Advertisement

कोरोना: वैक्सीनेशन का टारगेट कैसे होगा पूरा? केंद्र ने राज्यों के पाले में डाली गेंद

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मियों से बात करके उनकी शंका या हिचकिचाहट का समाधान करने की कोशिश सरकार करेगी. स्वास्थ्यकर्मियों को फोन करके भी टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

केरल में वैक्सीन लेने के बाद फोटो खिंचवाते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो-पीटीआई) केरल में वैक्सीन लेने के बाद फोटो खिंचवाते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • अब तक 2 लाख 24 हजार लोगों को लगा कोरोना का टीका
  • ज्यादातर राज्यों में सप्ताह में 4 दिन चलेगा अभियान
  • दिल्ली में सरकार चलाएगी जागरुकता अभियान

16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने के बाद अलग अलग राज्य अपनी सुविधानुसार शेड्यूल बनाकर इस अभियान को जारी रखे हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार तक देश भर में कुल  2 लाख 24 हजार 301 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से सिर्फ 447 लोगों पर ही इसके साइड इफेक्ट देखने को मिले. इनमें से 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी. इन तीन में से भी दो को डिस्चार्ज कर दिया गया है. ये दो लोग नॉर्दन रेलवे अस्पताल और एम्स दिल्ली में भर्ती थे, एक व्यक्ति ऋषिकेश एम्स में अभी भी निगरानी में है और उसकी सेहत अच्छी है. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि शनिवार यानी कि 16 जनवरी को देश भर में कुल 2,07,229 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. 17 जनवरी को रविवार होने की वजह से बहुत कम राज्यों ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया. 17 जनवरी को मात्र 6 राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन दी गई और मात्र 17,072 लोगों को टीका लगा. रविवार को देश भर में 553 कोरोना वैक्सीनेशन के सेशन हुए. 

दो दिन में 71 प्रतिशत टारगेट हासिल

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत ने दो दिनों में कोरोना वैक्सीनेशन का 70.89 प्रतिशत टारेगट हासिल कर लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ये आंकड़ा ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस से भी ज्यादा है और दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का आंकड़ा है. 

रविवार को सिर्फ आंध्र प्रदेश, अरूणाचल, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और मणिपुर में वैक्सीन लगाए गए.

Advertisement

राज्यों के पाले में गेंद?

राज्यों की ओर से अपने-अपने टारगेट पर काम करने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कहा है कि स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने के मामले में वे अपना टारगेट खुद बनाएं. अब राज्य वैक्सीनेशन का टारगेट खुद बनाएंगे और उसे हासिल करने की कोशिश करेंगे. बाद में राज्य इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीनेशन के दौरान किसी तरह की हड़बड़ी न हो इसलिए ऐसा किया गया है. 

गुजरात में सोमवार-बुधवार को वैक्सीनेशन नहीं

गुजरात से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में हर सोमवार, बुधवार और सार्वजनिक अवकाश के दिन कोरोना का वैक्सीनेशन कार्यक्रम नहीं होगा. गुजरात में अबतक 161 सेशन में 12340 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. 

देखें: आजतक TV LIVE

झारखंड में आज भी लग रही है वैक्सीन

झारखंड में आज भी वैक्सीन लगाई जा रही है. बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में सप्ताह में चार दिन कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा. 

जबकि आंध्रप्रदेश में सप्ताह में छह दिन और मिजोरम में सप्ताह में पांच दिन कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. 

Advertisement

दिल्ली में आज भी वैक्सीनेशन, सरकार चलाएगी अभियान

दिल्ली में सोमवार को भी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. आज दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में 10 बजे सुबह से कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है. राजधानी के दूसरे अस्पतालों में भी मेडिकल स्टाफ को वैक्सीन लगाई जा रही है.

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार अभियान चलाएगी.  इस अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मियों से बात करके उनकी शंका या हिचकिचाहट का समाधान करने की कोशिश सरकार करेगी. स्वास्थ्यकर्मियों को फोन करके भी टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. बता दें कि 16 जनवरी को दिल्ली के RML अस्पताल के कुछ डॉक्टरों ने एक खास कंपनी की वैक्सीन लगाने में झिझक जताई थी. 

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को पहले दिन हुए टीकाकरण अभियान के दौरान 53% स्वास्थ्यकर्मियों ने ही वैक्सीन लगवाई. इस दिन कुल 4319 स्वास्थ्य कर्मियों ने ही टीके लगवाए जबकि लक्ष्य 8100 का था. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement