Advertisement

Corona in India: कोविड की डरावनी रफ्तार, नए केस साढ़े तीन लाख के करीब, 703 लोगों ने गंवाई जान

Coronavirus Cases India: कोरोना के केसों में फिर एक बार बड़ा उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं.

कोरोना के नए केस साढ़े तीन लाख के करीब कोरोना के नए केस साढ़े तीन लाख के करीब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 9,692 हो गए हैं
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना से 703 लोगों की मौत हुई

Covid Cases in India: कोरोना के केसों में फिर एक बार बड़ा उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस भी 20 लाख के पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले आए और 2,51,777 रिकवरी हुईं और 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जो कि चिंता में डालने वाला आंकड़ा है.

Advertisement

बता दें कि देश में आज कल से 29,722 ज्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,17,532 मामले आए थे. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 17.94 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.56 फीसदी है.

डरा रहा मौत का आंकड़ा

कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 703 पहुंचना अपने आप में डराने वाला नंबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा कई महीनों बाद हुआ है. आखिरी बार इससे ज्यादा मौतें 28 अक्टूबर 2021 को हुई थीं. तब 807 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई थी. इसके बाद कुछ दिन मौत का नंबर 600 के पार गया था लेकिन 700 पार यह तब से अब पहली बार गया है.

फिलहाल भारत में कोरोना के एक्टिव मरीज 20,18,825 हैं. अबतक कोरोना की वजह से 4,88,396 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो इसके मामले बढ़कर 9,692 हो गए हैं. यह कल के मुकाबले 4.36 फीसदी ज्यादा हैं.

Advertisement

कहां मिले कितने केस

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 46,197 नए कोविड मामले सामने आए. वहां 37 मौतें और 52,025 रिकवरी दर्ज की गई थीं. फिलहाल राज्य में सक्रिय मामले 2,58,569 हैं. 5,708 नए मामले सिर्फ मुंबई में सामने आए थे. वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 28,561 नए कोविड मामले और 39 मौतें दर्ज की गईं. वहीं राजधानी दिल्ली में कल 12306 कोरोना केस मिले थे और 46 लोगों ने जान गंवाई थी.

कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अबतक देश में 160.43 करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,35,912 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,15,38,938 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement