Advertisement

कोविड-19 राउंडअप: गुजरात के 20 शहरों समेत दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन की भी उठी आवाज

देशभर में अब तक 1 करोड़, 26 लाख से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. अगर इसी रफ्तार से नए केस आते रहे तो जल्द ही भारत में कोरोना डेढ़ करोड़ का आंकड़ा पार हो जाएगा. फिलहाल पूरे भारत में 7,88,223 केस एक्टि‍व हैं और अब तक कुल 1,65,547 मौतें हो चुकी हैं.

देश में कोरोना का आंकड़ा 1.26 लाख से ज्यादा हो गया (सांकेतिक-पीटीआई) देश में कोरोना का आंकड़ा 1.26 लाख से ज्यादा हो गया (सांकेतिक-पीटीआई)
मिलन शर्मा/पंकज जैन/गोपी घांघर
  • नई दिल्ली/रांची/अहमदाबाद/लखनऊ/हैदराबाद/मुंबई ,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST
  • देशभर में 24 घंटे में 96,982 नए केस और 446 मौतें
  • बढ़ रहा महामारी का कहर, 8 लाख केस एक्टि‍व
  • HC की लॉकडाउन पर विचार करने की सलाह

कोरोना महामारी की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को एक दिन में कोरोना के 96,982 नए केस दर्ज हुए और 446 मौतें हुईं. इसके पहले 5 अप्रैल को देश में पहली बार एक दिन में 1.03 लाख केस दर्ज हुए थे और 478 मौतें हुई थीं. कोरोना वायरस हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है और दूसरी लहर को थामने के अब तक सारे उपाय नाकाम नजर आ रहे हैं.

Advertisement

अब तक देशभर में कुल 1 करोड़, 26 लाख से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. अगर इसी रफ्तार से नए केस आते रहे तो जल्द ही भारत में कोरोना डेढ़ करोड़ का आंकड़ा पार हो जाएगा. फिलहाल पूरे भारत में 7,88,223 केस एक्टि‍व हैं और अब तक कुल 1,65,547 मौतें हो चुकी हैं.

देश में 44 हजार टीकाकरण केंद्र 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना महामारी का असर बढ़ गया है. लोगों को चेतावनी दी जाती है कि स्थि‍ति को हल्के में नहीं लेना चाहिए. महामारी का असर पहले से ज्यादा खतरनाक है और केस भी पिछली बार से ज्यादा बढ़ रहे हैं. मंत्रालय ने कहा कि सभी के लिए टीकाकरण का फैसला वैज्ञानिक दृष्टि‍कोण के साथ लिया जाना चाहिए, हालांकि, हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास वैक्सीन का प्रोडक्शन करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. देशभर में 44 हजार टीकाकरण केंद्र चलाए जा रहे हैं. देश में टीकाकरण अभि‍यान तेजी से चल रहा है और अब तक वैक्सीन की 8.40 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं.

Advertisement

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने मंगलवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है, ऐसे में अगले तीन-हफ्ते काफी अहम होंगे. दूसरी ओर केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए आदेश पारित किया है कि 45 साल से ऊपर के सभी कर्मचारी टीकाकरण करा लें ताकि कोविड-19 संक्रमण रोका जा सके. देश में 80% केस सिर्फ 11 राज्यों से आ रहे हैं. ये राज्य हैं- छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और गुजरात.

महाराष्ट्र में बिगड़ते जा रहे हालात, 55,469 नए केस
महामारी की मार सबसे ज्यादा महाराष्ट्र पर पड़ी है और ये सिलसिला अब भी जारी है. मंगलवार को राज्य में 24 घंटे में 55,469 नए केस दर्ज हुए और 297 मौतें हुईं. पूरे महाराष्ट्र में मंगलवार तक करीब 25 लाख लोग क्वारटाइन में हैं और राज्य में कुल 4,72,283 केस एक्टि‍व हैं.

राजधानी मुंबई में मंगलवार को 10,030 नए दर्ज हुए और 31 मौतें हुईं. यहां फिलहाल 77,495 केस एक्टि‍व हैं. राज्य के बारामती जिले में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया. इस निर्णय का बारामती के व्यापारियों ने विरोध किया. जिले के व्यापारियों ने सुबह से नियमित रूप से अपनी दुकानें खोली थीं, लेकिन अचानक पुलिस प्रशासन ने इन दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया. अप्रत्याशित निर्णय पर व्यापारी महासंघ के सदस्यों ने नाराजगी जताई और अचानक हुई तालाबंदी का विरोध किया.

Advertisement

दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू
दिल्ली में आज 5100 नए केस आए और 17 मौतें हुईं. राज्य में अब तक कुल 6,85,062 केस दर्ज हो चुके हैं और 11,113 मौतें हो चुकी हैं. फिलहाल यहां 17,332 केस एक्टि‍व हैं.

तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. नाइट कर्फ्यू के दौरान राशन, किराना, फल, सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई-पास के जरिए ही आने-जाने की छूट होगी. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी ई-पास के जरिए ही मूवमेंट की इजाजत होगी. प्राइवेट डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को भी आईडी कार्ड दिखाने पर छूट मिलेगी.

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आने-जाने वाले यात्रियों को वैध टिकट दिखाने पर छूट दी जाएगी. गर्भवती महिलाओं और इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को छूट मिलेगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, दिल्ली मेट्रो, ऑटो, टैक्सी आदि को तय समय के दौरान उन्हीं लोगों को लाने ले जाने की इजाजत होगी जिनको नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट दी गई है. जरूरी सेवाओं में लगे सभी विभागों के लोगों को छूट दी जाएगी. दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि ये पाबंदियां लोगों के आने-जाने को लेकर हैं, न कि जरूरी सेवाओं को लेकर.

Advertisement

दिल्ली में 24 घंटे टीकाकरण शुरू 
स्वास्थ्य, आपदा नियंत्रण, पुलिस, सिविल डिफेंस, फायर सर्विस, जिला प्रशासन, अकाउंट, बिजली, पानी, सफाई, हवाई, रेल और बस से जुड़े लोग, सरकारी अधिकारी, दिल्ली सरकार के अधिकारी और ऑटोनॉमस बॉडीज व कॉरपोरेशन के सभी कर्मचारियों अधिकारियों को छूट रहेगी. अन्य राज्यों से आ रहे जरूरी और गैर जरूरी सामानों के आवागमन पर पाबंदी नहीं रहेगी. इनके लिए किसी तरह का ई-पास जरूरी नहीं होगा.

दिल्ली में मंगलवार से 24 घंटे कोरोना का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. पूरे देश में दिल्ली ऐसा पहला शहर है जहां 24 घंटे टीके लगाए जाएंगे. इस बीच सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 5 अप्रैल को दिल्ली में कुल 87,673 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. दिल्ली में अब तक करीब 12 लाख से ज़्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

उत्तर प्रदेश में 5,928 केस और 30 मौतें
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 5,928 नए केस आए और 30 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही यूपी में कुल एक्टि‍व केसों की संख्या बढ़कर 27,509 हो गई है. राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 1,188 नए केस दर्ज हुए और 7 लोगों की मौत हुई है. लखनऊ में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 7,981 हो गई है. मंगलवार को कानपुर नगर में 24 घंटों में 306, प्रयागराज में 915, वाराणसी में 711, नोएडा में 94 नए केस सामने आए हैं.

Advertisement

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधि‍कारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में धारा-144 का सख्ती से पालन कराया जाए. योगी ने कहा कि बढ़ते संक्रमण और पंचायत चुनाव को देखते हुए धारा-144 को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्वी ने जिला प्रशासन को इस संबंध में पत्र लिखा है. होली के पहले से ही प्रदेश में धारा-144 लागू है. आगामी पंचायत चुनाव प्रचार में भी पांच से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी होगी.

सरकार नाइट कर्फ्यू पर करे विचारः HC
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेकाबू होते कोरोना संक्रमण पर एक महत्वपूर्ण सलाह देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सभी का टीकाकरण कराने और नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार करे. कोर्ट ने कहा कि ये भी सुनिश्चि‍त किया जाना चाहिए कि पंचायत चुनावों में नामांकन और प्रचार के दौरान भीड़भाड़ न हो.

कोर्ट ने कहा कि किसी भी स्थान पर एकत्र भीड़ को तितर-बितर किया जाए. सौ फीसदी लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य हो. कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए और सभी जिलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो. कोर्ट ने देर शाम समारोहों में भीड़ को नियंत्रित करने व रात्रि कर्फ्यू पर विचार करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि सरकार 45 वर्ष से ऊपर की आयु के बजाय सभी लोगों का उनके घर पर ही वैक्सीनशन करने पर विचार करे.

Advertisement

गुजरात में 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू
गुजरात में मंगलवार को 3,280 नए केस दर्ज हुए और 17 मौतें हुईं. अहमदाबाद में रिकॉर्ड 800 केस दर्ज हुए तो सूरत में 615, राजकोट में 321 और वडोदरा में 218 केस आए. फिलहाल राज्य में कुल 17,348 केस एक्टिव हैं.

बिगड़ते हालात को देखते हुए गुजरात के 8 म्युनिसिपल कॉरपोरेश और 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और गांधी नगर जैसे आठ निगमों और 20 शहरों में 30 अप्रैल तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू रहेगा.

राज्य में 30 अप्रैल तक सभी बड़े कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. शादी के कार्यक्रम में भी सिर्फ 100 लोगों को शामिल होने की इजाजत होगी. इस फैसले के बाद लगभग पूरे गुजरात में नाइट कर्फ्यू होगा. अब तक सिर्फ़ अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा और सूरत में ही रात्रि कर्फ़्यू लागू था.

इसके पहले मंगलवार को ही बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य में लॉकडाउन की बात कही थी. मंगलवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि गुजरात में लॉकडाउन की सख्त जरूरत है. राज्य में 3 से 4 दिन तक कर्फ्यू लगाना चाहिए या वीकेंड कर्फ्यू होना जरूरी है. राज्य में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए लॉकडाउन जरूरी हो गया है.

Advertisement

गुजरातः सूरत के सभी अस्पताल भरे
गुजरात के सूरत में 4,000 से जयादा केस एक्ट‍िव हैं, जहां सबसे खराब हालात हैं. इसके बाद अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोर्ट में सबसे ज्यादा केस हैं. गुजरात में कोरोना का नया स्ट्रेन अब बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. सूरत के 13 साल के ध्रुव ने कोरोना का इलाज शुरू होने के महज 5 घंटे में ही दम तोड़ दिया. कोरोना से सबसे छोटी उम्र की मौत के शायद ये पहला मामला सामने आया है.

गुजरात में सूरत शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. राज्य में हालात इतने गंभीर हैं कि शहर के सभी अस्पताल फुल हो चुके हैं. अब अस्पताल गंभीर कोरोना रोगियों को भर्ती करने से इनकार कर रहे हैं. राज्य सरकार ने 3 लाख रेमिडेसिविर इन्जेक्शन के ऑर्डर दिए हैं.

झारखंड में वैक्सीन की कमी

झारखंड सरकार ने वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए 4 से 14 अप्रैल के बीच विशेष अभियान शुरू किया था, लेकिन वैक्सीन की कमी ने अभियान पर ब्रेक लगा दिया है. कोवैक्सीन का पहला डोज अब बंद कर दिया गया है जबकि कोविशेल्ड का भी स्टॉक अगले तीन दिनों में खत्म हो जाएगा. अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने आए कई मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है.

कई अस्पतालों से टीका लेने पहुंचे लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है. प्राइवेट अस्पतालों में भी टीका 5 अप्रैल को ही खत्म हो गया है. एक निजी अस्पताल के संचालक योगेश गंभीर ने बताया कि हर दिन हमारा 100 का लक्ष्य था लेकिन 5 अप्रैल को सिर्फ 60 टीका देकर ही टीकाकरण रोकना पड़ा. स्टॉक खत्म हो गया था.

स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने कहा कि ये चिंता की बात है कि राज्य में 5 अप्रैल तक सिर्फ साढ़े तीन लाख वैक्सीन डोज ही उपलब्ध हैं. तीन दिन के भीतर वैक्सीन की खेप नहीं पहुंची तो झारखंड में टीकाकरण अभियान प्रभावित हो जाएगा. झारखंड में 5 अप्रैल को 1086 मामले सामने आए जिसमें 569 केस सिर्फ रांची में थे. राज्य में कुल एक्टिव केस 5,882 तक पहुंच गए हैं.

कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और अन्य राज्यों का हाल
कर्नाटक में 24 घंटे में 6,150 नए केस आए और 39 मौतें हुईं. अकेले बेंगलुरु अर्बन में 4,266 केस आए. बेंगलुरु में एक दिन में अब तक नए केस की ये संख्या सर्वाधि‍क है. जिन पांच राज्यों में चुनाव हैं उनमें से एक तमिलनाडु में 6 अप्रैल को 3,645 नए केस आए और 15 मौतें हुईं. अब तक राज्य में कुल 9,07,124 केस आए हैं और 12,804 मौतें हो चुकी हैं.

राज्य में कुल 25,598 एक्टि‍व केस हैं. राजधानी चेन्नई में मंगलवार को 1,303 नए केस आए. चुनावी राज्य केरल में भी आज 3,502 नए केस आए और 14 मौतें हुईं. यहां कुल एक्टि‍व केस 29,962 हैं. राज्य में अब तक कुल 11,06,123 केस दर्ज हो चुकी हैं और 4,694 मौतें हुई हैं.

आंध्र प्रदेश में मंगलवार को 24 घंटे में 1,941 नए केस दर्ज हुए और 7 मौतें हुईं. राज्य में कुल एक्टि‍व केसों की संख्या 11,809 हो गई है. अब तक राज्य में कोरोना से कुल 7,251 मौतें हो चुकी हैं.

मध्य प्रदेश में 3,722 नए केस दर्ज
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जोधपुर जिला प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है. जिले प्रशासन ने कहा है कि ''कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है. कुछ राज्यों में स्थिति बहुत भयावह है. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.''

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को 24 घंटे में 561 नए केस दर्ज हुए. उत्तराखंड में 24 घंटे में 791 नए केस आए और 7 मौतें हुईं. अब तक राज्य में कुल 1,03,602 केस दर्ज हुए हैं और फिलहाल 3,607 केस एक्टि‍व हैं. राज्य में कोरोना से कुल 1,736 मौतें हो चुकी हैं. देहरादून में 303, हरिद्वार में 185 और नैनीताल में 107 नए केस दर्ज हुए हैं. बिहार में आज 1080 नए केस आए. राज्य में कुल 4,954 एक्टि‍व केस हैं.

मध्य प्रदेश में 3,722 नए केस दर्ज हुए और 18 मौतें हुईं. राज्य में अब तक कुल 3,13,971 केस दर्ज हो चुके हैं और 4,073 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल राज्य में 24,155 केस एक्टि‍व हैं. वहीं हरियाणा में आज 2099 नए केस आए और 9 मौतें हुईं. राज्य में कुल 14,080 एक्टिव केस हैं. उधर, पड़ोसी राज्य पंजाब में भी 2924 केस दर्ज हुए और 62 मौतें हुईं. पंजाब में अब तक कोरोना से 7,216 मौतें हो चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement