Advertisement

Omicron की लहर के बीच कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में लगभग डबल बढ़े देश में COVID पेशेंट

Coronavirus Omicron In India: देश में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी आनी शुरू हो गई है. बीते 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. 61 दिन बाद ऐसा हुआ है जब इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं.

देश में कोरोना के मामलों में अचानक तेजी आ गई है. (फाइल फोटो-PTI) देश में कोरोना के मामलों में अचानक तेजी आ गई है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • 24 घंटे में 13,154 नए मामले
  • महाराष्ट्र में 3900 नए केस आए

Coronavirus Omicron In India: कोरोना वायरस एक बार फिर से डराने लगा है. नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने कोरोना को रफ्तार दे दी है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. 24 घंटे में देश में 13 हजार 154 नए मामले सामने आए. ये आंकड़ा मंगलवार की तुलना में 43.1 फीसदी ज्यादा है. मंगलवार को देश में 9 हजार 195 मामले सामने आए थे. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3 हजार 900 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. दूसरे नंबर पर केरल रहा जहां 2 हजार 846 मामले आए. उसके बाद पश्चिम बंगाल (1,089 केस), दिल्ली (923 केस) और तमिलनाडु (739 केस) रहा. देश के नए मामलों में 72 फीसदी से ज्यादा मामले इन्हीं 5 राज्यों में सामने आए हैं. 

ये लगातार दूसरा दिन रहा जब कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई. ये आंकड़ा इसलिए भी डराने वाला है क्योंकि 61 दिन बाद देश में इतने मामले दर्ज किए गए. इससे पहले 30 अक्टूबर को 14 हजार 313 केस आए थे.

पिछले 24 घंटे में 268 मरीजों की जान भी गई. सबसे ज्यादा 211 मौतें केरल में और महाराष्ट्र में 20 मौतें हुईं. देश में अब तक कोरोना से 4,80,860 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement

नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के बाद एक्टिव केसेस में भी बढ़ोतरी हुई है. बीते 24 घंटे में देश में एक्टिव केस 5 हजार 400 बढ़ गए हैं. अभी देश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 82 हजार 402 है.

ये भी पढ़ें-- Omicron in India: ओमिक्रॉन से भारत में कोरोना की तीसरी लहर, कब आएगा पीक? अभी तक की स्टडी से मिले ये संकेत

दिखने लगा तीसरी लहर का असर!

ओमिक्रॉन वैरिएंट ज्यादा तेजी से फैल रहा है. इस वजह से कोरोना के मामलों में अचानक से तेजी आई है. महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,510 मामले दर्ज किए गए, जबकि उससे एक दिन पहले 1,377 मामले सामने आए थे. इसी तरह दिल्ली में मंगलवार को 496 केस आए थे और बुधवार को 923 मामले सामने आए. हालांकि, जानकार कह रहे हैं कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो मरीज मिल रहे हैं उनमें हल्के लक्षण है. हालांकि चिंता की बात ये है कि वैक्सीनेटेड भी संक्रमित हो रहे हैं.

ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या हजार के करीब

देश में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया था. उस दिन कर्नाटक के बेंगलुरु में दो केस आए थे. उसके बाद ओमिक्रॉन 22 राज्यों में पहुंच गया है. देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या हजार के करीब पहुंच गई है. आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक ओमिक्रॉन के 961 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 263 मामले दिल्ली और 252 मामले महाराष्ट्र में हैं. अब तक 320 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement