
देश में कोरोना संकट अभी जल्दी खत्म होता नहीं दिख रहा है. एक दिन की राहत के बाद बुधवार को आए आंकड़ों में कोरोना के मामले फिर बढ़ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को पिछले 24 घंटे में 41,965 नए कोरोना मरीज सामने आए. वहीं 460 लोगों की मौत हुई.
कोरोना केसों का यह आंकड़ा इसलिए निराश करता है क्योंकि इससे एक दिन पहले मंगलवार को कोरोना के मामलों में 28 फीसदी की कमी आई थी. मंगलवार को 24 घंटे में 30,941 केस सामने आए थे. वहीं 350 मौतें हुई थीं. उस लिहाज से ताजा आंकड़ा ज्यादा है.
आंकड़ों में यह उछाल केरल में फिर कोरोना मामले बढ़ने के बाद देखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में केरल से कोरोना के 30,203 मामले सामने आए. पिछले एक दिन में वहां कोरोना से 115 और लोगों ने जान गंवाई. वहीं मंगलवार को केरल में 19,622 केस आए आए थे और 132 लोगों ने जान गंवाई थी.
देश में उपचाराधीन मरीजों (एक्टिव केसों) की संख्या बढ़कर 3,78,181 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 7,541 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.51 प्रतिशत है.
देश में कोरोना का हाल
कुल मामले: 3,28,10,845
कुल रिकवरी : 3,19,93,644
सक्रिय मामले: 3,78,181
कुल मौतें: 4,39,020
देश में अबतक लगे 65.41 करोड़ कोरोना टीका
कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन है, इसलिए टीकाकरण की स्पीड बढ़ाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. मंगलवार (31 अगस्त) की ही बात करें तो देश में रिकॉर्ड 1.33 करोड़ कोरोना टीके लगाए गए. देश में अबतक 65.41 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं. सिर्फ अगस्त में ही 18.3 करोड़ वैक्सीन लगाई गई. देश में अबतक 52.31 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.