Advertisement

Corona : XE वैरिएंट से पॉजिटिव देश में पहला मरीज कौन है? लग चुकी थी वैक्सीन की दोनों डोज

ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट XE से संक्रमित महिला 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटी थी. महिला पूरी तरह से वैक्सिनेटेड थी फिर भी वह संक्रमित हो गई है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक XE वैरिएंट ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट BA.2 से भी 10 फीसदी ज्यादा घातक है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST
  • 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से लौटी थी महिला
  • दोनों डोज लगा रखी हैं, नहीं थी कोई ट्रेवल हिस्ट्री

देश में कोरोना के नए वैरिएंट XE ने एंट्री कर ली है. मुंबई में इसका पहला मामला सामने आया है. इस वैरिएंट की चपेट में एक विदेशी महिला आई थीं, जिनकी उम्र 50 वर्ष है. हैरानी की बात है कि महिला कोरोना के दोनों टीके लग चुके थे, इसके बाद भी वह संक्रमित हो गईं. महिला एसिमटोमैटिक हैं, उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की हालिया सीरो सर्वे रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई है.

Advertisement

पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइनर है महिला

XE स्ट्रेन से संक्रमित महिला पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं साथ ही वह शूटिंग क्रू की टीम सदस्य भी हैं. जानकारी के मुताबिक वह 10 फरवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका से आई थीं. इससे पहले उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी.

पहले निगेटिव फिर पॉजिटिव आई रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक महिला ने Comirnaty vaccine की दोनों खुराक ले रखी थी. देश में आने के बाद उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन 2 मार्च को नियमित परीक्षण के दौरान जब उनकी कोरोना जांच हुई तो वह पॉजिटिव पाई गईं. उन्हें होटल ताज के एक कमरे में क्वॉरंटीन कर दिया गया. अगले दिन 3 मार्च को जब उनकी फिर से जांच हुई तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी.

21 से 40 साल की उम्र के लोग ज्यादा संक्रमित

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 230 सैंपलों की जांच में सबसे ज्यादा 95 फीसदी लोग 21 से 40 साल की उम्र के हैं, जो संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 1 से 20 साल तक के 31 लोग (13%), 21 से 40 साल की उम्र के 41%, 41 से 60 साल की उम्र के 72 लोग (31%), 61 से 80 साल की उम्र के 29 लोग (13%) व 81 से 100 साल की उम्र के तीन लोग (1%) संक्रमित पाए गए हैं.

228 लोग Omicron से संक्रमित पाए गए

230 सैंपलों की सामने आई जांच रिपोर्ट में 228 लोग Omicron से संक्रमित पाए गए हैं. जबकि अन्य दो सैंपलों में एक कप्पा तो दूसरा XE वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं.

21 लोगों को भर्ती करना पड़ा

रिपोर्ट मिलने के बाद 230 में से 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिन लोगों ने कोरोना की पहली डोज ले रखी है, उनमें से किसी को भर्ती नहीं किया गया है. दोनों डोज लेने वालों में 9 को भर्ती किया गया है. 12 ऐसे लोगों को भर्ती किया गया है, जिन्होंने वैक्सीन की कोई डोज नहीं ले रखी है. किसी को भी ऑक्सिजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है.

एक अन्य संक्रमित महिला की मौत

Advertisement

230 सैंपलों में एक संक्रमित महिला की मौत भी हो गई है. हालांकि बताया गया है कि पेट संबंधी बीमारी के कारण महिला की मौत हुई है. महिला की उम्र 47 साल थी. उसने भी कोविड की दोनों डोज ले रखी थी.

मुंबई में XE व कप्पा के एक-एक केस मिले

अब कोरोना के नए वैरिएंट XE और कप्पा के एक-एक केस मुंबई में मिले हैं. देश में XE वैरिएंट का ये पहला मामला है. जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान कुल 376 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 230 मुंबई के ही थे. जीनोम सीक्वेंसिंग परीक्षण का यह 11वां बैच था. 230 में से 228 सैंपल ओमीक्रॉन के हैं, शेष- 1 कप्पा वैरिएंट का है और 1 XE वैरिएंट का है. इन सैम्पलों की कस्तूरबा हॉस्पिटल में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में जांच की गई है.

'मुंबई में मिला वैरिएंट XE नहीं'

वहीं सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुंबई में मिले वैरिएंट को XE वैरिएंट मानने से इनकार कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक INSACOG के जीनोमिक विशेषज्ञों ने अपनी जांच में यह पाया है कि यह वैरिएंट XE वैरिएंट की जीनोमिक तस्वीर से मेल नहीं खा रहा है. हालांकि BMC ने स्पष्ट किया वह XE वैरिएंट ही है फिर भी इसकी पुष्टि के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग का डेटा NIBMG भेजा गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement