Advertisement

Omicron Coronavirus Updates: ओमिक्रॉन वेरिएंट पर कारगर हो सकती है ये दवा

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 दिसंबर 2021, 11:58 PM IST

Omicron Covid-19 Variant Live Updates: दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. भारत में ओमिक्रॉन के 23 मामले सामने आ चुके हैं. राहत की बात ये है कि अभी तक ओमिक्रॉन संक्रमितों में से किसी की मौत नहीं हुई है और ज्यादातर में लक्षण भी बहुत हल्के ही दिख रहे हैं. हालांकि, तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन के चलते फिर से लॉकडाउन लगने का डर भी सताने लगा है.

Omicron Variant Live Updates: तेज वैक्सीनेशन और कोरोना के गिरते ग्राफ से राहत मिल ही रही थी कि कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई है. रविवार को एक ही दिन में 17 नए मामले सामने आए थे. ऐसे में अब एक बार फिर से लॉकडाउन लगने का अंदेशा भी होने लगा है. हालांकि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कह चुके हैं कि फिलहाल लॉकडाउन की गुंजाइश नहीं है. वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि राज्य में पाबंदियां केंद्र और सीएम उद्धव ठाकरे की सलाह पर लगाई जाएंगी. ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर देश में क्या कुछ हो रहा है, पढ़ें लाइव अपडेट्स...

7:38 PM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए गुजरात में शुरू किया गया Omicron वार्ड

Posted by :- neeraj choudhary

गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अहमदाबाद के सबसे बड़े 1200 बेड कोविड अस्पताल में ओमिक्रॉन का अलग से ही वार्ड बनाया गया है, जहां पर फिलहाल ऑक्सीजन और वेंटीलेटर वाले सभी बेड को ओमिक्रॉन के मरीजों के लिए रखा गया है. अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट राकेश जोशी के मुताबिक, गुजरात में फिलहाल एक ही मामला है, लेकिन देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं, और इसी के चलते ओमिक्रॉन  वार्ड तैयार किया गया है. 

6:34 PM (3 वर्ष पहले)

Omicron: लखनऊ में लगी धारा 144 , जिम-होटल 50% क्षमता के साथ ही खोले जा सकेंगे

Posted by :- neeraj choudhary

कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है. जेसीपी लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया ने जारी आदेश में कहा है कि रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स, जिम, स्टेडियम 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ही खोले जा सकेंगे. साथ ही लखनऊ में मास्क पहनने को अनिवार्य किया गया है. अब घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वहीं,  बंद जगहों पर होने वाले आयोजनों में 100 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे.
 

5:16 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड से नागपुर आईं मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल

Posted by :- neeraj choudhary

इंग्लैंड से नागपुर लौटे मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों को नागपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी हालत स्थिर है. संक्रमितों का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा गया है. इसके बाद ही वायरस के रूप की पुष्टि हो पाएगी. महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 29 नवंबर को यूके से यात्रा कर पति-पत्नी और 9 वर्षीय बेटी भारत आए थे, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय विमानतल मुंबई पर उतरने के बाद पत्नी अपनी बेटी सहित नागपुर चली आई, यहां उसका मायका है, जबकि पति मुंबई में ही था. इस बीच मुंबई में ठहरे पति को कोरोना होने की पुष्टि हुई, तत्काल इसकी सूचना नागपुर को दी गई. इस आधार पर नागपुर में उसकी पत्नी और बेटी की कोरोना  की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दोनों को तत्काल उपचार के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्थानीय डॉक्टर दोनों पर नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल संदेह के आधार पर मरीज की निगरानी की जा रही है.

3:23 PM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन वेरिएंट पर कारगर हो सकती है ये दवा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

दुनिया को दहशत में डालने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर ब्रिटिश साइंटिस्ट ने बड़ा दावा कर दिया है. कहा गया है कि उनकी दवाई सोट्रोविमैब ओमिक्रॉन के हर म्यूटेशन के खिलाफ असरदार है और कारगर साबित हुई है. इस दवाई को ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) ने यूएस पार्टनर वीर (वीआईआर) बायोटेक्नोलॉजी के साथ मिलकर विकसित किया है.

Advertisement
1:03 PM (3 वर्ष पहले)

तेलंगाना सरकार ने की बूस्टर डोज की मांग

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ओमिक्रॉन खतरे को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने केंद्र से मांग की है कि फ्रंट लाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जाए. ये भी कहा गया है कि दोनों वैक्सीन देने के अंतराल को भी कम किया जाए जिससे कम समय में ज्यादा लोगों को कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच मिल सके.

11:26 AM (3 वर्ष पहले)

WHO की बूस्टर डोज को लेकर होगी बैठक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

आज दोपहर तीन बजे WHO की बूस्टर डोज को लेकर अहम बैठक होने जा रही है. उस बैठक में बूस्टर डोज को लेकर मंथन किया जाएगा. क्या इस डोज की जरूरत है, क्या ये असरदार साबित हो सकती है, क्या लंबे समय तक कोविड से सुरक्षित रहा जा सकता है, इन सभी सवालों के जवाब ढूंढे जाएंगे. ओमिक्रॉन खतरे को देखते हुए भी बूस्टर डोज पर चर्चा तेज हो चुकी है.

10:32 AM (3 वर्ष पहले)

संसद में उठाया जाएगा ओमिक्रॉन मुद्दा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच अब सदन में भी ये मुद्दा उठता दिख सकता है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है, ऐसे में वे और उनकी पार्टी सदन में ये मुद्दा उठाने जा रहे हैं.

9:16 AM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन खतरे के बीच किन देशों पर सख्ती?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच भारत सरकार ने बताया है कि 13 देशों से आने वाले यात्रियों पर कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं. उनकी टेस्टिंग भी की जाएगी और क्वारंटीन भी होना पड़ेगा. ये सभी एट रिस्क वाले देश हैं- यूके, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, हांगकांग, चीन, घाना, न्यूजीलैंड, मॉरिशियस, जिम्बाव्वे, सिंगापुर, बोट्सवाना, इजराइल

 

8:17 AM (3 वर्ष पहले)

एट रिस्क देशों से थाने आए 295 लोगों में से 100 नहीं हुए ट्रेस

Posted by :- sudhanshu maheshwari

हाल के दिनों में ओमिक्रॉन खतरे के बीच एट रिस्क देशों से कुल 295 लोग थाने आए हैं. लेकिन उन 295 लोगों में सो 100 लोग ऐसे भी सामने आए हैं जिनको ट्रेस नहीं किया गया है. कल्याण डोंबिवली नगर निगम ने ये जानकारी दी है. बताया गया है कि कई लोगों के फोन बंद आ रहे हैं तो कुछ के घरों पर ताला लटका हुआ है. जानकारी के लिए बता दें कि एट रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों को सात दिन क्वारंटीन होना जरूरी है.

Advertisement
6:25 AM (3 वर्ष पहले)

राजस्थानः जयपुर में 9 ओमिक्रॉन संक्रमितों में कोई लक्षण नहीं

Posted by :- Priyank Dwivedi

राजस्थान के जयपुर में ओमिक्रॉन के 9 केस सामने आए हैं और इन सभी में कोई लक्षण नहीं है. जयपुर के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉ. नरोत्तम शर्मा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सभी 9 संक्रमितों में कोई लक्षण नहीं है. उन्होंने कहा कि हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि 34 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और बाकी 25 निगेटिव आए.

5:12 AM (3 वर्ष पहले)

क्या भारत में आने वाली है तीसरी लहर?

Posted by :- Priyank Dwivedi

ओमिक्रॉन ने भारत में तीसरी लहर का खतरा भी बढ़ा दिया है. आईआईटी के साइंटिस्टेस मनिंद्र अग्रवाल ने अनुमान लगाया है कि ओमिक्रॉन के चलते भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. फरवरी में इसका पीक हो सकता है और उस समय हर दिन 1 से 1.5 लाख केस आ सकते हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि दूसरी लहर की तुलना में ये कम खतरनाक होगी.

5:07 AM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन को लेकर चल रही चूहे वाली थ्योरी कितनी सही?

Posted by :- Priyank Dwivedi
5:04 AM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में 2 और ओमिक्रॉन के केस, महाराष्ट्र में कुल 10

Posted by :- Priyank Dwivedi
5:02 AM (3 वर्ष पहले)

फ्रांस में 4 हफ्तों के लिए नाइट क्लब बंदः प्रधानमंत्री

Posted by :- Priyank Dwivedi

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए फ्रांस में 4 हफ्तों के लिए नाइट क्लब को बंद करने का फैसला लिया गया है. ये फैसला 10 दिसंबर से लागू होगा. इस बात का ऐलान फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने की. उन्होंने कहा कि नया वैरिएंट युवाओं में फैल रहा है और ऐसी जगहों पर मास्क पहनना और दूरी बनाए रखना संभव नहीं है, इसलिए नाइट क्लब को बंद किया जा रहा है. ओमिक्रॉन के कारण फ्रांस में 5वीं लहर का खतरा खड़ा हो गया है. हालांकि प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने ये भी कहा कि अभी लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
12:34 AM (3 वर्ष पहले)

पिंपरी चिंचवाड़ में 10 संदिग्धों के सैंपल भेजे गए

Posted by :- Priyank Dwivedi

महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवाड़ में 6 लोग ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं. वहीं, विदेश से आए 138 यात्रियों में से 86 की कोरोना जांच की गई है, जिनमें 10 पॉजिटिव मिले हैं. इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. महा नगर निगम के कमिश्नर राजेश पाटिल ने बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से पीड़ित 6 मरीजों का फिलहाल शहर के जीजामाता सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां इनकी हालत स्थिर बनी हुई है. इन 6 मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की गई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. पुणे के नगर निगम आयुक्त विक्रम कुमार ने आजतक को बताया कि 1 नागरिक जो ओमिक्रन पॉजिटिव पाया गया था, उसकी सोसाइटी के 25 लोगो की RTPCR जांच की गई और सभी लोग सुरक्षित हैं.

(इनुपटः पंकज खेलकर और समीर शेख)

12:11 AM (3 वर्ष पहले)

लॉकडाउन पर क्या बोले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री?

Posted by :- Priyank Dwivedi

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पूरे हालातों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि कई देशों में ओमिक्रॉन फैल चुका है, इसलिए हम विदेशों से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन पर फोकस कर रहे हैं. अभी तक विदेश से आए 27 लोगों को दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 17 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. 12 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिसमें से एक में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है.

लॉकडाउन के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में संक्रमण दर 0.50% पहुंच जाएगी तो पहले लेवल की पाबंदियां लगा दी जाएंगी. पॉजिटिविटी रेट 0.50% पहुंचने का मतलब ये कि जब 1 हजार टेस्ट पर 5 संक्रमित मिलेंगे. उन्होंने बताया कि जब पॉजिटिविटी रेट 1% होगा तो दूसरे लेवल की, 2% होने पर तीसरे लेवल की और 5% पहुंचने पर 'रेड लेवल' की पाबंदियां लगा दी जाएंगी. सत्येंद्र जैन ने बताया कि पिछली बार जब 14-15% संक्रमण दर पहुंची थी तब रेड लेवल लगाया गया था. उन्होंने कहा कि अभी पॉजिटिविटी रेट 0.50% से नीचे है, इसलिए फिलहाल लॉकडाउन की संभावना नहीं है.

12:10 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में क्या है पाबंदियों को लेकर?

Posted by :- Priyank Dwivedi

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि प्रदेश में पाबंदियां केंद्र, स्टेट टास्क फोर्स और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सलाह पर लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि अगर पाबंदियां लगा दी जाती हैं तो इससे लोगों को असुविधा होगी. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि शादियां, पार्टियों में अगर कोविड प्रोटोकॉल का सही पालन नहीं हुआ तो संक्रमण तेजी से फैल सकता है. उन्होंने लोगों से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करने की अपील की है.

12:10 AM (3 वर्ष पहले)

देश में ओमिक्रॉन के अब तक 23 केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

2 दिसंबर को देश में ओमिक्रॉन का पहला केस आया था और 7 दिसंबर तक इस वैरिएंट के 23 मरीज मिल चुके हैं. रविवार को एक दिन में ओमिक्रॉन के 17 नए मरीज मिले. राजस्थान के जयपुर में 9, महाराष्ट्र में 7 और राजधानी दिल्ली में 1 मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला. अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट राजधानी दिल्ली समेत 5 राज्यों में फैल चुका है. सबसे ज्यादा 9 मरीज राजस्थान में, 8 मरीज महाराष्ट्र में, 2 कर्नाटक में, दिल्ली और गुजरात में 1-1 मरीज सामने आ चुके हैं. सोमवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 2 और केस मिले.

12:09 AM (3 वर्ष पहले)

ठाणे में विदेश से लौटे कइयों के फोन बंद, पता भी गलत दिया

Posted by :- Priyank Dwivedi

कल्याण डोम्बिवली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (KDMC) के अध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने बताया कि विदेश से लौटे 295 लोगों में से 109 लोगों को अब भी ट्रेस नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि इनमें से कई लोगों के फोन बंद आ रहे हैं तो कई लोगों ने पता ही गलत बताया है. डोम्बिली में अभी ओमिक्रॉन का एक केस सामने आ चुका है.
 

Advertisement
12:09 AM (3 वर्ष पहले)

बेखौफ घूम रहे दिल्ली वाले, न मास्क, न डिस्टेंसिंग

Posted by :- Priyank Dwivedi

कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन देश के अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में भी दस्तक दे चुका है. भीड़ भाड़ भरे बाजारों में इस वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है लेकिन लापरवाही बरती जा रही है. आजतक की टीम ने दिल्ली के अलग-अलग बाजारों का रियलिटी चेक किया. दिल्ली के सदर बाजार इलाके में लोग बेखौफ बगैर मास्क लगाएं खरीदारी करते नज़र आए. यही नहीं, 2 गज की दूरी जैसे नियमों का पालन करने की जगह लोग  अनदेखी करते नजर आए.

मार्केट एसोसिएशन की मानें तो उनकी तरफ से तमाम तरीके के कवायद मार्केट में की जा रही है ताकि लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट के प्रति जागरूक किया जा सके. सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव की मानें तो हर रोज मार्केट एसोसिएशन की ओर से मास्क बांटे जा रहे हैं. राकेश यादव बताते हैं कि इस वक्त जरूरत है कि सरकार अवेयरनेस कैंपेन चलाए ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके. अगर सरकार ने अभी से जागरूकता अभियान नहीं चलाया तो आने वाले दिनों में कोरोना भयावह रूप ले लेगा और लॉकडाउन के हालात बन जाएंगे.

(इनपुटः सुशांत मेहरा)

12:08 AM (3 वर्ष पहले)

पीपीई किट के निर्यात पर लगाई गई पाबंदी

Posted by :- Priyank Dwivedi

कोविड की स्थिति को देखते हुए देश से पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी पीपीई किट्स के निर्यात पर पाबंदी लगाने के भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मंजूरी की मुहर लगा दी है. सोमवार को जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस बी वी नागरत्ना ने पीपीई किट बनाने वाली कंपनी के मालिक की दलीलें सिरे से खारिज कर दीं. कारोबारी अक्षय एन पटेल का कहना था कि एक नागरिक के तौर पर संविधान के अनुच्छेद 19(1) (g) के मुताबिक उनको कारोबार और व्यवसाय करने का बुनियादी अधिकार है. याचिकाकर्ता अक्षय पटेल की आपत्ति 23 जनवरी 2021 को मर्चेंटिंग ट्रेड ट्रांजेक्शन के सिलसिले में जारी रिवाइज गाइड लाइन के नियम 2(iii) पर थी. ये गाइडलाइन रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1994 की धारा (10)(4) और 11 (1) के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जारी की थी. पटेल ने यही दलील मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में भी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

(इनपुटः संजय शर्मा)

12:08 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना वैक्सीनेशनः देश में 128 करोड़ से ज्यादा डोज लगी

Posted by :- Priyank Dwivedi

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार शाम 7 बजे तक 71 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई. देश में अब तक 128.66 करोड़ डोज दी जा चुकी है. 18 साल से ऊपर की 85% आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है. वहीं, 50 फीसदी से ज्यादा वयस्क को दोनों डोज दी जा चुकी है.