Advertisement

ब्रिटेन में फिर लागू हुआ लॉकडाउन, 10 लाख से ज्यादा हुई कोरोना मरीजों की संख्या

लॉकडाउन का ऐलान करते हुए पीएम जॉनसन ने कहा कि अब कोई दूसरा विकल्प नहीं है. अब लॉकडाउन के साथ ही सब लोगों को घर में रहना होगा. केवल शिक्षा, काम, मेडिकल और अन्य विशेष कारणों से ही घर से बाहर निकल सकते हैं.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (फाइल फोटो- पीटीआई) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST
  • कोरोना वायरस का कहर जारी
  • ब्रिटेन में फिर से लॉकडाउन
  • एक महीने के लॉकडाउन का ऐलान

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं ब्रिटेन में फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है. इसके साथ ही ब्रिटेन में एक बार फिर से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.

Advertisement

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमित मरीजों को देखते हुए एक महीने के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के खतरे के कारण पूरे देश में चार हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया है. पांच नवंबर से शुरू होकर यह लॉकडाउन 2 दिसंबर तक रहेगा.

देखें: आजतक LIVE TV

लॉकडाउन का ऐलान करते हुए पीएम जॉनसन ने कहा कि अब कोई दूसरा विकल्प नहीं है. अब लॉकडाउन के साथ ही सब लोगों को घर में रहना होगा. केवल शिक्षा, काम, मेडिकल और अन्य विशेष कारणों से ही घर से बाहर निकल सकते हैं. लॉकडाउन के ऐलान के साथ ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच एक महीने के राष्ट्रीय लॉकडाउन के दौरान जारी रहेंगे.

कितने कोरोना मरीज?

Advertisement

बता दें कि ब्रिटेन में अब तक 10 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा करीब 46 हजार लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है. वहीं विश्व में अब तक कोरोना वायरस के 4.63 करोड़ से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement