महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,165 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 346 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 9,011 लोगों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. राज्य में कोरोना के कुल 6,28,642 केस हो गए हैं. अब तक 21,033 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 264 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में मरीजों की संख्या 13225 हो गई है. उत्तराखंड में कोरोना के 3865 एक्टिव केस हैं और अब तक 178 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 5795 नए केस सामने आए हैं. राज्य में अब कुल कोरोना केस की संख्या 355449 पहुंच गई है. अगर चेन्नई की बात करें तो 24 घंटे में कुल 1186 केस सामने आए हैं, जबकि कुल केस की संख्या 1.20 लाख तक पहुंच गई है. 24 घंटे में कुल 116 मौत दर्ज हुई हैं, कुल मौतों की संख्या 6123 पहुंच गई है.
बुधवार को उत्तर प्रदेश में पांच हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए. राज्य सरकार के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 5,156 नए मामले आए हैं. इसी के साथ वर्तमान में प्रदेश में 49,645 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 9742 नए केस दर्ज किए गए हैं, साथ ही 24 घंटे में 86 नई मौतें दर्ज हुई हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,16,003 पहुंच गई है जबकि 2906 मौतें हो गई हैं. अब आंध्र प्रदेश में 86 हजार एक्टिव केस और 2.26 रिकवर केस हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आप को सेल्फ क्वारनटीन कर लिया है. सोरेन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कैबिनेट बैठक के दौरान मिले थे, बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
दुनिया में कोविड-19 के मामलों की तादाद 2.2 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के हवाले से ये आंकड़े सामने आए हैं.
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 1763 नए मामले सामने आए हैं. करीब 1800 लोग 24 घंटे में ठीक हुए हैं, जबकि 8 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 24 घंटे में करीब 25 हजार टेस्ट किए गए.
अंडरवर्ल्ड डॉन एजाज लकड़ावाला को कोरोना वायरस हुआ है. एजाज अभी जेल में बंद है, जिसके बाद उसे मुंबई के जीटी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
केरल में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक अच्छी खबर आई है. यहां 103 साल के एक कोरोना मरीज ने बीमारी को पूरी तरह मात दे दी है. इस बुजुर्ग मरीज का रिकवर होना केरल के लिए बड़ी खुशखबरी है. हाल के दिनों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुजुर्ग मरीज का रिकवर होना अच्छे संकेत माने जा रहे हैं.
पूरी खबर पढ़ें केरल में 103 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, 20 दिन बाद लौटे घर
राजस्थान में 699 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 10 नई मौतें दर्ज की गई हैं. प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 900 को पार चला गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 20 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है.
कोरोना संकट दुनिया के अन्य देशों की तरह ही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी भारी पड़ रहा है. कोराना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण देश में करीब 1.89 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई हैं.
पूरी खबर पढ़ें: कोरोना संकट से देश में गईं 1.9 करोड़ लोगों की नौकरियां, जुलाई में ही 50 लाख बेरोजगार
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के कुल मामले 8700 के पार हुए.
भारत में कोरोना टेस्टिंग में किस तरह तेजी आई है, एक नज़र डालें...
मंगलवार को देश में कुल 8 लाख से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए हैं. अबतक देश में 3.17 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.