Advertisement

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ पर कोरोना की मार, दोनों राज्यों में 12 हजार से ज्यादा नए मामले

aajtak.in | 19 अप्रैल 2021, 12:33 AM IST

Covid-19 Cases in India Live Updates: दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है, देश में लगातार तीन दिन से दो लाख से अधिक नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं, यहां एक ही दिन में 27 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. हरिद्वार कुंभ मेले से लौटे श्रद्धालुओं के कारण कोरोना विस्फोट की आशंका को देखते हुए राज्य सरकारों ने गाइडलाइंस का ऐलान करना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में यूपी के नोएडा में कोरोना के रिकार्डतोड़ 700 नए केस सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

12:33 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना से गई बीजेपी नेता संतोष गोयल की जान 

Posted by :- Dhirendra Kankar

कोरोना संक्रमित हुए बीजेपी के मंत्री संतोष गोयल की आज जान चली गई. उनकी मौत की खबर से भाजपाइयों में निराशा छाई हुई है. भाजपा नेता आदेश गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. महामारी के दौरान उनके द्वारा जनता के लिए किए गए सेवा कार्य सभी कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करते रहेंगे.

12:30 AM (3 वर्ष पहले)

​बांग्लादेश की फार्मा कंपनियों से 50 हजार रेमडेसिविर खरीदेगी सोरेन सरकार

Posted by :- Dhirendra Kankar

झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण और गंभीर मरीजों के इलाज को लेकर सोरेन सरकार ने तैयारी कर ली है. सीएम हेमंत सोरेन ने जानकारी दी है कि राज्य में इरजेंसी यूज के लिए लगभग 50 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की डोज बांग्लादेश की फार्मा कंपनियों से खरीदने की तैयारी की जा रही है. 

12:26 AM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में फिर बढ़ाया गया कर्फ्यू, अब तीन मई तक रहेंगी पाबंदियां   

Posted by :- Dhirendra Kankar

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एक बार फिर सरकार ने कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया है. अब तीन मई सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसके साथ ही 19 अप्रैल सुबह 5 से 3 मई की सुबह 5 बजे तक संपूर्ण प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जाएगा. पखवाड़े के दौरान सभी कार्यस्थल, बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. यात्रा टिकट दिखाने पर रेल, बस, मेट्रो, हवाई जहाज आदि में यात्रा की सुविधा मिल सकेगी, लेकिन यात्रा से पूर्व 72 घंटे में करवाया गया आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट दिखाना होगा.

12:23 AM (3 वर्ष पहले)

झारखंड: कोरोना के 28010 नए केस आए सामने 50 लोगों ने गंवाई जान 

Posted by :- Dhirendra Kankar

झारखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. रोज आने वाले नए केस के आंकड़े अब डराने लगे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 28010 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, वहीं 50 लोगों की मौत हो गई. 

Advertisement
12:21 AM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में फिर बढ़ाया गया कर्फ्यू, अब तीन मई तक रहेंगी पाबंदियां   

Posted by :- Dhirendra Kankar

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एक बार फिर सरकार ने कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया है. अब तीन मई सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसके साथ ही 19 अप्रैल सुबह 5 से 3 मई की सुबह 5 बजे तक संपूर्ण प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जाएगा. पखवाड़े के दौरान सभी कार्यस्थल, बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. यात्रा टिकट दिखाने पर रेल, बस, मेट्रो, हवाई जहाज आदि में यात्रा की सुविधा मिल सकेगी, लेकिन यात्रा से पूर्व 72 घंटे में करवाया गया आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट दिखाना होगा.

12:13 AM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ: AAP ने कोरोना संक्रमण के चलते सभी सामूहिक आयोजन किए रद्द

Posted by :- Dhirendra Kankar

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. हजारों की तादाद में लोग संक्रमित हो रहे हैं. अकेले राजधानी लखनऊ में आज साढ़े पांच हजार से अधिकर मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यालय में होने वाली किसी भी तरह की गतिविधियों और क्रियाकलापों पर पूर्णता रोक लगा दी है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. लोग अपनी जान गवां रहे हैं. इसी को देखते हुए यूपी की आम आदमी पार्टी ने ये फैसला किया है.

11:21 PM (3 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ पर कोरोना की मार, दोनों राज्यों में 12 हजार से ज्यादा नए मामले

Posted by :- Dhirendra Kankar

कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश में हालात बदत्तर होते जा रहे हैं. यहां पर पिछले 24 घंटे में 12,248 नए केस सामने आए हैं, वहीं 66 लोगों की जान चली गई. इंंदौर में 1692, भोपाल में 1679, जबलपुर में 787, ग्वालियर में 1024 और उज्जैन में 236 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में एक्टिव केसों की संख्याबढ़कर 68,576 हो गई है. वहीं छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 12,345 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रविवार को राज्य मेंस कोरोना से 170 लोगों की मौत हुई है. वहीं राजधानी रायपुर में 2,524 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हुई है.

10:52 PM (3 वर्ष पहले)

कानपुर: पुलिस पर कोरोना का कहर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत 20 जवान हुए संक्रमित  

Posted by :- Dhirendra Kankar

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों पर भी कोरोना ने अटैक करना शुरू कर दिया है. कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि सहित पुलिस के 20 जवान कोरोना संक्रमित हो गए. 

9:26 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली: किराना कमेटी का निर्णय, 19,20 अप्रैल को बंद रहेगा बाजार

Posted by :- Dhirendra Kankar

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली किराना कमेटी ने बड़ा निर्णय लिया है. अब 19 और 20 अप्रैल को बाजार बंद रखा जाएगा. वहीं बुधवार 21 अप्रैल को रामनवमी पर अवकाश है. इसके बाद 22 अप्रैल को बाजार खुलने की उम्मीद है. 

Advertisement
8:49 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली: चावड़ी बाजार, हार्डवेयर की दुकानें रहेंगी बंद 

Posted by :- Dhirendra Kankar

राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात बेकाबू होते देख विभिन्न एसोसिएशन ने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला लिया है. 19, 20 और 21 अप्रैल को प्रतिष्ठानों को पूर्णतया बंद रखा जाएगा. चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के अलावा हाल ही बनी नई एसोसिएशन ने ये फैसला लिया है. 
 

8:20 PM (3 वर्ष पहले)

Tamilnadu Corona update: 10,723 नए केस आए सामने, 42 ने गंवाई जान 

Posted by :- Dhirendra Kankar

तमिलनाडु में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 10,723 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 42 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. कुल एक्टिव केसों की संख्या 70 हजार 391 पहुंच गई है. 
 

8:09 PM (3 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रेमेडिसविर की कालाबाजारी करते पांच दबोचे

Posted by :- Dhirendra Kankar

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोरोना मरीजों के उपचार में कारगर दवाओं की कालाबाजारी भी बढ़ गई है. इसी क्रम में चंडीगढ़ पुलिस ने शहर के ताज होटल में छापा मारा. यहां पुलिस टीम को रेमेडिसविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिली थी. पुलिस ने यहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. 

7:57 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 8419 नए मामले, 28 लोगों की मौत

Posted by :- Dhirendra Kankar

पश्चिम बंगाल में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 8419 नए केस सामने आए हैं, वहीं 28 लोगों की जान चली गई. कोलकाता में पहली बार एक ही दिन में कोरोना 2197 नए मामले सामने आए हैं.

7:35 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में पुलिस पर कोरोना का खतरा, 15 जवान हुए संक्रमित 

Posted by :- Dhirendra Kankar

राजस्थान में कोरोना संक्रमण का खतरा पुलिसकर्मियों पर भी मडराने लगा है. दौसा में आज कोरोना के 191 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 15 पुलिस के जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी जवान पुलिसलाइन में तैनात थे. 

Advertisement
7:10 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में 10514 नए मामले, मुंबई में सामने आए 8479 केस

Posted by :- Dhirendra Kankar

देश में कोरोना का कहर जारी है. राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,514 नए मामले सामने आए हैं. जयपुर में 1963 नए केस सामने आए, तो वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से 42 लोगों की जान चली गई. वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 8,479 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 53 लोगों ने अपनी जान गवां दी.

7:06 PM (3 वर्ष पहले)

Uttarakhand Covid Update: 2630 नए केस आए सामने, 12 की मौत 

Posted by :- Dhirendra Kankar

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 2630 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, वहीं 12 लोगों की मौत हो गई. देहरादून में 1281, हरिद्वार में 572, नैनीताल में 186, पिथौरागढ़ में 18, उधम सिंह नगर में 161 कोरोना के नए केस मिले हैं. 

6:49 PM (3 वर्ष पहले)

केरल: जारी है कोरोना का कहर, 18,257 नए केस, 25 मौत

Posted by :- Dhirendra Kankar

केरल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी हुई है. यहां पिछले 24 घंटे में 18 हजार 257 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 25 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव रेट 16.77 प्रतिशत पहुंच गई है. 

6:46 PM (3 वर्ष पहले)

नागपुर में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 85 लोगों की मौत, 7107 नए केस आए सामने

Posted by :- Dhirendra Kankar

नागपुर में भी कोरोना का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में 7107 नए केस सामने आए हैं, वहीं 85 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वहीं राहत की बात ये भी है कि आज 3987 मरीज ठीक हुए हैं. 

6:44 PM (3 वर्ष पहले)

कर्नाटक में सामने आए 19067 नए केस, 81 ने गंवाई जान

Posted by :- Dhirendra Kankar

कर्नाटक में कोरोना का कहर जारी है. आज कोरोना के 19067 नए केस सामने आए हैं, वहीं 81 लोगों की जान चली गई. राज्य में पॉजिटिव रेट 13.09% पहुंच गया है. बेंगलुरु में 12 हजार 793 नए केस सामने आए हैं. 

Advertisement
5:57 PM (3 वर्ष पहले)

Noida Covid Update: 700 नए केस

Posted by :- Pooja Saha


पिछले 24 घंटे में नोएडा में कोरोना के रिकार्डतोड़ 700 नए केस सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है. गाजियाबाद में 253 केस आए हैं और 2 की मौत हो चुकी है.

5:06 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तर रेलवे में है 463 कोविड कोच

Posted by :- Pooja Saha

उत्तर रेलवे जीएम आशुतोष गंगाल ने कहा है कि उत्तर रेलवे में 463 कोविड कोच हैं और वे पहले से ही उन राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख चुके हैं जहां इन कोचों को तैनात किया जा सकता है ताकि अगर उन्हें आवश्यकता हो तो वे संपर्क कर सकें.

4:49 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली सरकार ने इन 4 Airlines के खिलाफ लिया एक्शन

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली सरकार ने Indigo, Vistara, Spice Jet और Air Asia के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. महाराष्ट्र से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले सभी यात्रियों की नेगिटिव RT-PCR COVID रिपोर्ट की जांच करने में विफल रहीं ये चार एयरलाइंस.

 

3:37 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi: हाई कोर्ट में फिलहाल जरूरी मामलों की ही होगी सुनवाई

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के मद्देनजर, दिल्ली हाई कोर्ट में 19 अप्रैल से सुनवाई के लिए 2021 में दायर केवल अत्यंत जरूरी मामलों ही उठाए जाएंगे. सुनवाई के लिए अभी कोई नियमित / गैर-जरूरी मामला नहीं उठाया जाएगा.

 

2:26 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना प्रबंधन के लिए अस्पताल में बेड देने का आग्रह: भारत सरकार

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) को उनके अधीन राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में कोरोना प्रबंधन के लिए अपने अस्पताल में बेड देने के लिए लिखा है.

Advertisement
2:17 PM (3 वर्ष पहले)

Tihri:अस्पताल से 20 कोरोना संक्रमित फरार

Posted by :- Pooja Saha

टिहरी जिले के नरेंद्र नगर स्थित श्रीदेव सुमन अस्पताल से 20 कोरोना संक्रमित फरार. सभी देश के अलग अलग हिस्सों से हैं. सभी भागे हुए कोरोना संक्रमित लोगों पर मुकदमा दर्ज  ,पुलिस ट्रेसिंग में जुटी हुई है.

1:30 PM (3 वर्ष पहले)

PM ने वाराणसी में कोरोना पर की बैठक, कही ये बात

Posted by :- Pooja Saha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कोविड-19 पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री ने प्रशासन से पूरी संवेदनशीलता के साथ वाराणसी के लोगों की हर संभव सहायता करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का अनुपालन और 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए. प्रधानमंत्री ने ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर पुनः जोर दिया और साथ ही यह भी कहा कि पहली वेव की तरह ही दूसरी वेव से लड़ने के लिए भी सरकार और समाज दोनों का सहयोग जरुरी है.

1:22 PM (3 वर्ष पहले)

Karnataka: मैरिज हॉल बुकिंग से पहले जिला प्रशासन की अनुमति अनिवार्य

Posted by :- Pooja Saha

बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने मैरिज हॉल बुक करने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है और आयोजकों को सुनिश्चित करना चाहिए कि वे उपस्थित लोगों को पास जारी करें.

1:20 PM (3 वर्ष पहले)

इन 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत नहीं

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. ये 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं: लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश.

1:17 PM (3 वर्ष पहले)

83% मौत के नए मामले 10 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में कोरोना से देशभर में 1501 मौतें हुई हैं. दस राज्यों में नई मौतों का 82.94% है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 419 मौतें हुई हैं, दिल्ली में 167, छत्तीसगढ़ में 158, उत्तर प्रदेश में 120, गुजरात में 97, कर्नाटक में 80, मध्य प्रदेश में 66, पंजाब में 62, तमिलनाडु में 39 और राजस्थान में 37

83% New Deaths from 10 States

मौतें हुई हैं.

 

Advertisement
12:50 PM (3 वर्ष पहले)

केजरीवाल ने ऑक्सीजन बेड्स जोड़ने पर कही ये बात

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अगले 2-3 दिनों में यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 6,000 से अधिक उच्च-प्रवाह ऑक्सीजन बेड जोड़ेंगे. राष्ट्रमंडल खेल गांव और कुछ स्कूलों को भी कोविड केंद्रों में बदल दिया जाएगा और राधा सोमी सत्संग ब्यास में कोविड सुविधा फिर से शुरू की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के लगभग 25,000 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में 10,000 बेड हैं, जो कि सेंट्रल गवर्नमेंट के हैं, जिनमें से 1,800 बेड वर्तमान में कोविड के लिए आरक्षित हैं. उन्होंने अनुरोध करता हूं कि गंभीर कोरोना मामलों के मद्देनजर 10,000 बेड के 7,000 आवंटित करें.

12:18 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi:100 से कम ICU बेड और ऑक्सीजन की भी कमी

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 24% से बढ़कर 30% हो गई है. ICU बेड 100 से कम  बचे हैं और ऑक्सीजन की भी कमी हो गई है. डॉ. हर्षवर्धन से कल और अमित शाह से आज सुबह बिस्‍तर की कमी के बारे में बात की और उन्‍हें बताया कि हमें इसकी आवश्‍यकता है.

11:52 AM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan: CM की शाम 5 बजे समीक्षा बैठक

Posted by :- Pooja Saha


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोविड 19 टीकाकरण और कोरोना के हालात पर आज शाम 5 बजे समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद शाम 7:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेस होगी.

11:37 AM (3 वर्ष पहले)

GREATER NOIDA - NIIMS बना कोविड अस्पताल

Posted by :- Pooja Saha

ग्रेटर नोएडा के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (NIIMS) को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है. NIIMS में कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए 300 बेड उपलब्ध हैं. अस्पताल में 35 नाज़ुक स्तिथि वाले मरीजों के बेड और 16 कैसुअल्टी बेड हैं. 15 अप्रैल से कोरोना मरीजों को भर्ती भी शुरू हो गई है.

11:35 AM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को किया स्थगित

Posted by :- Pooja Saha

राहुल गांधी ने कोविड की स्थिति को देखते हुए ट्वीट कर कहा कि , 'मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं और सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें.'

 

Advertisement
11:32 AM (3 वर्ष पहले)

अर्जुन रामपाल और नील नितिक मुकेश कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha


बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और नील नितिक मुकेश कोरोना संक्रमित हुए. वे अभी होम क्वारंटीन में हैं.

11:00 AM (3 वर्ष पहले)

BIHAR: कोरोना पर आज CM की बैठक

Posted by :- Pooja Saha

 

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी जिलों के डीएम के साथ आज 11.30 बजे महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. सरकार आज बड़ा फैसला ले सकती है. कल सर्वदलीय बैठक में सभी दलों की राय सुनी गई थी.

10:48 AM (3 वर्ष पहले)

Uttarakhand: कक्षा 10 की परीक्षाएं रद्द, 12 वीं की हुई स्थगित

Posted by :- Pooja Saha

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ट्विट कर कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

 

10:45 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi: बाड़ा हिंदू राव बना कोविड अस्पताल

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले बाड़ा हिंदू राव को कोविड हॉस्पिटल में तब्दील किया गया है. सेवा शुरू होने से पहले ही आईसीयू बेड फुल किए गए हैं. बड़ी तादात में कोरोना मरीज इलाज करवाने पहुंच रहे हैं. आज से 200 बेड की व्यवस्था शुरू हो रही है इसके साथ ही 10 वेंटीलेटर और 10 आईसीयू की भी सेवा बाड़ा हिंदू राव में मरीजों को मिलेगी.

10:37 AM (3 वर्ष पहले)

Vaccination in India: 12 करोड़ 26 लाख के ऊपर टीके लगे

Posted by :- Pooja Saha

देश में अभी तक कुल 12,26,22,590 कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई हैं. कल यानी 17 अप्रैल को 26,84,956  खुराकें दी गई हैं.

Advertisement
10:08 AM (3 वर्ष पहले)

Telangana Corona: 5093 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

तेलंगाना में रोजाना 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 5093 मामले सामने आए हैं, 1,555 रिकवरी हुई हैं और 15 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 3,51,424 केस हो चुके हैं. कुल 37,037 एक्टिव केस हैं. अब तक कुल रिकवरी 3,12,563 और 1,824 कुल मौतें हो चुकी हैं.

 

9:58 AM (3 वर्ष पहले)

Varanasi Corona: PM आज करेंगे कोरोना पर समीक्षा बैठक

Posted by :- Pooja Saha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वाराणसी में कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे.  बैठक में शीर्ष अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और डॉक्टर शामिल होंगे जो वाराणसी में कोरोना से लड़ने में शामिल हैं.

9:47 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi Corona: 12 बजे केजरीवाल करेंगे प्रेस क्रॉन्फ्रेंस

Posted by :- Pooja Saha

आज 12 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे प्रेस क्रॉन्फ्रेंस. कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा.

9:41 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Death: 1501 मौतें दर्ज की गईं

Posted by :- Pooja Saha


पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 1501 मौतें दर्ज की गई हैं. सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र (419) में दर्ज की गई और इसके बाद दिल्ली में 167 मौतें हुईं.

9:35 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Cases in India: 2,61,500 नए मामले, 1501 मौतें

Posted by :- Pooja Saha


भारत में पिछले 24 घंटे में 2,61,500 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिन पांच राज्यों से अधिकतम मामले दर्ज किए हैं, वे हैं: महाराष्ट्र में 67, 123 मामले, उत्तर प्रदेश में 27, 334, दिल्ली में 24, 375 , कर्नाटक में 17, 489 मामले हैं और छत्तीसगढ़ में 16083 नए मामले सामने आए हैं. इन पांच राज्यों से 58.28% मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें अकेले महाराष्ट्र से 25.67% है.

Advertisement
8:55 AM (3 वर्ष पहले)

प्रचंड होता कोरोना: पिछले 24 घंटे में 2.60 लाख मामले, 1495 की मौत

Posted by :- Shayam Singh

देश में कोरोना महामारी अपने प्रचंड रूप में सामने आती जा रही है. बीते 24 घंटे में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. Worldometer के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 2,60,778 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1495 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

8:47 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली: वीकेंड कर्फ्यू में बाहर आने वाले 2250 लोगों के कटे चलान, 247 लोग हुए अरेस्ट

Posted by :- Shayam Singh

दिल्ली में आज वीकेंड कर्फ्यू का दूसरा दिन है. कल दिल्ली पुलिस ने 2250 लोगो के चलान काटे हैं, इसके अलावा 247 लोगों को गिरफ्तार किया और 447 लोगों के खिलाफ कोरोना के नियम तोड़ने के आरोप के FIR भी रजिस्टर्ड की है. दिल्ली की सड़कों पर आज भी सख्ती की जा रही है. केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए लोगों को ही बाहर निकलने की इजाजत दी जाएगी या जिनके पास सरकार और पुलिस की तरफ से ई-पास जारी किए गए हैं उन्हें आवागमन की अनुमति होगी.

8:27 AM (3 वर्ष पहले)

शहडोल-मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी, 6 मरीजों ने दम तोड़ा

Posted by :- Shayam Singh

शहडोल-मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन कमी हो गई है, देर रात लिक्विड ऑक्सीजन टैंक में ऑक्सीजन की कमी के कारण 6 मरीजों की मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने भी ऑक्सीजन की कमी से हुई इन 6 मौतों की पुष्टि कर दी है, डीन ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते अब सिर्फ अति गंभीर मरीजों को ही ऑक्सीजन दी जा रही है.

8:16 AM (3 वर्ष पहले)

बंगलुरु: रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 3 लोग गिरफ्तार

Posted by :- Shayam Singh

बंगलुरु में रेमडेसिवर इंजेक्शन का स्टॉक और कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों ने रेमडेसिवर इंजेक्शन का अनाधिकृत स्टॉक कर रखा था और रेमडेसिवर के एक इंजेक्शन को 10,500 रुपये की कीमत पर बेच रहे थे.

7:59 AM (3 वर्ष पहले)

पुणे: वर्कलोड होने की वजह से दे रहे थे फेक कोरोना रिपोर्ट, पुलिस ने किया 2 को अरेस्ट

Posted by :- Shayam Singh

पुणे की डेक्कन जिमखाना पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जो कोरोना के RT-PCR टेस्ट की फेक कोरोना रिपोर्ट जारी कर रहे थे. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से बढ़ते टेस्टों के वर्कलोड के कारण इन लोगों ने बहुत से लोगों को जाली रिपोर्ट दे दीं.

Advertisement
7:47 AM (3 वर्ष पहले)

कुंभ से लौटने वालों को दिल्ली, उड़ीसा में रहना पड़ेगा 14 दिन होम क्वारंटाइन

Posted by :- Shayam Singh

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आदेश दिया है कि उन सब दिल्लीवासियों को जो कुंभ मेले से लौट रहे हैं या लौटेंगे उन सबको अनिवार्यतः 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा. इसी तरह का आदेश उड़ीसा की सरकार ने जारी किया है. उड़ीसा सरकार ने आदेश दिया है कि कुंभ से लौटने वालों को प्रदेश में पैर रखने से पहले कोविड टेस्ट (RTPCR) टेस्ट कराना पड़ेगा. इसके अलावा 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा.