
देश में कोरोना तेजी से पैर पसारता दिख रहा है. लगातार जारी रिकार्डतोड़ मामले सभी की चिंता बढ़ा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है और मामलों में लगातार जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब नोएडा ग्रेटर नोएडा के सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना वायरस ने अपने पांव पसार लिए हैं. ताजा मामला यमुना प्राधिकरण का है जहां पर 11 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
यमुना प्राधिकरण में कोरोना की दस्तक
बड़ी संख्या में कर्मचारियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है और यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने भी दफ्तर में कम कर्मचारियों को आने को कहा है. मालूम हो कि प्राधिकरण कार्यालय में कोरोना वायरस जांच के लिए शिविर लगाया गया था. उस शिविर में तमाम कर्मचारियों का कोविड टेस्ट हुआ और 11 लोग पॉजिटिव पाए गए. इसी हफ्ते नोएडा प्राधिकरण में भी अफसरों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया था. सेक्टर 6 में प्राधिकरण के दफ्तर में करीब 175 लोगों की जांच की गई थी. इनमें से 9 संक्रमित पाए गए जबकि इससे पहले कि जांच में 10 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी को कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए.
बीजेपी विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह कोविड पॉजिटिव
वहीं जेवर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. धीरेंद्र सिंह ने खुद को अपने फार्म हाउस पर आइसोलेट कर लिया है. बीजेपी धीरेंद्र सिंह ने एक ट्वीट से खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह कई दिन से थकान और हल्का बुखार महसूस कर रहे थे. डॉक्टरों ने कोरोना के सामान्य लक्षण बताए थे. अब टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
24×7 Twitter सेवा चलती रहेगी,जरूरतमंद व्हाट्सएप 9458579800 पर संदेश प्रेषित कर सकते हैं।कई दिन से तबियत ठीक नहीं थी,टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव होने के कारण,अपने फार्म पर आइसोलेशन में जा रहा हूँ।आप सभी #Covid के प्रोटोकॉल का पालन करें🙏 pic.twitter.com/p0i1t3MizL
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) April 15, 2021लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने सभी मातहतों और संविदाकर्मियों से कोरोना महामारी की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है. वहीं गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भी हाईअलर्ट जारी किया गया है. पुलिस ने कहा है कि जिले के सभी लोग रात 8:00 बजे से पहले अपने जरूरी काम निपटाकर घर पहुंच जाएं. रात 8:00 बजे से अगली सुबह 7:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सभी डीसीपी को आदेश दिए हैं कि वह अपने अपने इलाकों में कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाएं.
नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव
मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते केस की वजह से ही योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है. लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जनपदों में रात्रि 08 बजे से प्रातः 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहने वाला है.