Advertisement

Corona Vaccination For Kids: एक हफ्ते में 30% किशोरों को लगी वैक्सीन, क्या अगले महीने आएगा 12+ का नंबर?

Corona Vaccination for Kids: देश में 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है. अब तक 15 से 18 साल के एक तिहाई किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इसी महीने तक किशोरों का वैक्सीनेशन पूरा होने की उम्मीद है.

इस महीने सभी किशोरों को पहली डोज लगने की उम्मीद है. (फाइल फोटो-PTI) इस महीने सभी किशोरों को पहली डोज लगने की उम्मीद है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • देश में 15 से 18 साल के 7.40 करोड़ किशोर
  • अब तक 2.38 करोड़ किशोरों को पहली डोज

Corona Vaccination for Kids: कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच पिछले हफ्ते से भारत में 15 से 18 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन का काम भी शुरू हो गया. वैक्सीनेशन शुरू हुए एक हफ्ते हो चुके हैं. अब तक 15 से 18 साल के एक तिहाई किशोरों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 15 से 18 साल के बीच के किशोरों की संख्या 7.40 करोड़ है. 

Advertisement

CoWin पोर्टल के मुताबिक, देश में सोमवार सुबह तक 2.38 करोड़ या 32% से ज्यादा किशोरों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. यानी 15 से 18 साल के हर 10 में से 3 को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्य सरकारों का अनुमान है कि इसी महीने सभी किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी जाएगी. 

किशोरों के वैक्सीनेशन में सबसे आगे उत्तर प्रदेश है. वहां अब तक 24 लाख से ज्यादा किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है जहां 22 लाख से ज्यादा किशोरों को पहली डोज दी जा चुकी है. इसके बाद आंध्र प्रदेश (20.06 लाख), गुजरात (18.77 लाख) और राजस्थान (18.40 लाख) है.

देश के इन 20 राज्यों में 15 से 18 साल के कितने किशोरों को लगी वैक्सीन की पहली डोज?

Advertisement
राज्य वैक्सीन डोज
उत्तर प्रदेश 24.25 लाख
मध्य प्रदेश 22.26 लाख
आंध्र प्रदेश 20.06 लाख
गुजरात 18.77 लाख
राजस्थान 18.40 लाख
महाराष्ट्र 17.78 लाख
बिहार 17.14 लाख
तमिलनाडु 16.04 लाख
कर्नाटक 15.60 लाख
पश्चिम बंगाल 13.07 लाख
छत्तीसगढ़ 7.50 लाख
तेलंगाना 7.00 लाख
असम 6.52 लाख
हरियाणा 6.05 लाख
ओडिशा 6.06 लाख
केरल 4.99 लाख
झारखंड 3.59 लाख
दिल्ली 2.61 लाख
जम्मू-कश्मीर 2.30 लाख
पंजाब 34,241

(सोर्स- कोविन)

ये भी पढ़ें-- Corona Vaccine Booster Dose: भारत में लोगों को क्यों नहीं लगाई जा रही कॉकटेल बूस्टर डोज? एक्सपर्ट से जानिए

तो क्या अब 12 साल के बच्चों को लगाई जाएगी वैक्सीन?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 साल से छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू करने की अपील की थी. कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. एनके अरोड़ा ने बताया था कि 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कोरोना से जितने बच्चों की मौतें हुई हैं, उनमें से 75 फीसदी मौतें इसी एज ग्रुप में हुईं.

अगर इसी महीने 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लग जाती है तो हो सकता है कि अगले ही महीने से 15 साल से छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो जाए. माना तो यही जा रहा है कि 15 से 18 के बाद 12 से 15 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है.

Advertisement

क्या 12 साल से छोटे बच्चों का वैक्सीन है?

देश में अभी 15 से 18 साल के किशोरों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) लगाई जा रही है. भारत बायोटेक ने पिछले साल 2 से 18 साल तक के बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल किया था. केंद्र सरकार ने भी कोवैक्सीन को 12 साल से ऊपर के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. 

कोवैक्सीन के अलावा जायडस कैडिला की जायकोव-डी (Zy-Cov-D) को भी सरकार की ओर से मंजूरी मिल चुकी है. ये वैक्सीन 12 साल से ऊपर के लोगों पर असरदार है. हालांकि, मंजूरी मिलने के बाद भी अभी तक इसका इस्तेमाल शुरू नहीं हुआ है. सरकार ने जायकोव-डी के 1 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. एक्सपर्ट का कहना है कि पहले ये वैक्सीन वयस्कों को दी जाएगी और उसके बाद इसे बच्चों को लगाया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement