Advertisement

Omicron covid cases: 19 दिन, 13 राज्य, मरीज 200 पार... भारत में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन

Omicron Variant in India: देश में ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसारने लगा है. देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है. अब तक 13 राज्यों में इसके मामले सामने आ गए हैं.

देश में ओमिक्रॉन के आंकड़े अब डराने लगे हैं. (फाइल फोटो) देश में ओमिक्रॉन के आंकड़े अब डराने लगे हैं. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • ओडिशा में भी ओमिक्रॉन का पहला केस आया
  • 13 राज्यों में फैला कोरोना का नया वैरिएंट

Omicron Variant in India: कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट अब डराने लगा है. दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन अब भारत में भी पैर पसारने लगा है. ये कितनी तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये मात्र 19 दिन में 13 राज्यों तक पहुंच गया है और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है. ये आंकड़ा अभी और तेजी से बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई राज्यों में अब भी कई संदिग्ध मरीज भर्ती हैं.

Advertisement

देश में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया था. उस दिन कर्नाटक के बेंगलुरु में 2 लोग नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे. अभी तक ओमिक्रॉन के 13 राज्यों में केस आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सबसे ज्यादा 54-54 मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में मिले हैं. अब तक 77 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

इन 13 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले

राज्य मामले रिकवर हुए
महाराष्ट्र 54 28
दिल्ली 54 12
तेलंगाना 20 0
कर्नाटक 19 15
राजस्थान 18 18
केरल 15 0
गुजरात 14 0
उत्तर प्रदेश 2 2
ओडिशा 2 2
आंध्र प्रदेश 1 1
चंडीगढ़ 1 0
तमिलनाडु 1 0
पश्चिम बंगाल 1 0

ये भी पढ़ें-- Omicron वैरिएंट को लेकर पहली बार आई डराने वाली स्टडी, कोविड-19 पर दावे से बढ़ेगी पुरुषों की चिंता

Advertisement

मणिपुर में 3, बंगाल में 2 विदेशी यात्री पॉजिटिव

मणिपुर में एम्सटर्डम, नीदरलैंड और कनाडा से लौटे तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पश्चिम बंगाल में भी आयरलैंड और यूके से लौटे दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पश्चिम बंगाल में अभी ओमिक्रॉन का एक केस है. सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि ये ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं.

राहत की बात, कोरोना के नए मामलों में कमी

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है. देश में बीते 24 घंटे में 5,326 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 2,230 मामले केरल में सामने आए हैं. सोमवार को आए नए मामले रविवार की तुलना में 18.8% कम है. वहीं, 24 घंटों में 453 मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 419 मौतें भी केरल में ही हुई हैं. राहत की बात ये भी है कि एक्टिव केसेस की संख्या में भी कमी आई है. फिलहाल देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 79,097 है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement