बिहार में पिछले 24 घंटे में 836 नए केस आए हैं. वहीं, गुजरात में 2815 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है.
राजस्थान में आज कोरोना के इस साल के सबसे ज्यादा मामले आए. शनिवार को पूरे राज्य में 1675 केस दर्ज किए गए, जिसमें जयपुर से 367 मामले रहे. आज कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11738 हो गई है.
तमिलनाडु में आज कोरोना के 3,446 नए केस आए, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है. वहीं, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 439 नए मामले और 4 मौतें दर्ज की गईं.
पुणे सिटी पुलिस के संयुक्त आयुक्त रवींद्र शिस्वे ने बताया कि आज से पुणे शहर में सभी मॉल और सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, खाने की दुकानें आदि बंद हैं. शाम 6 बजे से कर्फ्यू लागू है. जरूरी सेवाओं के लिए ट्रैवल करने की अनुमति होगी. जगह-जगह ट्रैफिक प्वाइंट बनाए गए हैं:
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. आज 49447 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 277 लोगों की मौत हुई है. राज्य में मृत्यु दर 1.88% है.
गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 9,090 नए केस और 27 लोगों की मौत हुई है. वहीं, नागपुर में 3,720 नए मामले और 47 मौतें दर्ज की गईं. इधर, पटना में 60 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 7 दिनों के लिए स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3290 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में 24 घंटे में 606 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3720 नए मामले सामने आए हैं और 47 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 40,820 एक्टिव मरीज है.
दिल्ली में कोरोना के 3567 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल सक्रिय मामले 12, 647 हो चुके हैं, कुल रिकवरी 6,48, 674 और संक्रमण दर (Infection Rate) 4.48% है. अब तक कुल 11,060 मौतें दर्ज की गई हैं.
महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि रज्य में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी राज्य बोर्ड के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. जल्द ही कक्षा 9 और 11 के छात्रों के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा.
दिल्ली एम्स के मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रो. संजीव सिन्हा ने कहा है कि दिल्ली और महाराष्ट्र में लोग कोविड 19 के प्रोटोकॉल का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण वहां के मामलों में उछाल देखा जा सकता है. योग्य लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए, यह पूरी तरह से सुरक्षित है.
5 अप्रैल से ओडिशा के सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़, बोलंगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है.
आईपीएल शुरू होने से पहले ही दिल्ली कैपिट्लस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, अक्षर पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन नहीं बल्कि वैक्सीन इसका समाधान है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन जितनी जल्दी सभी उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध हो जाए उतना अच्छा रहेगा.
पिछले 24 घंटे में 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. ये 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं: ओडिशा, असम, लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश.
गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने शहर को घोषित किया कोरोना से प्रभावित. 30 जून 2021 तक लागू रहेगा आदेश.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद भवन एनेक्सी में कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया के ने मौलाना आजाद अस्पताल में ली वैक्सीन की पहली खुराक.
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 714 मौतें हुई हैं. 85.85% मौतें सिर्फ 5 राज्यों में हुई. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 481 मौतें हुईं. पंजाब में 57, छत्तीसगढ़ में 43, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 16-16 मौतें हुई हैं.
देश के 77.3% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, छ्त्तीसगढ़, केरल और पंजाब. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 59.36% एक्टिव केस हैं.
कोरोना के 81.42% नए केस 8 राज्यों से आए हैं. ये 8 राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 47,913 नए केस सामने आए हैं.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ मौलाना आजाद अस्पताल में वैक्सीन की पहली खुराक लगवाने पहुंचे.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि 87,505 परीक्षण के साथ दिल्ली अन्य राज्यों की तुलना में 5 गुना अधिक परीक्षण कर रहा है. दिल्ली की पॉजिटिविटी रेट 4.11% है. निजी अस्पतालों में बेड्स की संख्या 15% से बढ़ाकर 25% कर दी गई है और अभी दिल्ली के अस्पतालों में 2/3 बेड खाली हैं.
DMK नेता कनिमोझी कोरोना संक्रमित हुईं.
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं और साथ ही ट्रेसिंग का काम भी तेज है. दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में ICU बेड्स भी बढ़ाए हैं. उन्होंने कहा है कि वायरस की रफ्तार तेज है और अगर परिवार में 5 लोग हैं और किसी 1 को भी कोरोना हो रहा है तो सभी को यह हो जा रहा है. मास्क नहीं लगाएंगे तो नुकसान होगा. आगे केस बढ़ते हैं तो कई फेज में अस्पतालों में बेड्स बढ़ाए जाएंगे.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल को सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेंगे.
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के कहर के मद्देनजर 9 अप्रैल तक सभी धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ने की वजह से श्मशानों और कब्रिस्तानों में जगह की कमी हो गई है. दुर्ग कलेक्टर ने कहा, 'इससे पहले 2 जगहों पर दाह संस्कार किया जा रहा था. पिछले 2 दिनों में बढ़ती मौतों के बाद कई शवों को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया है. हम इसके लिए 2-3 स्थानों की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे हैं.'
दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज के 13 छात्र और दो स्टाफ मेंबर्स कोरोना संक्रमित पाए गए. प्रशासन के अगले आदेश तक कॉलेज की सारी गतिविधियां बंद कर दी गई हैं.
कर्नाटक: बसावनहल्ली हाई स्कूल और कॉलेज में कक्षाएं निलंबित कर दी गईं क्योंकि 26 स्टूडेंट कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 662 नए मरीज सामने आए हैं. पटना में सबसे ज्यादा 287 मरीज मिले हैं. यहां कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2363 हो गई है. इससे पहले 24 नवंबर 2020 को राज्य में सबसे ज्यादा 668 केस मिले थे.
मध्य प्रदेश में कोरोना दिन प्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 2777 नए मामले सामने आए और 16 लोगों की मौत हुई. यह आंकड़े साल 2021 में सबसे ज्यादा हैं. शुक्रवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 10.4% हो चुका है. इसके अलावा कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 19,336 तक पहुंच गई है. इंदौर अभी भी 682 नए मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसके बाद भोपाल में सबसे ज्यादा 528 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटे में तेलंगाना में 1078 नए मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं. यहां कुल सक्रिय मामले 6900 हैं.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज लोकनायक अस्पताल में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लेंगे.
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के आठ ग्राउंड्मैन शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसे वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों की तैयारी के लिए एक झटके के रूप में देखा जा सकता है. आईपीएल के मैच 10 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच मुंबई में होने हैं. वानखेड़े में कुल 10 मैच खेले जाने हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना वायरस के 24,69,59,192 टेस्ट किए गए हैं. 2 अप्रैल को कुल 10,46,605 नमूनों का परीक्षण किया गया.
देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की 7,30,54,295 खुराकें दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 30,93,795 टीके लगाए गए. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 70,27,500 टीके लगाए गए हैं. वहीं गुजरात में 65,78,274 और उत्तर प्रदेश में 64,28,073 टीके लग चुके हैं.
देश में कोरोना वायरस के 89,129 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 714 मौतें भी हुई हैं. इस दौरान 44,202 लोग ठीक हुए हैं. कुल मामले बढ़कर 1,23,92,260 हो गए हैं. अभी तक कुल 1,15,69,241 रोगी ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के 6,58,909 सक्रिय मामले हैं. मौत का आंकड़ा 1,64,110 हो गया है.