Advertisement

UAE में 12 से 15 साल के बच्चों को लगेगी Pfizer की कोविड वैक्सीन

उम्मीद है कि हेल्थ एंड प्रिवेंशन मंत्रालय की मंजूरी के बाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई में और मजबूती मिलेगी और 12 साल तक के बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकेगा. इससे पहले मंत्रालय की तरफ से देश के सभी नागरिकों को फ्री वैक्सीनेशन देने की बात कही गई थी. 

बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका (फोटो- पीटीआई) बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • 12-15 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका
  • UAE की सरकार ने Pfizer के इस्तेमाल को दी मंजूरी
  • कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मिलेगी मजबूती

UAE में अब 12 से 15 साल के बच्चों पर कोविड 19 वैक्सीन के आपातकाल प्रयोग की मंजूरी मिल गई है. हेल्थ एंड प्रिवेंशन मंत्रालय ने Pfizer-BioNTech की कोविड वैक्सीन को 12 साल की उम्र तक के बच्चों को लगाने की मंजूरी दी है. यह फैसला क्लिनिकल स्टडीज के आधार पर लिया गया है. इस वैक्सीन की आपातकालीन प्रयोग के लिए कठोर नियमों का पालन किया गया है. उम्मीद है कि हेल्थ एंड प्रिवेंशन मंत्रालय की मंजूरी के बाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई में और मजबूती मिलेगी और 12 साल तक के बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकेगा. इससे पहले मंत्रालय की तरफ से देश के सभी नागरिकों को फ्री वैक्सीनेशन देने की बात कही गई थी. 

Advertisement

रविवार सुबह तक कई परिवार के लोग स्वास्थ्य अधिकारियों को फोन कर उनसे मिलने के लिए समय मांग रहे थे जिससे कि वो बच्चों को वैक्सीन लगवाने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके. अदिला अब्दुल्लाह बताते हैं कि उनके दो बच्चे हैं. बेटे की उम्र 18 साल है. उसे टीका लगाया जा चुका है. उम्मीद है कि जल्द ही वह अपनी 14 साल की बेटी को भी टीका लगवा पाएंगे. उन्होंने वैक्सीनेशन को सपोर्ट करते हुए कहा, 'हमलोगल सामूहिक प्रयास से ही कोरोना महामारी को हरा सकते हैं. मेरे या कुछ लोगों के वैक्सीनेशन करवा लेने भर से फर्क नहीं पड़ेगा. हर्ड इम्यूनिटी पाने के लिए जरूरी है कि सभी इस वैक्सीनेशन ड्राइव में हिस्सा ले और UAE के इस कैंपेन को सफल बनाएं.'

निधि अग्रवाल नाम की एक भारतीय प्रवासी कहती हैं कि हमारे परिवार में छह लोग हैं. मैं, मेरे पति, सास-ससुर और दो बच्चे. एक की उम्र 12 साल है और दूसरे की 17 साल. हमने काफी पहले जनवरी महीने में ही वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया था और टीका भी लगवा लिया. पहले से ज्यादा सेफ महसूस कर रही हूं. मेरे सास-ससूर दोनों हार्ट पेशेंट हैं और मैं डायबिटीक हूं. मैं समझती हूं कि वैक्सीनेशन से हमारे शरीर को कोरोना संक्रमण से लड़ने की ताकत मिलेगी. इसलिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि मेरे बेटे-बेटियों को भी जल्द ही वैक्सीन दिलाया जा सके. 

Advertisement

सरकार के इस फैसले से UAE के स्कूलों में भी काफी खुशी है. जाहिर है गुरुवार को हेल्थ एंड प्रिवेंशन मंत्रालय ने 12 से 15 साल के बच्चों पर Pfizer-BioNTech कोविड 19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है. इससे पहले इस वैक्सीन का क्लिनीकल ट्रायल किया गया था जिसमें यह बच्चों पर भी 100 प्रतिशत असरदार साबित हुई है. हाल ही में अमेरिका ने भी 12 से 15 साल के बच्चों पर इस वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. 

अमिटी स्कूल दुबई की प्रिंसपल संगीता चीमा ने इस मंजूरी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि हमें और भी खुशी होगी अगर स्कूलों के अंदर भी हमें सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने की अनुमति मिले. हमलोग इस महामारी के समय में राष्ट्र की भलाई के लिए सभी तरह से मदद के लिए तैयार हैं.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement