Advertisement

कोविड-19 राउंडअप: देश में 24 घंटे में 47 हजार से ज्यादा नए केस, 275 मौतें

पिछले कुछ दिनों से देश में हर दिन करीब 40 हजार नए केस दर्ज हो रहे हैं. देश के कई शहरों में अलग-अलग ढंग से पाबंदियां लागू की जा रही हैं. इसी बीच कोरोना के नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक, देश में 771 ऐसे मामले मिले हैं, जो कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से जुड़े हैं. इनमें 736 केस यूके वैरियंट और 34 केस साउथ अफ्रीका वेरिएंट के हैं. एक केस ब्राजीलियन वेरिएंट का है.

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. (फाइल फोटो) देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. (फाइल फोटो)
मिलन शर्मा/पंकज जैन/पंकज खेळकर /गोपी घांघर
  • नई दिल्ली/मुंबई/अहमदाबाद ,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST
  • महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में पाबंदियां और लॉकडाउन
  • तीन नए वैरिएंट के बीच टीकाकरण 5.21 करोड़ डोज के पार
  •  देश में 771 मामले नए वेरिएंट से जुड़े

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस भयानक रूप धारण कर रहा है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि 24 घंटे में देश में कुल 47,262 केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही देश में एक्टि‍व केसों की कुल संख्या 3,68,457 हो गई है. बुधवार को 24 घंटे के अंदर 275 मौतें दर्ज की गई हैं.

पिछले कुछ दिनों से देश में हर दिन करीब 40 हजार नए केस दर्ज हो रहे हैं. देश के कई शहरों में अलग-अलग ढंग से पाबंदियां लागू की जा रही हैं. इसी बीच कोरोना के नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक, देश में 771 ऐसे मामले मिले हैं, जो कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से जुड़े हैं. इनमें 736 केस यूके वैरियंट और 34 केस साउथ अफ्रीका वेरिएंट के हैं. एक केस ब्राजीलियन वेरिएंट का है.

Advertisement

दूसरी ओर युद्धस्तर पर चल रहे टीकाकरण ने नया मकाम हासिल करते हुए 5 करोड़ की संख्या पार कर ली है. टीकाकरण शुरू हुए 68 दिन हो चुके हैं. बुधवार को 68वें दिन 7 बजे शाम तक 13.54 लाख लोगों को टीका लगाया गया. इसी के साथ अब तक वैक्सीन का 5.21 करोड़ डोज लगाया जा चुका है.

महाराष्ट्र में 31,855 नए केसबीड और नांदेड़ में लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर से भयानक रूप ले रहा है. 24 मार्च को राज्य में 31,855 नए केस दर्ज हुए और 19 लोगों की मौत हुई. हालांकि, इस दौरान 15,098 मरीज डिस्चार्ज किए गए. राज्य में फिलहाल 2,47,299 केस एक्टि‍व हैं.

राज्य के बीड़ जिले में बढ़ते केसों को देखते हुए 26 मार्च से 4 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. उधर नांदेड जिले में भी 25 मार्च से 4 अप्रैल तक सख्त लॉकडाऊन घोषि‍त किया गया है. नांदेड़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1330 हो गई है. बुधवार को यहां 10 मरीजो की मौत हुई. इसके देखते हुए 11 दिन के लिए लॉकडाउन घोषि‍त कर दिया गया है.

Advertisement

नासिक में प्रशासन ने कहा है कि 31 मार्च तक हर शनिवार और रविवार को जरूरी सेवाएं छोड़कर सभी दुकानें, बाजार और संस्थान बंद रहेंगे. सोमवार से शुक्रवार तक बाजार सुबह 7 से शाम 7 तक और जरूरी सेवाएं सुबह 7 से शाम 9 बजे तक खुली रहेंगी.

कोरोना को देखते हुए इस वर्ष धार्मिक समारोह और सभी कार्यक्रम बहुत ही साधारण तरीके से मनाए जा रहे हैं. कोरोना का प्रसार अभी कम नहीं हो रहा है और लगभग सभी बड़े शहरों में रोगियों की संख्या फिर से बढ़ रही है. इसे देखते हुए महाराष्ट्र ने पहले होली को लेकर और अब शब-ए-बारात को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. इस दौरान धारा 144 के नियमों का पालन किया जाएगा. 

शब-ए-बारात के मौके पर सभी मुस्लिम समाज के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. ज्यादा लोगों के एक जगह एकत्र होने पर पाबंदी होगी. मस्जि‍दों के प्रबंधन को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन आदि का ख्याल रखना होगा. शब-ए-बारात से जुड़े कार्यक्रमों को फेसबुक, वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करना होगा.

दिल्ली में 24 घंटे में 1254 नए केस, 6 मौतें  

राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को लगातार दूसरे दिन एक हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए. बुधवार को नए केसों की संख्या 1200 के पार चली गई और 24 घंटे में 1254 नए मामले सामने आए और 6 मौतें हुईं. यह संख्या 18 दिसंबर के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा है. इसके पहले 18 दिसंबर को 1418 नए केस दर्ज हुए थे. दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1.52% है. अब तक राज्य में कुल 6,51,227 केस दर्ज हुए हैं और इनमें से 6,35,364 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 10,973 मौतें हो चुकी हैं. फिलहाल राजधानी में 4890 केस एक्टि‍व हैं.

Advertisement

इसी के साथ दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या ने 1063 हो गई है. 1 मार्च को दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या 489 थी.

दिल्ली के वीकली बाज़ार, सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थल बने 'सुपर स्प्रेडर'

देश की राजधानी में कोरोना के मामले रफ़्तार पकड़ रहे हैं तो वहीं भीड़ वाले इलाकों ने एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. एक आदेश के मुताबिक, दिल्ली के वीकली बाज़ार, सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थल 'सुपर स्प्रेडर' बन गए हैं. इसलिए बाज़ार, सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थलों पर सख्ती बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश में इन स्थानों को 'सुपर स्प्रेडर' एरिया बताया गया है. 

आदेश में कहा गया है, बीते 15 दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है, लेकिन भीड़ वाले इलाकों में लोगों के द्वारा कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में दिल्ली के सभी जिला अधिकारियों को 'TOP MOST PRIORITY' के तहत पर्सनल मॉनिटरिंग का आदेश दिया गया है.

आदेश में कहा गया है कि सभी सुपर स्प्रेडर एरिया में कोविड गाइडलाइंस और SOP का पालन कराने के लिए सख्ती बरती जाए. बढ़ते कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि त्योहारों के दौरान दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थान, पब्लिक ग्राउंड, पब्लिक पार्क, मार्केट या धार्मिक स्थान पर सार्वजनिक उत्सव, लोगों के इकट्ठा होने और जलसा मनाने पर पाबंदी रहेगी.

Advertisement

दिल्ली में चिंता बढ़ाने वाली बात ये भी है कि मार्च के महीने में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों में दोगुना बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में 1 मार्च को अस्पतालों में 489 मरीज भर्ती थे, जिनकी संख्या 23 मार्च तक बढ़कर 980 तक पहुंच गई है.

मध्य प्रदेश के 4 अन्य शहर लॉकडाउन के दायरे में

मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर के बाद अब 4 और शहरों में संडे को लॉकडाउन रहेगा. इसके साथ ही अब प्रदेश के 7 शहरों में रविवार को लॉकडाउन रहेगा. ये चारों शहर हैं- रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा और खरगौन.

बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने फैसला लिया कि बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगौन में तेजी से बढ़ते कोरोना केस चलते हर संडे को लॉकडाउन लागू होगा. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में फैसला किया गया कि आने वाले सभी त्योहारों में किसी भी तरह की भीड़-भाड़ पर पूरी तरह रोक रहेगी. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1712 नए कोरोना केस सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है.

गुजरात विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री समेत 9 विधायक संक्रमित

गुजरात विधानसभा के मौजूदा सत्र में एक बाद एक विधायक संक्रमित हो रहे हैं. मंगलवार को एक ही दिन में 5 विधायक कोरोना संक्रमित पाएं गए. इनमें मंत्री धर्मेन्द्र सिंह जाडेजा भी शामिल हैं. उनकी  कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

Advertisement

गुजरात विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेने के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के 9 विधायक संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें नौशाद सोलंकी, पूजा वंश, विजय पटेल, भीखाभाई बारैया और भरतजी ठाकोर शामिल हैं. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निजी सचिव नीरज पाठक, कृषि मंत्री आरसी फाणदू के निजी सचिव महेश लाड और श्रम एवं रोजगार मंत्री दिलीप ठाकोर के निजी सचिव धर्मजीत याज्ञनिक भी संक्रमित हो गए हैं.

24 मार्च को गुजरात में 1790 नए केस दर्ज किए गए. इस दौरान 1277 रिकवरी और 8 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कुल 8823 केस एक्टि‍व हैं.

उत्तर प्रदेश में 737 नए मामलेसीएम ने बुलाई बैठक

उत्तर प्रदेश में 24 मार्च को 737 नए केस दर्ज हुए. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 220 नए केस आए. कोरोना के बढ़ते ग्राफ बीच आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कोविड पर बड़ी बैठक बुलाई है. ये बैठक 25 मार्च को शाम 7:30 मुख्यमंत्री आवास पर होगी.  बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अफसर,  चिकित्सा शिक्षा मंत्री समेत गृह विभाग के अफसर, डीजीपी शामिल होंगे. बैठक में इस पर चर्चा होगी कि त्योहारों के मद्देनजर कोविड के संक्रमण को कैसे रोका जाए.

नोएडा के डीएम ने कोरोना को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

नोएडा के डीएम डीएम सुहास एलवाई ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि होली पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पुलिस और लोकल अधिकारी से ऑनलाइन परमिशन लेनी पड़ेगी. डीएम ने बताया कि नोएडा जिले में रैंडम रैपिड टेस्ट किए जाएंगे. ये रैंडम रैपिड टेस्ट मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले इलाके, बॉर्डर के इलाके में किए जाएंगे. साथ ही नोएडा के अस्पतालों को कोरोना महामारी के लिए तैयार किया गया है. डीएम सुहास एलवाई ने शहर के निवासियों से अपील की कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें और कोरोना माहामारी से बचाव करें.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में 195 नए केस

बुधवार को जम्मू-कश्मीर में 195 नए केस दर्ज हुए. बुधवार को जारी सूचना के अनुसार राज्य में 195 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल केस की संख्या 1,29,031 पहुंच गई है. दैनिक बुलेटन के अनुसार राज्य में फिलहाल 1983 केस एक्टि‍व हैं और कुल 1983 मौतें हुई हैं. इनमें से 732 मौतें जम्मू डिवीजन में और 1251 मौतें कश्मीर डिवीजन में हुई हैं.

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत समेत परिवार के 5 लोग संक्रमित

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही उनके परिवार के 4 अन्य सदस्य भी संक्रमित हो गए हैं. दूसरी तरफ उत्तराखंड हाईकोर्ट उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कुंभ मेले को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फैसले को पलट दिया. कोर्ट ने कहा कि बिना नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट के किसी को भी कुंभ में आने की अनुमति नहीं होगी. जिन लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, वे अगर अपना सर्टिफिकेट अपलोड करते हैं तो उनको राहत दी जा सकती है. अन्यथा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लागू नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.

हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद अब अगर कोई भी व्यक्ति‍ बिना जांच रिपोर्ट के कुंभ स्नान के लिए पहुंचता है तो उसे कोरोना जांच के लिए लगे कैंपों में भेजकर टेस्ट कराया जाएगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे कोविड अस्पताल में भेज दिया जाएगा. अगर रिपोर्ट नगेटिव आती है तो उसे स्नान के लिए जाने दिया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कुंभ में आने के लिए कोविड की नगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य किया था. लेकिन नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इन नियमों को हटाकर सभी को बिना किसी शर्त के कुंभ में आने को आमंत्रित किया था. उनके इस फैसले को हाईकोर्ट ने पलटते हुए नगेटिव रिपोर्ट को अनिर्वाय कर दिया.

Advertisement

राजस्थानहरियाणा, कर्नाटक और तमिलनाडु 

राजस्थान में बुधवार को 669 केस दर्ज हुए. नए साल में अब तक ये संख्या सबसे ज़्यादा है. हरियाणा सरकार ने भी कोरोना के मद्देनजर सार्वजनिक तौर होली मनाने पर रोक लगा दी है. कर्नाटक में बुधवार को 2298 नए केस दर्ज हुए और 12 मौतें हुईं. राज्य में अब तक कुल 9,75,955 केस दर्ज हुए हैं और इनमें से 12,461 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल कर्नाटक में 16,886 केस एक्टिव हैं. दक्षि‍णी राज्य तमिलनाडु में 24 मार्च को 1,636 केस दर्ज हुए. इसी के साथ राज्य में अब तक कुल केसों की संख्या 8,71,440 हो गई. अब तक यहां 12,630 मौतें हो चुकी हैं और फिलहाल 9,746 केस एक्टिव हैं.

(मुंबई से मुस्तफा, श्रीनगर से अशरफ, नोएडा से अरविंद ओझा, भोपाल से रवीश पालचेन्नई से प्रमोद के इनपुट के साथ कृष्णकांत.) 

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement