Advertisement

स्पाइसजेट के चार्टर विमान से लौटे 264 इटालियन नागरिक, लॉकडाउन में फंसे थे

कोरोना संकट के बीच स्पाइसजेट ने चार्टर प्लेन के जरिए 200 से अधिक लोगों को रोम छोड़ा. इतना ही नहीं वापसी में कंपनी कई भारतीयों को वापस लाएगी.

स्पाइसजेट ने बयान में दी जानकारी स्पाइसजेट ने बयान में दी जानकारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • इटली वापस लौटे 264 विदेशी नागरिक
  • स्पाइसजेट के चार्टर विमान से हुई वापसी
  • वापसी में भारतीयों को भी लाएगी कंपनी

कोरोना वायरस संकट के कारण काफी वक्त से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी है. इस बीच सोमवार को स्पाइसजेट ने सोमवार को एक चार्टर विमान के जरिए 264 इटली नागरिकों को रोम तक का सफर करवाया. 

अबतक एयरइंडिया की ओर से ही विदेशी नागरिकों को छोड़ा जा रहा था. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि वो वापसी में कुल 186 भारतीय नागरिकों को वापस लाएगी, जो बाहर फंसे हुए थे.

Advertisement

क्या है वंदे भारत मिशन, जिसमें दुबई से आ रहा प्लेन हुआ क्रैश

इससे पहले भी स्पाइसजेट ने बेंगलुरु से एम्सटर्डम, हैदराबाद से एम्सटर्डम, दिल्ली से टोरंटो की फ्लाइट ऑपरेट की है. गौरतलब है कि 23 मार्च के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी है.

हालांकि, सरकार की ओर से बाहर फंसे लोगों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया गया था. इसके तहत हजारों लोगों को वापस लाया गया, अभी भी ये मिशन लगातार जारी है.

अब भारत सरकार की ओर से कई देशों के साथ समझौता किया जा रहा है और एयर बबल बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसके तहत कुछ निश्चित रूट पर विमान सेवा शुरू की जाएगी, इनमें एयर इंडिया के अलावा अन्य प्राइवेट कंपनियों को भी मौका दिया जा सकता है. भारत की ओर से अभी तक अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, मालदीव समेत कई देशों से इस ओर बात की जा चुकी है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement