Advertisement

कोरोना वायरस के चलते अब राजाजी नेशनल पार्क में भी लोगों की एंट्री हुई बैन

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में कोरोना को महामारी घोषित किया जा चुका है. उत्तराखंड में अभी तक कोरोना वायरस का एक ही पॉजिटिव केस सामने आया है. लेकिन कई संदिग्धों के कोरोना वायरस की चपेट में होने की आशंका भी है.

राजाजी पाार्क में काफी लोग आते थे इसलिए उसे बंद कर दिया गया (फाइल फोटो) राजाजी पाार्क में काफी लोग आते थे इसलिए उसे बंद कर दिया गया (फाइल फोटो)
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

  • उत्तराखंड में अब राजाजी नेशनल पार्क को भी किया बंद
  • 31 मार्च तक राज्य में सभी उद्यानों को बंद किया गया

उत्तराखंड वन विभाग ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपने सभी राष्ट्रीय पार्क, वन्यजीव विहार, संरक्षण आरक्षित क्षेत्र, चिड़ियाघर एवं टाइगर रिजर्व को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. पर्यटकों के लिए ये सभी क्षेत्र पूरी तरह से बंद रहेंगे. प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव उत्तराखंड राजीव भरतरी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में कोरोना को महामारी घोषित किया जा चुका है. उत्तराखंड में अभी तक कोरोना वायरस का एक ही पॉजिटिव केस सामने आया है. लेकिन कई संदिग्धों के कोरोना वायरस की चपेट में होने की आशंका भी है.

सरकार ने उठा रखे हैं कई कदम

उत्तराखंड में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है. जिससे एहतियातन सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया है. उत्तराखंड में पहले ही सरकार ने स्कूल से लेकर मॉल्स, सिनेमाघर और भीड़-भाड़ वाले स्थानों सहित कहीं भी एक साथ पचास से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें: सांस में दिक्कत, खांसी ही नहीं, ये भी हो सकता है कोरोना वायरस का लक्षण

Advertisement

वहीं, अब वन विभाग ने भी अपने सभी राष्ट्रीय उद्यान सहित नेशनल पार्कों को भी बंद कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. आपको बता दें कि कार्बेट पार्क के बाद अब राजाजी नेशनल पार्क को भी बंद कर दिया गया है, जो दो प्रमुख शहरों हरिद्वार और देहरादून से जुड़ा हुआ है.

31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी उद्यान

दरअसल, इन जगहों पर काफी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं. अब सभी ऐसे स्थानों को बंद किया जा रहा है जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है. वन विभाग के सभी ऐसे पार्क जहां पर पर्यटकों की आवाजाही होती है उनको बंद कर दिया गया है.

इसको लेकर प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव राजीव भरतरी ने बताया कि पर्यटकों के साथ-साथ हमारे कर्मचारी और पर्यटन उद्योगों से जुड़े हुए लोग जो हैं उन सबकी स्वास्थ्य सुरक्षा जरूरी है. इसी को देखते हुए वन विभाग ने अपने सभी उद्यानों पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें: जेल में बंद 5800 कैदियों को रिहा कर सकती है पंजाब सरकार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement