Advertisement

Covid cases in India: कोरोना की सुपर स्पीड, 24 घंटे में 58,097 मरीज, ओमिक्रॉन केस 2000 पार

covid cases in india: भारत में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. आज यानी बुधवार को 58,097 नए कोरोना केस सामने आए हैं. मंगलवार को आए केसों के मुकाबले यह 55.4 फीसदी ज्यादा है.

कोरोना के केस रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहे हैं (फोटो - पीटीआई) कोरोना के केस रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहे हैं (फोटो - पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • 24 घंटे में कोरोना के 58,097 मरीज
  • ओमिक्रॉन केस भी 2000 पार

भारत में कोरोना के मामलों (Covid cases in India) में बड़ा उछाल देखने को मिला है. आज यानी बुधवार को 58,097 नए कोरोना केस सामने आए हैं. मंगलवार को आए केसों के मुकाबले यह 55.4 फीसदी ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 534 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी तेजी देखने को मिली है. फिलहाल देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले आए, 15,389 रिकवरी हुईं और 534 लोगों की कोरोना से मौत हुई. फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,14,004 हो गई है. फिलहाल देश में कोरोना का संक्रमण दर 4.18 फीसदी है.

ओमिक्रॉन के मामले 2 हजार पार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले हैं. ओमिक्रोन के 2,135 मरीजों में से 828 मरीज रिकवर हो गए हैं.

ओमिक्रॉन के मामले 2 हजार पार

इन राज्यों के हालात चिंताजनक

जिन राज्यों में कोरोना के केसों में उछाल देखने को मिला है उसमें महाराष्ट्र (18,466 नए केस), पश्चिम बंगाल (9073), दिल्ली (5481), केरल (3640) और तमिल नाडु (2731) का नाम शामिल है. कुल नए केस यानी 58,097 में से 67.8 फीसदी इन पांच राज्यों में से हैं. सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी ही 31.78 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में जो 534 मौतें हुई हैं, उसमें से सबसे ज्यादा केरल (453) का नंबर सबसे अधिक है.

Advertisement

कुल मामले: 35,018,358

सक्रिय मामले: 2,14,004

कुल रिकवरी: 3,43,21,803

कुल मौतें: 4,82,551

कुल वैक्सीनेशन: 1,47,72,08,846

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement