Advertisement

Coronavirus Omicron Live Updates: महाराष्ट्र में एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 दिसंबर 2021, 11:18 PM IST

Coronavirus Omicron Live Updates: देश में ओमिक्रॉन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कोरोना के नए केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में ओमिक्रॉन के केस 1200 पार हो गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 केस हो गए हैं. जबकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के 320 संक्रमित हो गए हैं. ओमिक्रॉन से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए बने रहें aajtak.in पर.

हाइलाइट्स

  • महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 198 नए मामले
  • दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी आई
  • बिना ट्रैवल हिस्ट्री भी ओमिक्रॉन की चपेट में
  • दुनियाभर में ओमिक्रॉन से 59 लोगों की मौत

देश में ओमिक्रॉन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कोरोना के नए केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. बता दें कि अब देश में ओमिक्रॉन केस 1200 पार हो गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 मरीज हो गए हैं. जबकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के 320 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने माना है कि अब राजधानी में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है. देश-दुनिया में ओमिक्रॉन से जुड़े हर बड़े अपडेट्स को जानने के लिए बने रहिए aajtak.in पर.

11:18 PM (3 वर्ष पहले)

बिहार में तीसरी लहर शुरू- नीतीश कुमार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है. गया और पटना में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. उनके मुताबिक इस बार बिहार नई लहर से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी अपग्रेड कर लिया गया है.

10:13 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा में कोरोना के 212 नए मामले

Posted by :- sudhanshu maheshwari

देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. आज गोवा में 212 नए मामले सामने आ गए हैं. चिंता का विषय तो वो संक्रमण दर भी है जो अब  6.93% हो गई है.

8:38 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- sudhanshu maheshwari

महाराष्ट्र में कोरोना का शिकार सिर्फ आम आदमी नहीं हो रहा है, कई बड़े मंत्री भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. अभी तक कुल पांच मंत्री कोविड पॉजिटिव निकले हैं. इस लिस्ट में नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, ट्राइबल डेवलपमेंट मिनिस्टर केसी पाडवी,  शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, बालासाहेब थोराट और यशोमति ठाकुर शामिल हैं.

7:17 PM (3 वर्ष पहले)

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना विस्फोट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक दिन में 61 पॉजिटिव मामले सामने आ गए हैं. 7 महीने बाद गौमत बुद्ध नगर में कोरोना का इतना बड़ा उछाल देखने को मिला है. अब तक कुल 468 लोग इस क्षेत्र में कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.

Advertisement
6:19 PM (3 वर्ष पहले)

नागपुर में कोरोना के 90 नए मामले

Posted by :- sudhanshu maheshwari

महाराष्ट्र में कोरोना मामले फुल स्पीड से बढ़ने शुरू हो गए हैं. अब इस बीच नागपुर से सामने आए आंकड़ों ने सभी को चिंता में डाल दिया है. पिछले 24 घंटे में नागपुर में कोरोना के 90 नए मरीज मिल गए हैं. मुंबई में भी कोरोना के रोज नए रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं. ओमिक्रॉन के मामलों में भी महाराष्ट्र सबसे आगे चल रहा है.

5:43 PM (3 वर्ष पहले)

गुरुग्राम में खतरनाक हुआ ओमिक्रॉन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

गुरुग्राम में ओमिक्रॉन ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटो में ओमिक्रॉन संक्रमण के 17 नए मामले सामने आ गए हैं. वहीं पिछले 48 घंटे में अभी तक 33 पीड़ित मिल चुके हैं. गुरुग्राम में बीते 30 दिन में कोविड 19 संक्रमण के 1070 मामले सामने आए हैं.

4:05 PM (3 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस छोटे देश में पहली बार 32 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ गए हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से ये बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है.

3:14 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में 15 जनवरी तक बढ़ी धारा 144, लगे ये प्रतिबंध

Posted by :- Vishnu Rawal

सीआरपीसी की धारा 144 के तहत मुंबई में प्रतिबंधों को 15 जनवरी तक बढ़ाया गया. मुंबई पुलिस ने लोगों को समुद्र तटों, खुले मैदानों, सैरगाहों, उद्यानों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक जाने पर रोक लगाई है.

2:11 PM (3 वर्ष पहले)

New Year के जश्न के बीच लोग भूले Corona के Guidelines, देखें वीडियो

Posted by :- Vishnu Rawal

 

Advertisement
1:05 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में ओमीक्रॉन संक्रमित बुजुर्ग की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान के उदयपुर जिले में ओमीक्रॉन से संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. उनका इलाज महाराणा भूपाल चिकित्सालय में चल रहा था. 15 दिसम्बर को तबीयत बिगड़ने के बाद उनको भर्ती किया गया था. पुणे से आई रिपोर्ट में बुजुर्ग के ओमीक्रॉन संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. हालांकि अब मृतक की ओमीक्रॉन रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी.

12:06 PM (3 वर्ष पहले)

पुडुचेरी में 31 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगा

Posted by :- Vishnu Rawal

पुडुचेरी में 31 जनवरी 2022 तक के लिए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया. वैकुंठ एकादशी के मौके पर नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगा.

11:50 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी सांसद, कांग्रेस विधायक भी कोरोना संक्रिमत

Posted by :- Vishnu Rawal

रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ और हजारीबाग से कांग्रेस विधायक कोरोना संक्रमित मिले हैं. संजय सेठ ने लिखा कि हल्की सर्दी-खांसी के बाद मैंने कोरोना की जांच कराई. मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीते कुछ दिनों में जितने भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, सब से आग्रह है कि कृपया अपना कोरोना जांच अवश्य करा लें. सतर्क रहें, सावधान रहें. अपना और अपनों का ख्याल रखें.

11:41 AM (3 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट, हॉस्पिटलों का जायजा लेने पहुंचे सीएम शिवराज

Posted by :- Vishnu Rawal

MP में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 77 नए मामले सामने आने से डर का माहौल है. इसके बाद सीएम शिवराज ने भोपाल में अस्पतालों का जायजा लिया है. बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना ब्लास्ट हुआ है अब तक के सबसे ज्यादा 24 घंटे में 77 मामले सामने आए हैं, तो ओमीक्रान के भी अब 10 केस हो चुके हैं. एमपी में बढ़ते ये आंकड़े कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक दे रहे हैं. इन हालातों के मद्देनजर अब खुद सीएम शिवराज अस्पतालों का जायजा लेने पहुंचे हैं.

(इनपुट - रवीशपाल सिंह)

11:12 AM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी बोले - देश अब भी वैक्सीन से दूर

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार का वादा था कि 2021 के अंत तक सबको दोनों डोज़ वैक्सीन लगाएंगे.

आज साल का अंत है- 
देश अब भी वैक्सीन से दूर, 
एक और जुमला चकनाचूर!

Advertisement
11:10 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी बोले - भय पैदा करने की जगह सावधानी बरतें

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के लोहिया अस्पताल में कोविड सुविधाओं और ऑक्सीजन संयंत्रों का निरीक्षण किया. वह बोले कि कोरोना की तीसरी वेव की आशंका को ध्यान में रखते हुए घबराने की आवश्यकता नहीं है, मैं सभी से अपील करूंगा कि कोरोना के नाम पर भय और दहशत पैदा करने की बजाय इसके प्रति सजगता और सावधानी के प्रति हम ज़्यादा ध्यान दें तो अच्छा होगा.

10:30 AM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन की ताजा स्थिति

Posted by :- Vishnu Rawal
9:50 AM (3 वर्ष पहले)

बीते 24 घंटे में करीब 17 हजार कोरोना केस, ओमिक्रॉन के मामले 1200 पार

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले आए, 7,585 रिकवरी हुईं और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इससे पहले 30 दिसंबर को 13,154 और 29 दिसंबर को 9,195 केस आए थे. यह दिखाता है कि कोरोना फिर बढ़ रहा है.

कुल मामले: 3,48,38,804
सक्रिय मामले: 91,361
कुल रिकवरी: 3,42,66,363
कुल मौतें: 4,81,080
कुल वैक्सीनेशन: 1,44,54,16,714
 

9:29 AM (3 वर्ष पहले)

भारत में कोरोना के 1270 मरीज, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमित

Posted by :- Hemant Pathak

भारत में ओमिक्रॉन अब रफ्तार पकड़ चुका है. देशभर में OMICRON के 1270 संक्रमित केस मिले हैं. इस सूची में सबसे टॉप पर महाराष्ट्र है. यहां ओमिक्रॉन के 450 मरीज हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 320 केस मिले हैं.

 

9:17 AM (3 वर्ष पहले)

बिहार में ओमिक्रॉन की दस्तक, पहला मरीज मिला

Posted by :- Hemant Pathak

कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की अब बिहार में भी एंट्री हो गई है. पटना में एक 26 साल का युवक ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है. युवक हाल ही में दिल्ली से लौटा था. संक्रमित युवक पटना के किदवईपुरी इलाके का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक युवक दिल्ली में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए गया हुआ था. वहां से लौटने के बाद उसकी जांच कराई गई. जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव मिला. बाद में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई.

Advertisement
8:53 AM (3 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में बढ़ रहा खतरा, यूएई से लौटा व्यक्ति ओमिक्रॉन में मिला संक्रमण

Posted by :- Hemant Pathak

आंध्र प्रदेश में Omicron का एक औऱ नया संक्रमित मिला है. जानकारी के मुताबिक एक 52 साल का मरीज संयुक्त अरब अमीरात से बेंगलुरू आया था फिर वहां से प्रकाशम जिले में आया. उसकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित मिला. जबकि जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई. लिहाजा अब प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट के 17 केस सामने आ चुके हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी मरीज है. उन्हें आइसोलेट किया गया है. 
 

8:13 AM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन के मामले 1200 के करीब

Posted by :- Priyank Dwivedi

देश में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला केस आया था और अब इसकी संख्या 1200 के करीब पहुंच गई है. न्यूज एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दुनियाभर के 121 देशों में ओमिक्रॉन के 3.30 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं और 59 लोगों की मौत हो चुकी है.

8:13 AM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए भारत कितना तैयार?

Posted by :- Priyank Dwivedi
8:12 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में एक दिन में 198 केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसारने लगा है. यहां गुरुवार को एक दिन में ओमिक्रॉन के 198 नए मामले सामने आए. चिंता की बात ये है कि इनमें से 30 ही ऐसे थे जिनकी इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री थी. महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 450 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

8:12 AM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले भी ओमिक्रॉन संक्रमित

Posted by :- Priyank Dwivedi

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, ओमिक्रॉन के 198 नए मामलों में से 190 मुंबई में हैं. हालांकि, बीएमसी ने जो आंकड़ा दिया है उसके मुताबिक मुंबई में गुरुवार को 153 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले. बीएमसी के मुताबिक, 153 में से 141 ऐसे थे जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी.

Advertisement
8:10 AM (3 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के 5 नए केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

पश्चिम बंगाल में भी गुरुवार को ओमिक्रॉन के 5 नए केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन के अब तक 16 मामले आ चुके हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, बीते दिन जो ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं, उनमें एक 5 साल की बच्ची भी शामिल है जो हाल ही में यूके से लौटी थी.

8:09 AM (3 वर्ष पहले)

देश में तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के मामले

Posted by :- Priyank Dwivedi

ओमिक्रॉन के पैर पसारते ही देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को यूपी में कोरोना के 193 मामले सामने आए.  इसके साथ ही अब राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 645 तक पहुंच गई है. पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोविड-19 के 2,128 ताजा मामले दर्ज किए हैं. बिहार में पिछले 24 घंटों के भीतर और 132 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. 

ये पढ़ें-- Third Wave: यूपी के Corona मामलों में तेजी, बिहार-बंगाल के केसों ने भी बढ़ाई टेंशन

8:09 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के 1313 नए केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,313 केस सामने आए हैं. मई के बाद राजधानी में एक दिन में मिले ये सबसे ज्यादा केस हैं. राजधानी में एक्टिव केस 3,081 हो गए हैं. दिल्ली में बुधवार को 923 केस सामने आए थे. यानी बुधवार की तुलना में करीब 42% केस बढ़े हैं.

ये पढ़ें-- Corona in Delhi: पिछले 24 घंटे में 1313 नए केस, मई के बाद सबसे बड़ा उछाल