Advertisement

नोएडा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 300 पार, 209 मरीज ठीक हुए

जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 302 हो गई. इनमें से 209 अब तक स्वस्थ हो कर घर जा चुके है तो वहीं अब तक संक्रमण से 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

स्क्रीनिंग कराती महिला (फोटो-PTI) स्क्रीनिंग कराती महिला (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • नोएडा में आज आए 9 नए मामले
  • अब तक 5 लोगों की मौत
  • कोरोना के 88 एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में आज नौ नये मामले सामने आए हैं, जिसके बाद ये आंकड़ा 300 पार पहुंच गया है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि एक 36 वर्षीय पुरुष जो की सेक्टर 81 नोएडा के निवासी है, प्राइवेट लैब में जांच कराने के बाद उन्हें पॉजिटिव घोषित किया गया. नोएडा के गांव नगला फेस 2 के रहनी वाली एक 25 वर्षीय महिला जांच के बाद संक्रमित पाई गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिये एसएसपीजीएचटीआई में भर्ती किया गया है.

Advertisement

 

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उन्होंने कि नोएडा के सेक्टर 11 गांव झुंडपुरा के रहने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग, जांच के बाद संक्रमित पाए गए. जिसके बाद उन्हें शारदा अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक 28 वर्षीय पुरूष जो की ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर सुतयाना के निवासी है, जांच के बाद संक्रमित मिले, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिये शारदा अस्पताल में भर्ती किया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा के कासना निवासी एक 20 वर्षीय लड़का संक्रमित मिला है, जिसके बाद उसे शारदा अस्पताल में भर्ती किया गया. एक 40 वर्षीय पुरुष जो की नोएडा एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा के निवासी है. सरकारी लैब में जांच के बाद संक्रमित मिला, जिसके बाद उन्हें जिम्स में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
कोरोना जांच कराती महिला

सुनील दोहरे ने बताया कि आज 45 रिपोर्ट जिम्स अस्पताल से मिली है जिसमें एक रिपोर्ट पॉजिटिव मिला, वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स (एनआईबी) से 21 रिपोर्ट मिली, जिसमे से 2 रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है. वहीं 6 संक्रमित मरीज विभिन्न प्राइवेट लैब में जांच के बाद इलाज के लिये स्वास्थ्य विभाग के पास आये हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

आपको बता दें की जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 302 हो गई. इनमें से 209 अब तक स्वस्थ हो कर घर जा चुके है तो वहीं अब तक संक्रमण से 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जिले में अब कुल 88 मरीजों का इलाज चल रहा है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement