Advertisement

Coronavirus Updates: गुजरात में 12 हजार से ज्यादा नए मामले, मिजोरम में 6 दिन का लॉकडाउन

aajtak.in | 21 अप्रैल 2021, 12:25 AM IST

Covid-19 Cases in India: देश में कोरोना वायरस ने खतरनाक रुप ले लिया है. रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कई राज्यों में स्थिति चिंताजनक हो चुकी है. कहीं पर ऑक्सीजन के लिए मारामारी है तो कही पर बेड की शॉर्टेज हो है. देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल, एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. वहीं, राजस्थान में भी 3 मई तक सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,761 लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं, देश में करीब 2 लाख 59 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, नए मामलों का ये आंकड़ा कल के मुकाबले कम है. कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

12:23 AM (3 वर्ष पहले)

मिजोरम में 6 दिन का लॉकडाउन

Posted by :- Naveen Rai

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मिजोरम में 20 अप्रैल से 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. राज्य में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा. राज्य में 26 अप्रैल की सुबह चार बजे तक गैर जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य चीजों पर पाबंदी रहेगी.

11:15 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

Posted by :- Naveen Rai

पीएम मोदी ने मंगलवार की रात 8:45 बजे देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई अहम बातें कहीं. पीएम मोदी ने कोरोना से मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति दुख जाहिर किया. साथ ही उन्होंने कोरोना योद्धाओं की तारीफ भी की. उन्होंने राज्यों को नसीहत दी कि देश को लॉकडाउन से बचाना है. राज्य लॉकडाउन को अंतिम विकल्प मानें. इसके अलावा पीएम मोदी ने बच्चों से अपील की कि वो अपने घरों में ऐसा माहौल बनाएं कि लोग बिना कारण घरों से बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि बच्चों की जिद कोरोना से जंग  में काफी अहम साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य श्रमिकों को इस बात का भरोसा दिलाएं कि वो जहां हैं वहीं रहें. उन्हें उनके मौजूदा इलाके में वैक्सीन भी मिलेगी और उनका काम भी नहीं रुकेगा. इससे मजदूरों का पलायन रुकेगा. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर तूफान की तरह आई है. हम हौसले और तैयारियों से कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की जान बचाने के साथ ही जीविका बचाने का भी प्रयास जारी है. राज्यों में बढ़ी ऑक्सीजन की डिमांड को पूरा करने की हर संभव कोशिश की जा रही है.

10:28 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात में पहली बार सामने आए 12 हजार से ज्यादा मामले

Posted by :- Naveen Rai

गुजरात मे कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां बीते 24 घंटे में पहली बार कोरोना के 12 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में गुजरात में COVID-19 के 12,206 मामले सामने आए हैं. 4,339 लोग डिस्चार्ज हुए और 121 लोगों की मौत हुई है. गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या 76,500 है.

कुल मामले: 4,28,178
कुल डिस्चार्ज: 3,46,063
सक्रिय मामले: 76,500
कुल मृत्यु: 5,615
कुल टीकाकरण: 1,05,90,594

 

7:53 PM (3 वर्ष पहले)

ऑक्सीजन की किल्लत: प्रियंका गांधी का केंद्र पर निशाना

Posted by :- Naveen Rai

देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी की शिकायत को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है· उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ''भारत में रोजाना 7500 मेट्रिक टन ऑक्सीन का उत्पादन होता है. हम दुनिया के बड़े उत्पादकों में से एक हैं. देश में ऑक्सीजन की किल्लत ट्रांसपोर्ट के लिए लॉजिस्टिक की कमी की वजह से हैं. सरकार फेल हो चुकी है.  जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर का आना तय था तो फिर सरकार ने इसके लिए उपाय क्यों नहीं किए? ऐसा करने के लिए समय था. अब भी ज्यादा देर नहीं हुई है. भगवान के लिए मोदी जी अब ऐसा करिए. अपने सभी स्रोत का इस्तेमाल करिए और जहां ऑक्सीजन की जरूरत हो वहां सप्लाई भेजिए. लोग मर रहे हैं, हर जान की कीमत है.''

Advertisement
7:37 PM (3 वर्ष पहले)

सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत

Posted by :- Naveen Rai

राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत है. असप्ताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यहां केवल  6000 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन ही बचा है. जिस तरह से ऑक्सीजन की खपत है, उस लिहाज से ऑक्सीन रात एक बजे तक ही चल पाएगा. ऐसे में जल्द से जल्द ऑक्सीजन की सप्लाई की जरूरत है.

7:17 PM (3 वर्ष पहले)

UP: होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

Posted by :- Naveen Rai

उत्तर प्रदेश में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए राज्य सरकार की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यूपी सरकार की तरफ से ट्वीट में कहा गया है कि,'' होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग अगर चिकित्सक की सलाह लेना चाहते हैं तो वह हेल्पलाइन नंबर 18001805146 पर सम्पर्क कर सकते हैं.: ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद''

7:01 PM (3 वर्ष पहले)

सख्त लॉकडाउन की ओर महाराष्ट्र, ऐलान जल्द

Posted by :- Naveen Rai

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में पाबंदियां और बढ़ने वाली हैं. राज्य के  स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि सूबे की कैबिनेट ने सख्त लॉकडाउन की सिफारिश की है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव है. ऐसे में सख्त लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इस समय की जरूरत यही है कि सूबे में सख्त लॉकडाउन लागू हो.

6:31 PM (3 वर्ष पहले)

जम्मू कश्मीर में एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक मामले

Posted by :- Naveen Rai

जम्मू कश्मीर में एक दिन में अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा आज सामने आया है. बीते 24 घंटे में जम्मू कश्मीर में कोरोना के 2030 मामले सामने आए हैं. जम्मू में बीते 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हुई है जबकि कश्मीर में 3 लोगों की कोरोना से जान गई है. सबसे ज्यादा नए मामले श्रीनगर में सामने आए हैं. यहां 647 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

5:04 PM (3 वर्ष पहले)

गुरुग्राम: शीतला मंदिर बंद करना का आदेश सरकार ने लिया वापस

Posted by :- Ayushi Tyagi

गुरुग्राम में शीतला मंदिर बंद करने का आदेश सरकार ने लिया वापस लिए. लेकिन, हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के लिए जारी की गई गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है.

Advertisement
4:04 PM (3 वर्ष पहले)

Lockdown: झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन

Posted by :- Ayushi Tyagi

झारखंड में कोरोना के मामलों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. राज्य में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल 2021 तक लॉकडाउन लागू रहेगा. 

3:52 PM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus Lockdown: कश्मीर में नहीं लगेगा लॉकडाउन

Posted by :- Ayushi Tyagi

कश्मीर के डिविजनल आयुक्त ने कहा की घाटी में फिलहाल कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. हम आर्थिक सहित सभी स्थिति को देख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर स्थिति बिगड़ती है, तो हम उचित निर्णय लेंगे.

3:22 PM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus Update: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Ayushi Tyagi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी पुष्टी भी की है. उन्होंने लिखा की हल्के लक्षणों के साथ वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जो लोग भी उनके कॉन्टेक्ट में आए हों वो सभी सारे सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करें.

 

 

2:44 PM (3 वर्ष पहले)

नोएडा: राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर कोरोना संक्रमित

Posted by :- Ayushi Tyagi

नोएडा से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. हालांकि, उनमें अभी कोरोना के  हल्के लक्षण है. उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की है.  फिलहाल,  डॉक्टरों  की सलाह पर खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. बता दें कि सुरेंद्र सिंह नागर बीजेपी से राज्य सभा सांसद हैं. साथ ही नोएडा से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.

2:37 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi Coronavirus Death: कोरोना वायरस से एक दिन में 240 लोगों की मौत

Posted by :- Ayushi Tyagi

दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस के कारण स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. नए मामलों के साथ ही मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 240 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement
1:35 PM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus beds: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड्स

Posted by :- Ayushi Tyagi

दिल्ली सरकार ने कुछ सरकारी अस्पतालों में अगले 4 से 5 दिनों में 2700 बेड्स बढ़ाने का ऐलान किया है. इन अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड्स 

1. बुराडी हॉस्पिटल- 320 बेड्स से बढ़ाकर 800 किए गए हैं.
2. अंबेडकर नगर हॉस्पिटल- 200 बेड्स से बढ़ाकर 600 बेड्स होंगे.
3. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल- 250 से बढ़ाकर 750 बेड्स जुड़ेंगे.
4. आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल- 150 से बढ़ाकर 400 बेड्स किए जाएंगे.
5. राजा हरिश्चंद्र अस्पताल, नरेला- 200 से बढ़ाकर 400 बेड्स होंगे
6. लोकनायक हॉस्पिटल- 1500 बेड अभी हैं जोकि सभी भरे हुए हैं और 500 बेड्स जोड़ें हैं.
7. DRDO हॉस्पिटल- 250 बेड्स कल एक ही दिन में भर गए 4 घंटे में. अभी उस हॉस्पिटल में 250 बेड और मिलेंगे

1:22 PM (3 वर्ष पहले)

Telangana Coronavirus: राज्य में कोरोना के 5,926 नए मामले

Posted by :- Ayushi Tyagi

तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,926 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, कोरोना से 18 लोगों की मौत भी हो गई है. इसी के साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,61,359 हो गई है और सक्रिय केस 42,853 हैं.

1:09 PM (3 वर्ष पहले)

UP Lockdown: राज्य में शनिवार, रविवार पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान

Posted by :- Ayushi Tyagi

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर शनिवार और रविवार राज्य में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. इसके अतिरिक्त जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां हर दिन रात्रि 08 बजे से अगले दिन सुबह 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए.

1:01 PM (3 वर्ष पहले)

Night Curfew in Telangana: तेलंगाना में नाइट कर्फ्यू का ऐलान

Posted by :- Ayushi Tyagi

तेलंगाना सरकार ने मंगलवार को कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बाद नाइच कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. समाचार एजेंसी के मुताबिक राज्य में रात 9 बजे से अगली सुबह 5 बजे के बीच 30 अप्रैल की रात तक कर्फ्यू रहेगा. प्रतिबंध 20 अप्रैल से लागू होंगे.

11:50 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi Coronavirus Cases: 24 घंटे में कोरोना वायरस के 23,686 नए मामले

Posted by :- Ayushi Tyagi

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 23,686 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान 240 लोगों की मृत्यु हो गई है. इसी के साथ राज्य में 76,887 सक्रिय मामले हैं. बता दें कि दिल्ली में एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. जिसके चलते दिल्ली में आज से जगह-जगह पर पुलस वाहनों और लोगों की आवाजाही की जांच कर रही है. 

 

Advertisement
11:45 AM (3 वर्ष पहले)

Corona UK strains: देहरादून में टेस्ट के लिए आए सैंपल में से दो में मिला यूके स्ट्रेन

Posted by :- Ayushi Tyagi

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही अब कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले भी पाए जा रहे हैं. देहरादून दून मेडिकल कॉलेज की वीआरडीएल लैब के डॉ दीपक जुयाल ने बताया की लैब में कोरोना टेस्ट के लिए आए सैंपल में से तीन सैंपल में से दो में यूके स्ट्रेन मिला है. वहीं, एक में अलग म्यूटेंट पाया गया है.

11:29 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Vaccination: BKC जंबो कोरोना केंद्र में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन

Posted by :- Ayushi Tyagi

मुंबई के BKC जंबो कोरोना टीकाकरण केंद्र पर COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है,  BKC जंबो केंद्र के डीन ने कहा कि  यहां कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हमें जानकारी मिली है कि हमें आज शाम तक कोविशिल्ड खुराक मिल जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो हम कल से टीकाकरण शुरू कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमें कल रात कोविशल्ड खुराक की कमी के बारे में पता चला था.

11:18 AM (3 वर्ष पहले)

Madhya Pradesh Coronavirus: राज्य में कोरोना वायरस के 12,8797 नए मामले

Posted by :- Ayushi Tyagi

मध्य प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,897 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 79 लोगों की मौत हुई है. पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी पहुंच गया है. वहीं,  इंदौर में 1698, भोपाल में 1703 मामले, जबलपुर में 877 मामले, ग्वालियर में  1157 और उज्जैन में 311 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 74,558 हो गई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,20,977 हो चुकी है.

11:09 AM (3 वर्ष पहले)

Ghaziabad COVID-19: जिला के अपर जिलाधिकारी कोरोना संक्रमित

Posted by :- Ayushi Tyagi

गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संतोष कुमार वैश्य कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. फिलहाल, वह अवकाश पर चले गए हैं. जब तक वह अवकाश से लौटते है तब तक उनका कार्यभार अपर जिलाधिकारी (भू.अ.) कमलेश कुमार संभालेंगे.

10:58 AM (3 वर्ष पहले)

India Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,761 लोगों की मौत

Posted by :- Ayushi Tyagi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को भारत में COVID-19 के 2,59,170 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,53,21,089 तक पहुंच गई. वहीं, एक्टिव मामलों ने 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. इस दौरान कोरोना ने 1,761 और लोगों की जान ले ली. देश में अब तक 1,80,530 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.