Advertisement

Omicron का तेजी से फैलता संक्रमण और बेकाबू भीड़ आने वाले दिनों में बढ़ाएगी खतरा, WHO ने चेताया

दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, पिछले हफ्ते दुनियाभर में 1.8 करोड़ नए मामले सामने आए हैं. भारत में ही 15 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

ओमिक्रॉन के खतरे के बावजूद भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. (फाइल फोटो-PTI) ओमिक्रॉन के खतरे के बावजूद भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • WHO ने कहा- तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन
  • भारत में एक हफ्ते में 150 फीसदी मामले बढ़े

Coronavirus Omicron in World: दुनियाभर में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से तबाही जारी है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेताया है कि जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है, उससे आने वाले हफ्तों में मामलों, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मौतों की संख्या बढ़ सकती है. 

अपनी वीकली रिपोर्ट में WHO ने बताया कि दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. WHO ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और ऐसे में बेकाबू होती भीड़ और खतरा बढ़ा रही है. 

Advertisement

WHO का कहना है कि शुरुआती स्टडी में सामने आ रहा है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन कम गंभीर है, लेकिन इसके बावजूद ये तेजी से फैल रहा है. इससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि, WHO ने ये भी कहा कि ओमिक्रॉन के चलते नवंबर और दिसंबर में जिन देशों में संक्रमण बढ़ा था, वहां अब मामलों में कमी आने लगी है.

ये भी पढ़ें-- Corona: 14 दिन में 1 लाख से 3 लाख हुए केस, तीसरी लहर पर एक्सपर्ट दे रहे ये चेतावनी

एक हफ्ते में 1.8 करोड़ नए मामले

- WHO के मुताबिक, 10 से 16 जनवरी के बीच दुनियाभर में कोरोना के 1.8 करोड़ नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है. वहीं, पिछले हफ्ते 45 हजार मौतें हुईं हैं. 

Advertisement

- WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा 46.88 लाख नए मामले अमेरिका में सामने आए हैं. उसके बाद 20.12 लाख मामले फ्रांस में और 15.94 लाख मामले भारत में सामने आए हैं. भारत में एक हफ्ते में नए मामले 150 फीसदी बढ़ गए हैं.

गरीब देशों में 9% आबादी को वैक्सीन की एक ही डोज

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ये भी कहा कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन की असमानता अब भी जारी है. 29 दिसंबर तक दुनियाभर में 8.6 अरब डोज लगाई जा चुकी थीं. अभी तक दुनिया की 57 फीसदी आबादी को पहली और 47 फीसदी को दोनों डोज लग चुकी है. हालांकि, गरीब देशों की हालत अब भी खराब है. गरीब देशों की महज 9 फीसदी आबादी को ही पहली डोज लगी है, जबकि अमीर देशों की 66 फीसदी आबादी को एक डोज लग चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement