Advertisement

विदेश से लौटी गर्भवती को अपार्टमेंट-हॉस्पिटल में नहीं मिली एंट्री, कोख में बच्चे की मौत

वंदे भारत फ्लाइट से लौटी गर्भवती महिला को पहले अपार्टमेंट और फिर प्राइवेट हॉस्पिटल में एंट्री नहीं दी गई. इलाज न मिल पाने के कारण कोख में ही बच्चा मर गया.

महिला का अपार्टमेंट महिला का अपार्टमेंट
नागार्जुन
  • मंगलौर,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

  • वंदे भारत मिशन के तहत लौटी महिला
  • कोरोना टेस्ट रिजल्ट आया था निगेटिव

कोरोना संकट के बीच आपने मानवता की कई तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन कुछ लोग संकट की इस घड़ी में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलौर में सामने आया. वंदे भारत फ्लाइट से लौटी गर्भवती महिला को पहले अपार्टमेंट और फिर प्राइवेट हॉस्पिटल में एंट्री नहीं दी गई. इलाज न मिल पाने के कारण कोख में ही बच्चा मर गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि वंदे भारत मिशन के तहत एक गर्भवती महिला की देश में वापसी हुई. इस दौरान उसका कोरोना टेस्ट भी हुआ, जो कि निगेटिव आया. इसके बाद वह मंगलौर स्थित अपने अपार्टमेंट में जाने लगी तो अपार्टमेंट एसोसिएशन ने एंट्री देने से ही मना कर दिया है. इस अपार्टमेंट में महिला का पूरा परिवार रहता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके बाद महिला एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज कराने पहुंची, लेकिन हॉस्पिटल ने विदेश से वापसी की बात सुनते ही महिला का इलाज करने से मना कर दिया है. प्राइवेट हॉस्पिटल की इस अमानवीयता का खामियाजा महिला को उठाना पड़ा और बाद में उसकी कोख में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

अब इस मामले में मंगलौर नगर निगम कमिश्नर ने अपार्टमेंट एसोसिएशन को नोटिस जारी किया और पूछा कि आपने महिला को उसके घर में एंट्री देने से क्यों मना किया. इसके साथ ही कमिश्नर ने आदेश दिया कि महिला को उसके घर में जाने से कोई नहीं रोक सकता है. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement