Advertisement

Corona: दिल्ली में Omicron का कम्युनिटी स्प्रेड, 46% केस नए वैरिएंट के, मुंबई में भी तीसरी लहर की दस्तक

Corona Third Wave: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर तेज होने लगी है. दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बंगाल समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के मामलों में तेजी आने की वजह ओमिक्रॉन वैरिएंट को ही माना जा रहा है.

ओमिक्रॉन का लोकल ट्रांसमिशन भी अब शुरू हो गया है. (फाइल फोटो-PTI) ओमिक्रॉन का लोकल ट्रांसमिशन भी अब शुरू हो गया है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • दिल्ली में 923, मुंबई में 2510 नए केस
  • 24 घंटे में ही 43 फीसदी बढ़ गए मामले

Corona Third Wave: देश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेज हो गया है. बीते दिन कोरोना के 13 हजार 154 नए मामले आए जो मंगलवार की तुलना में 43 फीसदी ज्यादा थे. दिल्ली में 923 तो मुंबई में 2,510 मामले आए. कोरोना के नए मामलों में उछाल के पीछे नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को जिम्मेदार माना जा रहा है. बाकी वैरिएंट के मुकाबले ओमिक्रॉन ज्यादा तेजी से फैलता है, इसलिए मामलों में अचानक से तेजी आने लगी है. इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) का खतरा भी बढ़ गया है. दिल्ली, मुंबई और बिहार मान चुका है कि तीसरी लहर शुरू हो चुकी है.

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि दिल्ली में जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 46 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पहले जो ओमिक्रॉन विदेश से आने वाले यात्रियों में ही मिल रहा था, वो अब दूसरे लोगों में भी मिल रहा है. इससे माना जा रहा है कि अब ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है.

सत्येंद्र जैन ने ये भी बताया कि नया वैरिएंट भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन ये बाकी वैरिएंट की तुलना में कम गंभीर है. उन्होंने बताया कि कल 923 केस आए, लेकिन मौत एक भी नहीं हुई. सिर्फ 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी. इनमें से 115 लोग ऐसे हैं जिन्हें एहतियात के तौर पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक जो एक्सपीरियंस है वो यही बताता है कि ओमिक्रॉन ज्यादा गंभीर नहीं है और इसमें लक्षण भी बहुत हल्के हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा कि दिल्ली, मुंबई समेत पूरे देश में ही कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें-- Omicron in India: ओमिक्रॉन से भारत में कोरोना की तीसरी लहर, कब आएगा पीक? अभी तक की स्टडी से मिले ये संकेत

मुंबई में भी तीसरी लहर, 80% केस ओमिक्रॉन के

दिल्ली के साथ मुंबई में भी हालात बेकाबू होने लगे हैं. यहां बीते दिन 2,510 नए मामले सामने आए. इससे एक दिन पहले 1,377 मामले सामने आए थे. मुंबई में 8 मई के बाद इतने ज्यादा केस आए हैं. मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी के करीब पहुंच गया. महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा है कि मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है. 

डॉ. शशांक जोशी ने कहा कि मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है, जो चिंता की बात है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. 4 दिन में केस डबल हो रहे हैं. जो नए केस मिल रहे हैं, उनमें हल्के लक्षण हैं. संख्या बड़ी है लेकिन इससे हम निपट सकते हैं. नए मामलों के बढ़ने का कारण ओमिक्रॉन है. जीनोम सीक्वेंसिंग में 80 फीसदी नए केस में ओमिक्रॉन की पुष्टि होगी.

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी दो दिन पहले एक कार्यक्रम में कहा था कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है. बीते दिन यहां 77 नए मामले सामने आए. इससे एक दिन पहले 47 मामले सामने आए थे.

Advertisement

सिर्फ दिल्ली और मुंबई ही नहीं, बल्कि कई और राज्यों में भी संक्रमण में तेजी आ रही है. गुजरात में भी बुधवार को 548 नए मामले सामने आए जो 9 जून के बाद सबसे ज्यादा है. 9 जून को गुजरात में 644 केस आए थे. पश्चिम बंगाल में बुधवार को 1,089 केस आए जो 6 महीने में सबसे ज्यादा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement