Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 60 हजार के करीब नए मामले, पिछले 24 घंटे में 322 की गई जान

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,428 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 23 लोगों की इससे मौत हो गई है. शहर में डबलिंग रेट 35 दिन पर पहुंच गया है. मुंबई में मौजूदा समय में 789 इमारतें सील हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा महाराष्ट्र में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा
पंकज खेळकर
  • मुंबई/नागपुर,
  • 08 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST
  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 322 की गई जान
  • मुंबई में 10428 नए मामले, 23 की मौत
  • नागपुर में कोरोना से 66 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 60 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के 59,907 नए मामले दर्ज किए हैं जबकि 322 लोगों की जान चली गई है. राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.79 फीसदी है.

फिलहाल महाराष्ट्र में 5,01,559 सक्रिय मामले हैं. सूबे में मौजूदा समय में 25,78,530 लोग होम क्वारंटीन में हैं जबकि 21,212 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं.अबतक 2,11,48,736 सैंपल्स की जांच में से 31,73,261 जांच सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

नागपुर में कोरोना से 66 की मौत
पिछले 24 घंटे में नागपुर में कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटे में 5,338 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही नागपुर में बुधवार को 19,191 लोगो ने कोरोना की जांच कराई है. पिछले महीने से नागपुर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 50 से 60 के बीच बना हुआ है. वहीं हर रोज 3,000 से 4,000 के करीब लोग पॉजिटिव पाए जा रहे है. नागपुर में एहतियात के बाद भी  कोरोना के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं.

मुंबई में 10,428 नए मामले

राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,428 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 23 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. शहर में डबलिंग रेट 35 दिन पर पहुंच गया है. मुंबई में मौजूदा समय में 789 इमारतें सील हैं. वहीं,सक्रिय मामलों की संख्या 81,886 हो गई हैं.

Advertisement

देशभर में कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.15 लाख नए केस सामने आए. यह दूसरी बार है जब कोरोना के मामले एक दिन में एक लाख के पार पहुंचे हैं. इससे पहले बीते रविवार को 24 घंटे में संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 12,799,746 हो गए हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 843,779 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 631 लोगों की मौत हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement