Advertisement

कोरोना: केरल में लॉकडाउन के 21 दिन पूरे, आज कैबिनेट बैठक करेंगे CM

केरल देश का पहला ऐसा राज्य था, जहां पर कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे. सोमवार को यहां लॉकडाउन को 21 दिन पूरे हो रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री की ओर से कैबिनेट बैठक बुलाई गई है.

लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार संभव (फोटो: PTI) लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार संभव (फोटो: PTI)
गोपी उन्नीथन
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

  • केरल में लॉकडाउन के 21 दिन पूरे
  • सीएम आज करेंगे कैबिनेट बैठक

कोरोना वायरस के कारण आए महासंकट के बीच देश में लागू 21 दिनों का लॉकडाउन पूरा होने को है. लेकिन इस बीच केरल में लॉकडाउन के 21 दिन पूरे हो गए हैं, क्योंकि यहां केंद्र से पहले ही राज्य सरकार ने लॉकडाउन लागू किया था. अब इस बीच आज केरल कैबिनेट की बैठक होनी है, जहां मुख्यमंत्री पिनरई विजयन आगे की रणनीति पर विचार करेंगे.

Advertisement

राज्य सरकार की ओर से संकेत दिए गए हैं कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा, लेकिन साथ ही इस बार कुछ छूट देने पर भी विचार है. तिरुअनंतपुरम में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में सरकार लॉकडाउन के दूसरे हिस्से पर विचार करेगी. जिसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद ही रखा जाएगा, जबकि कुछ दुकानों और उद्योगों को खुलने की इजाजत दी जा सकेगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हालांकि, इसके लिए सरकार की ओर से कुछ नियम बनाए जाएंगे, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर निर्णय किया जाएगा. बता दें कि देश में केरल ही पहला राज्य था जहां पर कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सबसे पहले सामने आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 13 अप्रैल सुबह नौ बजे तक केरल में अबतक 376 केस सामने आ चुके हैं. जबकि 179 लोग अबतक डिस्चार्ज हो चुके हैं और दो की मौत हुई है. केरल ने कई अहम फैसले लेकर राज्य में पॉजिटिव केस की रफ्तार को धीमा करने का काम किया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

देश में बढ़ेगा लॉकडाउन?

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से जिस 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था, उसकी मियाद 14 अप्रैल को पूरी हो रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार इस लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकती है.

केंद्र के फैसले से पहले ही कई राज्य सरकारों ने अपने यहां इस लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक कर दिया है. ऐसे में अब हर किसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का इंतजार है, जहां लॉकडाउन को लेकर चर्चा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement