Advertisement

Delhi Weekend Curfew: ट्रेन टिकट है तो घर से निकल सकते हैं? शादी में जा सकते हैं या नहीं? 10 सवालों के जवाब

Delhi Weekend Curfew Guidelines: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक ये कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान किसी को भी बिना वजह घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक कर्फ्यू रहेगा
  • जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग बाहर निकल सकते हैं
  • ट्रेन, बस या फ्लाइट होने पर भी जा सकते हैं

Delhi Weekend Curfew Guidelines: राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है. मंगलवार को राजधानी में 5,481 नए मामले सामने आए. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.37% पहुंच गया. लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शनिवार और रविवार को लोगों को बिना वजह घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. ये शुक्रवार रात से शुरू होगा और सोमवार सुबह तक रहेगा. 

Advertisement

1. वीकेंड कर्फ्यू का टाइम क्या रहेगा?

- वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. 

2. क्या नाइट कर्फ्यू भी लागू रहेगा?

- हां. पहले की तरह ही हर दिन नाइट कर्फ्यू भी लागू रहेगा. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. सोमवार से गुरुवार रात तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. शुक्रवार रात से वीकेंड कर्फ्यू लग जाएगा.

3. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान क्या होगा?

- वीकेंड कर्फ्यू के दौरान लोगों को बिना वजह घरों से निकलने की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही आ-जा सकेंगे. इसके अलावा अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी है या कोई और इमरजेंसी है तो वैलिड आईडी कार्ड के साथ बाहर निकल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-- Lockdown Corona curfew: पहले नाइट और फिर वीकेंड कर्फ्यू, क्या लॉकडाउन की ओर बढ़ रही दिल्ली?

Advertisement

4. ट्रेन या बस है तो क्या घर से निकल सकते हैं?

- हां. अगर आपकी ट्रेन या बस वीकेंड कर्फ्यू के दौरान किसी भी वक्त की है तो आप रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड जा सकते हैं. बस इसके लिए आपके पास टिकट होना जरूरी है. अगर फ्लाइट है तो एयरपोर्ट जाने की भी इजाजत होगी. दूसरे राज्य जाने वाले यात्रियों को रोकटोक नहीं होगी.

5. और किन-किन को घर से बाहर निकलने की इजाजत होगी?

- जरूरी और इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को वैलिड आईडी कार्ड के साथ घर से बाहर निकलने की इजाजत होगी. केंद्र सरकार के अधिकारियों को भी घर से निकलने की इजाजत होगी.

- जज और कोर्ट से जुड़े सभी अधिकारी, कोर्ट से जुड़े स्टाफ के साथ-साथ वकील को कार्ड दिखाना होगा. किसी मामले की सुनवाई से जुड़े लोग भी निकल सकते हैं. इसके लिए वैध दस्तावेज दिखाना होगा.

- सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिक्स स्टाफ को आने-जाने की इजाजत होगी. फार्मेसी चलाने वाले, मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता और दूसरी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को आईडी दिखाने पर यात्रा की अनुमति होगी.

6. एग्जाम के लिए घर से निकल सकते हैं?

- हां. अगर आपका एग्जाम है तो आप घर से बाहर जा सकते हैं. इसके लिए आपके पास आईडी कार्ड और वैध दस्तावेज होना जरूरी है. साथ ही एग्जाम ड्यूटी में शामिल लोग भी आ-जा सकते हैं.

Advertisement

7. बाजार खुलेंगे या नहीं?

- वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी. सोमवार से शुक्रवार तक भी जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी.

8. होटल-रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा सकेंगे?

- वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आप बिना वजह घर से बाहर नहीं निकल सकते. बाकी दिन भी होटल-रेस्टोरेंट में 50 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी ही अलाउ है. 

9. शादी में शामिल होने के क्या हैं नियम?

- शादियों में अभी सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं. अगर आप किसी शादी में शामिल होने के लिए घर से निकल रहे हैं तो शादी का कार्ड दिखाना होगा.

10. मेट्रो-बस में यात्रा कर सकते हैं?

- हां. दिल्ली में मेट्रो और बसें अब 100% सिटिंग कैपेसिटी के साथ चलेंगी. यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा. मेट्रो में किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. बस में यात्रियों को पिछले गेट से एंट्री मिलेगी और आगे के गेट से उतारा जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement