
Covid Cases In India: देश में कोरोना के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 3,207 नए कोरोना केस मिले हैं. वहीं, 29 लोगों ने दम तोड़ा है. इस दौरान 3,410 मरीज रिकवर हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामले 20,403 पहुंच गए हैं.
इससे पहले 8 मई को कोरोना के 3,451 नए केस मिले थे और 40 लोगों की मौत हुई थी. रविवार को एक्टिव केसों का आंकड़ा 20,635 पर पहुंच गया था. यानी सोमवार को एक्टिव केसों में कमी देखने को मिली है. वहीं कल के मुकाबले मौतों की तादाद भी कम है. इससे पहले 7 मई को 3,805 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो 6 मई की तुलना में 7.3 फीसदी अधिक थे. इस दिन 22 लोगों की मौत हुई थी.
बता दें कि देश कोरोना से रिकवरी करने वाले मरीजों की दर 7 मई को 98.74 फीसदी दर्ज की गई थी. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.83 प्रतिशत था. तब जिन 5 राज्यों में अधिकतम मामले दर्ज किए गए थे, उनमें दिल्ली (1656), हरियाणा (582), केरल (400), उत्तर प्रदेश (320) और महाराष्ट्र (205) शामिल थे. 83.13% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए थे, जिनमें से 43.52% नए मामलों के लिए अकेले दिल्ली जिम्मेदार था.
दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार तेज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को 24 घंटे में कोरोना के 1422 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.34 फीसदी दर्ज की गई थी. इस दौरान किसी भी व्यक्ति की कोरोना से जान नहीं गई. वहीं, 1438 लोग कोरोना से ठीक भी हुए थे. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 26,647 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 1422 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1407 नए मामले मिले थे और दो लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. दिल्ली में इस समय कुल 5,939 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इनमें से 177 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और बचे हुए 4,340 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.