Advertisement

सबको फ्री वैक्सीन के ऐलान पर हर्षवर्धन की सफाई- अभी 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स को मुफ्त टीका

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि इनमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं. बाकी प्राथमिकता सूची में शामिल 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन दी जाएगी, इस बारे में फैसला लिया जा रहा है.

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन (फोटो-एएनआई) दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • 3 करोड़ लोगों को मिलेगी कोरोना की मुफ्त वैक्सीन
  • केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन का ऐलान
  • अफवाहों पर न दें ध्यान- डॉ हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि पहले फेज में कोरोना की वैक्सीन पूरे देश में मुफ्त में लगाई जाएगी. शनिवार को केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि क्या लोगों को कोरोना की वैक्सीन के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे या ये मुफ्त होगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं पूरे देश में पहले फेज में कोरोना की वैक्सीन फ्री मिलेगी. इस फेज में 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा.

Advertisement

पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को मुफ्त वैक्सीन

बता दें कि पूरे देश में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि इनमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं. बाकी प्राथमिकता सूची में शामिल 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन दी जाएगी, इस बारे में फैसला लिया जा रहा है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज पूरी प्रक्रिया वास्तविक वैक्सीनेशन ड्राइव जैसी है, सिर्फ लोगों को ओरिजनल वैक्सीन नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन देने के बाद कुछ विपरित प्रभाव लोगों पर पड़ता है तो स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए भी जरूरी तैयारियां कर रहा है.  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कोरोना वैक्सीन की प्राथमिकता सूची

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पहले निजी और सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाएगा. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जाएगा. इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा, फिर नंबर आएगा वैसे लोगों का जिनकी उम्र 50 साल से कम है, लेकिन वे किसी बीमारी के शिकार हैं. 

अफवाह फैलाने वाले सावधान रहें.

कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहीं अफवाहों पर केंद्रीय मंत्री ने कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि लोग ऐसा करने से बाज आएं. उन्होंने कहा कि लोग इन अफवाहों की ओर ध्यान न दें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पोलियो टीकाकरण का अभियान जब चल रहा था तो भी अलग अलग तरह की अफवाह लोगों ने उड़ाई थीं. बावजूद इसके लोगों ने टीका लिया और इसका नतीजा ये हुआ कि भारत आज पोलियो मुक्त है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement