 20 जवान कोरोना संक्रमित हो गए.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली किराना कमेटी ने बड़ा निर्णय लिया है. अब 19 और 20 अप्रैल को बाजार बंद रखा जाएगा. वहीं बुधवार 21 अप्रैल को रामनवमी पर अवकाश है. इसके बाद 22 अप्रैल को बाजार खुलने की उम्मीद है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात बेकाबू होते देख विभिन्न एसोसिएशन ने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला लिया है. 19, 20 और 21 अप्रैल को प्रतिष्ठानों को पूर्णतया बंद रखा जाएगा. चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के अलावा हाल ही बनी नई एसोसिएशन ने ये फैसला लिया है.
तमिलनाडु में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 10,723 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 42 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. कुल एक्टिव केसों की संख्या 70 हजार 391 पहुंच गई है.
चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोरोना मरीजों के उपचार में कारगर दवाओं की कालाबाजारी भी बढ़ गई है. इसी क्रम में चंडीगढ़ पुलिस ने शहर के ताज होटल में छापा मारा. यहां पुलिस टीम को रेमेडिसविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिली थी. पुलिस ने यहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 8419 नए केस सामने आए हैं, वहीं 28 लोगों की जान चली गई. कोलकाता में पहली बार एक ही दिन में कोरोना 2197 नए मामले सामने आए हैं.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण का खतरा पुलिसकर्मियों पर भी मडराने लगा है. दौसा में आज कोरोना के 191 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 15 पुलिस के जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी जवान पुलिसलाइन में तैनात थे.
देश में कोरोना का कहर जारी है. राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,514 नए मामले सामने आए हैं. जयपुर में 1963 नए केस सामने आए, तो वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से 42 लोगों की जान चली गई. वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 8,479 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 53 लोगों ने अपनी जान गवां दी.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 2630 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, वहीं 12 लोगों की मौत हो गई. देहरादून में 1281, हरिद्वार में 572, नैनीताल में 186, पिथौरागढ़ में 18, उधम सिंह नगर में 161 कोरोना के नए केस मिले हैं.
केरल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी हुई है. यहां पिछले 24 घंटे में 18 हजार 257 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 25 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव रेट 16.77 प्रतिशत पहुंच गई है.
नागपुर में भी कोरोना का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में 7107 नए केस सामने आए हैं, वहीं 85 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वहीं राहत की बात ये भी है कि आज 3987 मरीज ठीक हुए हैं.
कर्नाटक में कोरोना का कहर जारी है. आज कोरोना के 19067 नए केस सामने आए हैं, वहीं 81 लोगों की जान चली गई. राज्य में पॉजिटिव रेट 13.09% पहुंच गया है. बेंगलुरु में 12 हजार 793 नए केस सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटे में नोएडा में कोरोना के रिकार्डतोड़ 700 नए केस सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है. गाजियाबाद में 253 केस आए हैं और 2 की मौत हो चुकी है.
उत्तर रेलवे जीएम आशुतोष गंगाल ने कहा है कि उत्तर रेलवे में 463 कोविड कोच हैं और वे पहले से ही उन राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख चुके हैं जहां इन कोचों को तैनात किया जा सकता है ताकि अगर उन्हें आवश्यकता हो तो वे संपर्क कर सकें.
दिल्ली सरकार ने Indigo, Vistara, Spice Jet और Air Asia के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. महाराष्ट्र से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले सभी यात्रियों की नेगिटिव RT-PCR COVID रिपोर्ट की जांच करने में विफल रहीं ये चार एयरलाइंस.
कोरोना के मद्देनजर, दिल्ली हाई कोर्ट में 19 अप्रैल से सुनवाई के लिए 2021 में दायर केवल अत्यंत जरूरी मामलों ही उठाए जाएंगे. सुनवाई के लिए अभी कोई नियमित / गैर-जरूरी मामला नहीं उठाया जाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) को उनके अधीन राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में कोरोना प्रबंधन के लिए अपने अस्पताल में बेड देने के लिए लिखा है.
टिहरी जिले के नरेंद्र नगर स्थित श्रीदेव सुमन अस्पताल से 20 कोरोना संक्रमित फरार. सभी देश के अलग अलग हिस्सों से हैं. सभी भागे हुए कोरोना संक्रमित लोगों पर मुकदमा दर्ज ,पुलिस ट्रेसिंग में जुटी हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कोविड-19 पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री ने प्रशासन से पूरी संवेदनशीलता के साथ वाराणसी के लोगों की हर संभव सहायता करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का अनुपालन और 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए. प्रधानमंत्री ने ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर पुनः जोर दिया और साथ ही यह भी कहा कि पहली वेव की तरह ही दूसरी वेव से लड़ने के लिए भी सरकार और समाज दोनों का सहयोग जरुरी है.
बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने मैरिज हॉल बुक करने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है और आयोजकों को सुनिश्चित करना चाहिए कि वे उपस्थित लोगों को पास जारी करें.
पिछले 24 घंटे में 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. ये 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं: लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से देशभर में 1501 मौतें हुई हैं. दस राज्यों में नई मौतों का 82.94% है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 419 मौतें हुई हैं, दिल्ली में 167, छत्तीसगढ़ में 158, उत्तर प्रदेश में 120, गुजरात में 97, कर्नाटक में 80, मध्य प्रदेश में 66, पंजाब में 62, तमिलनाडु में 39 और राजस्थान में 37
मौतें हुई हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अगले 2-3 दिनों में यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 6,000 से अधिक उच्च-प्रवाह ऑक्सीजन बेड जोड़ेंगे. राष्ट्रमंडल खेल गांव और कुछ स्कूलों को भी कोविड केंद्रों में बदल दिया जाएगा और राधा सोमी सत्संग ब्यास में कोविड सुविधा फिर से शुरू की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के लगभग 25,000 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में 10,000 बेड हैं, जो कि सेंट्रल गवर्नमेंट के हैं, जिनमें से 1,800 बेड वर्तमान में कोविड के लिए आरक्षित हैं. उन्होंने अनुरोध करता हूं कि गंभीर कोरोना मामलों के मद्देनजर 10,000 बेड के 7,000 आवंटित करें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 24% से बढ़कर 30% हो गई है. ICU बेड 100 से कम बचे हैं और ऑक्सीजन की भी कमी हो गई है. डॉ. हर्षवर्धन से कल और अमित शाह से आज सुबह बिस्तर की कमी के बारे में बात की और उन्हें बताया कि हमें इसकी आवश्यकता है.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोविड 19 टीकाकरण और कोरोना के हालात पर आज शाम 5 बजे समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद शाम 7:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेस होगी.
ग्रेटर नोएडा के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (NIIMS) को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है. NIIMS में कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए 300 बेड उपलब्ध हैं. अस्पताल में 35 नाज़ुक स्तिथि वाले मरीजों के बेड और 16 कैसुअल्टी बेड हैं. 15 अप्रैल से कोरोना मरीजों को भर्ती भी शुरू हो गई है.
राहुल गांधी ने कोविड की स्थिति को देखते हुए ट्वीट कर कहा कि , 'मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं और सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें.'
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और नील नितिक मुकेश कोरोना संक्रमित हुए. वे अभी होम क्वारंटीन में हैं.
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी जिलों के डीएम के साथ आज 11.30 बजे महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. सरकार आज बड़ा फैसला ले सकती है. कल सर्वदलीय बैठक में सभी दलों की राय सुनी गई थी.
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ट्विट कर कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले बाड़ा हिंदू राव को कोविड हॉस्पिटल में तब्दील किया गया है. सेवा शुरू होने से पहले ही आईसीयू बेड फुल किए गए हैं. बड़ी तादात में कोरोना मरीज इलाज करवाने पहुंच रहे हैं. आज से 200 बेड की व्यवस्था शुरू हो रही है इसके साथ ही 10 वेंटीलेटर और 10 आईसीयू की भी सेवा बाड़ा हिंदू राव में मरीजों को मिलेगी.
देश में अभी तक कुल 12,26,22,590 कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई हैं. कल यानी 17 अप्रैल को 26,84,956 खुराकें दी गई हैं.
तेलंगाना में रोजाना 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 5093 मामले सामने आए हैं, 1,555 रिकवरी हुई हैं और 15 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 3,51,424 केस हो चुके हैं. कुल 37,037 एक्टिव केस हैं. अब तक कुल रिकवरी 3,12,563 और 1,824 कुल मौतें हो चुकी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वाराणसी में कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में शीर्ष अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और डॉक्टर शामिल होंगे जो वाराणसी में कोरोना से लड़ने में शामिल हैं.
आज 12 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे प्रेस क्रॉन्फ्रेंस. कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 1501 मौतें दर्ज की गई हैं. सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र (419) में दर्ज की गई और इसके बाद दिल्ली में 167 मौतें हुईं.
भारत में पिछले 24 घंटे में 2,61,500 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिन पांच राज्यों से अधिकतम मामले दर्ज किए हैं, वे हैं: महाराष्ट्र में 67, 123 मामले, उत्तर प्रदेश में 27, 334, दिल्ली में 24, 375 , कर्नाटक में 17, 489 मामले हैं और छत्तीसगढ़ में 16083 नए मामले सामने आए हैं. इन पांच राज्यों से 58.28% मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें अकेले महाराष्ट्र से 25.67% है.
देश में कोरोना महामारी अपने प्रचंड रूप में सामने आती जा रही है. बीते 24 घंटे में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. Worldometer के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 2,60,778 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1495 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.
दिल्ली में आज वीकेंड कर्फ्यू का दूसरा दिन है. कल दिल्ली पुलिस ने 2250 लोगो के चलान काटे हैं, इसके अलावा 247 लोगों को गिरफ्तार किया और 447 लोगों के खिलाफ कोरोना के नियम तोड़ने के आरोप के FIR भी रजिस्टर्ड की है. दिल्ली की सड़कों पर आज भी सख्ती की जा रही है. केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए लोगों को ही बाहर निकलने की इजाजत दी जाएगी या जिनके पास सरकार और पुलिस की तरफ से ई-पास जारी किए गए हैं उन्हें आवागमन की अनुमति होगी.
शहडोल-मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन कमी हो गई है, देर रात लिक्विड ऑक्सीजन टैंक में ऑक्सीजन की कमी के कारण 6 मरीजों की मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने भी ऑक्सीजन की कमी से हुई इन 6 मौतों की पुष्टि कर दी है, डीन ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते अब सिर्फ अति गंभीर मरीजों को ही ऑक्सीजन दी जा रही है.
बंगलुरु में रेमडेसिवर इंजेक्शन का स्टॉक और कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों ने रेमडेसिवर इंजेक्शन का अनाधिकृत स्टॉक कर रखा था और रेमडेसिवर के एक इंजेक्शन को 10,500 रुपये की कीमत पर बेच रहे थे.
पुणे की डेक्कन जिमखाना पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जो कोरोना के RT-PCR टेस्ट की फेक कोरोना रिपोर्ट जारी कर रहे थे. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से बढ़ते टेस्टों के वर्कलोड के कारण इन लोगों ने बहुत से लोगों को जाली रिपोर्ट दे दीं.
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आदेश दिया है कि उन सब दिल्लीवासियों को जो कुंभ मेले से लौट रहे हैं या लौटेंगे उन सबको अनिवार्यतः 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा. इसी तरह का आदेश उड़ीसा की सरकार ने जारी किया है. उड़ीसा सरकार ने आदेश दिया है कि कुंभ से लौटने वालों को प्रदेश में पैर रखने से पहले कोविड टेस्ट (RTPCR) टेस्ट कराना पड़ेगा. इसके अलावा 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा.