Advertisement

Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में फूटा 'कोरोना बम', 24 घंटे में आए 49,447 मामले, 277 लोगों ने तोड़ा दम

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 अप्रैल 2021, 10:21 PM IST

Covid-19 Cases in India Updates: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. आज 49447 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 277 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 9,090 नए केस और 27 लोगों की मौत हुई है. राज्य में मृत्यु दर 1.88% है. इधर, दिल्ली में कोरोना के 3567 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें दर्ज की गई हैं.

10:21 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात में 13 लोगों की मौत

Posted by :- Tirupati Srivastava

बिहार में पिछले 24 घंटे में 836 नए केस आए हैं. वहीं, गुजरात में 2815 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है.

9:24 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में आज कोरोना के इस साल के सबसे ज्यादा केस आए

Posted by :- Tirupati Srivastava

राजस्थान में आज कोरोना के इस साल के सबसे ज्यादा मामले आए. शनिवार को पूरे राज्य में 1675 केस दर्ज किए गए, जिसमें जयपुर से 367 मामले रहे. आज कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11738 हो गई है.

8:57 PM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में तीन हजार से ज्यादा केस

Posted by :- Tirupati Srivastava

तमिलनाडु में आज कोरोना के 3,446 नए केस आए, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है. वहीं, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 439 नए ​​मामले और 4 मौतें दर्ज की गईं.

8:51 PM (3 वर्ष पहले)

पुणे में कर्फ्यू लागू

Posted by :- Tirupati Srivastava

 पुणे सिटी पुलिस के संयुक्त आयुक्त रवींद्र शिस्वे ने बताया कि आज से पुणे शहर में सभी मॉल और सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, खाने की दुकानें आदि बंद हैं. शाम 6 बजे से कर्फ्यू लागू है. जरूरी सेवाओं के लिए ट्रैवल करने की अनुमति होगी. जगह-जगह ट्रैफिक प्वाइंट बनाए गए हैं:

Advertisement
8:15 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 277 लोगों की मौत

Posted by :- Tirupati Srivastava

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. आज 49447 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 277 लोगों की मौत हुई है. राज्य में मृत्यु दर 1.88% है. 

7:51 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात के गृहमंत्री कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Tirupati Srivastava

गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

7:34 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में कोरोना विस्फोट

Posted by :- Tirupati Srivastava

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 9,090 नए केस और 27 लोगों की मौत हुई है. वहीं, नागपुर में 3,720 नए मामले और 47 मौतें दर्ज की गईं. इधर, पटना में 60 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 7 दिनों के लिए स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. 

6:30 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 3290 केस

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3290 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में 24 घंटे में 606 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. 

5:18 PM (3 वर्ष पहले)

Nagpur Corona Case: 3720 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3720 नए मामले सामने आए हैं और 47 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 40,820 एक्टिव मरीज है.

Advertisement
4:18 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi Corona Case: 3567 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली में कोरोना के 3567 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल सक्रिय मामले 12, 647 हो चुके हैं, कुल रिकवरी 6,48, 674 और संक्रमण दर (Infection Rate) 4.48% है. अब तक कुल 11,060 मौतें दर्ज की गई हैं.

 

4:10 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक सभी छात्र होंगे प्रमोट

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि रज्य में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी राज्य बोर्ड के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. जल्द ही कक्षा 9 और 11 के छात्रों के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा.


 

 

3:54 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली और महाराष्ट्र में लोग नहीं कर रहे कोरोना प्रोटोकॉल का ठीक से पालन: प्रो. संजीव सिन्हा

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली एम्स के मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रो. संजीव सिन्हा ने कहा है कि दिल्ली और महाराष्ट्र में लोग कोविड 19 के प्रोटोकॉल का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण वहां के मामलों में उछाल देखा जा सकता है. योग्य लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए, यह पूरी तरह से सुरक्षित है.

 

 

3:32 PM (3 वर्ष पहले)

ओडिशा में 5 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Pooja Saha

5 अप्रैल से ओडिशा के सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़, बोलंगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है.

2:12 PM (3 वर्ष पहले)

IPL 2021: अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

आईपीएल शुरू होने से पहले ही दिल्ली कैपिट्लस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, अक्षर पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
 

 

 

Advertisement
1:42 PM (3 वर्ष पहले)

"लॉकडाउन नहीं, वैक्सीन है कोरोना का समाधान": मनीष सिसोदिया

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन नहीं बल्कि वैक्सीन इसका समाधान है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन जितनी जल्दी सभी उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध हो जाए उतना अच्छा रहेगा.

1:25 PM (3 वर्ष पहले)

इन 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत नहीं

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. ये 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं: ओडिशा, असम, लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश.
 

12:54 PM (3 वर्ष पहले)

गाजियाबाद डीएम ने शहर को घोषित किया कोरोना प्रभावित

Posted by :- Pooja Saha

गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने शहर को घोषित किया कोरोना से प्रभावित. 30 जून 2021 तक लागू रहेगा आदेश.

Ghaziabad Notice
12:49 PM (3 वर्ष पहले)

मुख्तार अब्बास नकवी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद भवन एनेक्सी में कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली.
 

 

12:44 PM (3 वर्ष पहले)

मनीष सिसोदिया ने लगवाई वैक्सीन

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया के ने मौलाना आजाद अस्पताल में ली वैक्सीन की पहली खुराक.

 

Advertisement
12:37 PM (3 वर्ष पहले)

Corona Deaths: 86% मौतें सिर्फ 5 राज्यों में

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 714 मौतें हुई हैं. 85.85% मौतें सिर्फ 5 राज्यों में हुई. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 481 मौतें हुईं. पंजाब में 57, छत्तीसगढ़ में 43, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 16-16 मौतें हुई हैं.

86% Death from these States
12:36 PM (3 वर्ष पहले)

देश के 77% एक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

देश के 77.3% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, छ्त्तीसगढ़, केरल और पंजाब. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 59.36% एक्टिव केस हैं.

77% Active Cases from these States
12:33 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना के 81% नए केस 8 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के 81.42% नए केस 8 राज्यों से आए हैं. ये 8 राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 47,913 नए केस सामने आए हैं.

81% New Cases from these 8 States
12:30 PM (3 वर्ष पहले)

मनीष सिसोदिया वैक्सीन लेने पहुंचे अस्पताल

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ मौलाना आजाद अस्पताल में वैक्सीन की पहली खुराक लगवाने पहुंचे.

Manish Sisodia
12:19 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली की पॉजिटिविटी रेट 4.11% : सत्येंद्र जैन

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि 87,505 परीक्षण के साथ दिल्ली अन्य राज्यों की तुलना में 5 गुना अधिक परीक्षण कर रहा है. दिल्ली की पॉजिटिविटी रेट 4.11% है. निजी अस्पतालों में बेड्स की संख्या 15% से बढ़ाकर 25% कर दी गई है और अभी दिल्ली के अस्पतालों में 2/3 बेड खाली हैं.

 

 

Advertisement
11:43 AM (3 वर्ष पहले)

DMK नेता कनिमोझी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

DMK नेता कनिमोझी कोरोना संक्रमित हुईं.

11:21 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना पर दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं और साथ ही ट्रेसिंग का काम भी तेज है. दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में ICU बेड्स भी बढ़ाए हैं. उन्होंने कहा है कि वायरस की रफ्तार तेज है और अगर परिवार में 5 लोग हैं और किसी 1 को भी कोरोना हो रहा है तो सभी को यह हो जा रहा है. मास्क नहीं लगाएंगे तो नुकसान होगा. आगे केस बढ़ते हैं तो कई फेज में अस्पतालों में बेड्स बढ़ाए जाएंगे.

10:59 AM (3 वर्ष पहले)

योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल को लेंगे वैक्सीन

Posted by :- Pooja Saha

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल को सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेंगे.

10:56 AM (3 वर्ष पहले)

पुणे में 9 अप्रैल तक धार्मिक स्थल बंद

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के कहर के मद्देनजर 9 अप्रैल तक सभी धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे.

10:51 AM (3 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़: दुर्ग में श्मशानों में कम पड़ी जगह

Posted by :- Pooja Saha

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ने की वजह से श्मशानों और कब्रिस्तानों में जगह की कमी हो गई है. दुर्ग कलेक्टर ने कहा, 'इससे पहले 2 जगहों पर दाह संस्कार किया जा रहा था. पिछले 2 दिनों में बढ़ती मौतों के बाद कई शवों को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया है. हम इसके लिए 2-3 स्थानों की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे हैं.'


 

 

Advertisement
10:48 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में 15 लोग कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज के 13 छात्र और दो स्टाफ मेंबर्स कोरोना संक्रमित पाए गए. प्रशासन के अगले आदेश तक कॉलेज की सारी गतिविधियां बंद कर दी गई हैं.

10:44 AM (3 वर्ष पहले)

Karnataka: 26 स्टू़डेंट कोरोना पॉजिटिव, कक्षाएं बंद

Posted by :- Pooja Saha

कर्नाटक: बसावनहल्ली हाई स्कूल और कॉलेज में कक्षाएं निलंबित कर दी गईं क्योंकि 26 स्टूडेंट कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

10:42 AM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus in Bihar: बिहार में 662 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 662 नए मरीज सामने आए हैं. पटना में सबसे ज्यादा 287 मरीज मिले हैं. यहां कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2363 हो गई है. इससे पहले 24 नवंबर 2020 को राज्य में सबसे ज्यादा 668 केस मिले थे.

10:40 AM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus cases in MP: मध्य प्रदेश में 2777 नए मामले सामने आए

Posted by :- Pooja Saha

मध्य प्रदेश में कोरोना दिन प्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 2777 नए मामले सामने आए और 16 लोगों की मौत हुई. यह आंकड़े साल 2021 में सबसे ज्यादा हैं. शुक्रवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 10.4% हो चुका है. इसके अलावा कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 19,336 तक पहुंच गई है. इंदौर अभी भी 682 नए मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसके बाद भोपाल में सबसे ज्यादा 528 नए मामले सामने आए हैं.

10:38 AM (3 वर्ष पहले)

Corona cases in Telangana: तेलंगाना में 1000 से ज्यादा नए केस

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में तेलंगाना में 1078 नए मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं. यहां कुल सक्रिय मामले 6900 हैं.

Advertisement
10:34 AM (3 वर्ष पहले)

मनीष सिसोदिया आज लेंगे वैक्सीन

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज लोकनायक अस्पताल में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लेंगे.

10:32 AM (3 वर्ष पहले)

Mumbai: वानखेड़े स्टेडियम के 8 ग्राउंड्समैन कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के आठ ग्राउंड्मैन शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसे वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों की तैयारी के लिए एक झटके के रूप में देखा जा सकता है. आईपीएल के मैच 10 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच मुंबई में होने हैं. वानखेड़े में कुल 10 मैच खेले जाने हैं.

10:10 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Testing in India: कल 10 लाख से ज्यादा टेस्ट

Posted by :- Pooja Saha


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना वायरस के 24,69,59,192 टेस्ट किए गए हैं. 2 अप्रैल को कुल 10,46,605 नमूनों का परीक्षण किया गया.

10:10 AM (3 वर्ष पहले)

Vaccination in India: 7 करोड़ से ज्यादा टीके लगे

Posted by :- Pooja Saha


देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की 7,30,54,295 खुराकें दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 30,93,795 टीके लगाए गए. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 70,27,500 टीके लगाए गए हैं. वहीं गुजरात में 65,78,274 और उत्तर प्रदेश में 64,28,073 टीके लग चुके हैं.

10:09 AM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus cases in India: कोरोना के 89 हजार से ज्यादा नए मामले, 714 मौतें

Posted by :- Pooja Saha

देश में कोरोना वायरस के 89,129 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 714 मौतें भी हुई हैं. इस दौरान 44,202 लोग ठीक हुए हैं. कुल मामले बढ़कर 1,23,92,260 हो गए हैं. अभी तक कुल 1,15,69,241 रोगी ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के 6,58,909 सक्रिय मामले हैं. मौत का आंकड़ा 1,64,110 हो गया है.